3 फरार गिरफ्तारी वारण्टियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में चल रहे फरार वारण्टियों की गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके अनुपालन में रात्रि कोंबिंग गस्त के दौरान 03 फरार गिरफ्तारी वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें रविन्द्र कुमार शिल्पी जेएमएफसी कोतमा के प्र0क्र0 607/24 अपराध क्रं0 397/22 वारण्टी कमलेश सिंह गोंड़ पिता स्व. शम्भू सिंह गोंड उम्र 38 वर्ष निवासी बाबूलाईन राजनगर, प्र0क्र0 1247/15 अप0 क्र0 528/15 वारण्टी सुखदेव पिता छोटे लाल चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी आमाडांड तथा रश्मि बागरी न्यायालय कोतमा का प्र0 क्र0 290/23 अपराध क्र0 162/23 के वारण्टी राजलाल पनिका पिता फिरतू पनिका उम्र 32 वर्ष निवासी सीएचपी रोड़ राजनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा में पेश किया गया।