पांच माह पूर्व चोरी का हुआ खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर बरामद
अनूपपुर
जिले के थाना राजेंद्रग्राम पुलिस द्वारा पाँच माह पूर्व हुई चोरी के प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात को बरामद किया है।
मनीराम सिंह पिता शोभलाल सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जुहिली थाना राजेन्द्रग्राम का दिनांक 03 जुलाई 2024 को रिपोर्ट लेख कराया कि 02 जुलाई 2024 को घर के सभी लोग बाहर गये थे तभी शाम करीब 03.00 बजे से शाम करीब 05.30 बजे के बीच अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोडकर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात दो नग चांदी का करधन, चार नग चांदी का पैजेब, तीन पत्ती वाला सोने का मंगलसूत्र चोरी कर ले गये थे। रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम मे अपराध क्र0 186/24 धारा 331(3), 305(A) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी। दो संदेही विमलेश पिता महिपाल नायक उम्र 19 साल एवं शुभम सिह पिता अनूप सिह टेकाम उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लखनपुर थाना कोतवाली अनूपपुर को पकडकर पूछताछ किया गया जो ग्राम जुहली मे चोरी करने की घटना स्वीकार कर चोरी का समान राजेश सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 48 वर्ष नि. पुरानी बस्ती अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर को बेचना स्वीकार किये। संदेहियो के बताए अनुसार राजेश सोनी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई जिसके द्वारा चोरी गये समान दो नग चांदी का करधन, चार नग चांदी का पैजेब, तीन पत्ती वाला सोने का मंगलसूत्र कुल कीमती 1 लाख 50 हजार रू का समान खरीदना स्वीकार किया गया। उक्त घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की अपाचे बाइक एक मोबाईल बरामद कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिन्हे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है ।
थाना राजेंद्रग्राम में गिरफ्तार उक्त आरोपियों के द्वारा अन्य चोरी की घटनाएँ करित करना भी स्वीकार किया गया है जिनमें थाना करनपठार के अपराध क्रमांक 139/24 धारा 331(1), 305A बीएनएस में ग्राम खाल्हेदूधी के दिनांक 26.7.2024 को दिन में फरियादी दुर्गेश लाल नंदा के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी करने व थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 378/24 धारा 331(2), 305 ए बीएनएस में दिनांक 12/8/24 को पुरानी बस्ती अनूपपुर में सूने मकान में रात में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करना शामिल है।