हत्या व रंगदारी के मामले में फरार 3 हजार का इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*आरोपी से डस्टर गाड़ी किया जप्त, अन्य जिलों में कई मामले है पंजीबद्ध*
अनूपपुर
जिले के कोतमा पुलिस द्वारा एक साल से फरार हत्या एवं रंगदारी के दो मामलों में फरार 3 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार किया गया है। 23 नवंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा से तहरीर प्राप्त हुई थी कि घायल विष्णु लोनी पिता रंगेलाल लोनी उम्र 19 साल निवासी सिलपुर को बेहोशी हालत में कोतमा अस्पताल इलाज हेतु लाया गया है, जिसे तत्काल अनूपपुर रेफर किया गया, उक्त तहरीर की जांच दौरान घायल विष्णु लोनी की मां सरोजिनी लोनी पति रंगेलाल लोनी से पूछताछ कर कथन से जानकारी मिली कि 22 नवंबर 2023 की 9:00 बजे रात्रि में नंदकुमार लोनी ,बादल लोनी एवं बसंत लोनी के द्वारा एक्सीडेंट की बात पर से विष्णु लोनी को लाठी से मारपीट कर चोट पहुंचाये हैं जिस पर अपराध क्रमांक 491/23 धारा 294, 323 ,506 ,34 आईपीसी का अपराध प्राथमिक रूप से दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आहत विष्णु लोनी की इलाज के दौरान बिलासपुर अस्पताल में मृत्यु होने पर मामले में धारा 302 आईपीसी बढ़ाई गई मामले की विवेचना दौरान नंदकुमार लोनी निवासी सिलपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है। उस मामले में फरार चल रहे आरोपी बसंत लोनी और बादल लोनी की लगातार पता तलाश की जा रही थी।
थाना कोतमा में फरियादी सुशील पिता परमलाल बर्मन निवासी पड़रिया थाना बरही जिला कटनी द्वारा रिपोर्ट किया कि शुक्ला ढाबा के पास हाईवे रोड में ट्रक हाईवा को रात्रि में खड़ा कर सो रहा था तभी डीजल चोरी करने के लिए आरोपीगण अपने साथियों के साथ आए और रंगदारी दिखाते हुए डीजल दो या रुपए दो कहकर मांगने लगे मना करने पर रंगदारी करते हुए मारपीट करने की रिपोर्ट पर आरोपी गाणो के खिलाफ रंगदारी करने पैसा मांगने मारपीट करने का अपराध क्रमांक 58/24 धारा 327,294 323,506,34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त मामले में भी चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हैं आरोपी बसंत लोनी घटना दिनांक से ही अपनी डस्टर गाड़ी के साथ फरार था जिसे गिरफ्तार कर हत्या के मामले में इसके पास से आलाजरब एवं रंगदारी कर पैसा मांग कर मारपीट करने के मामले में एक डस्टर गाड़ी नीले रंग की जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है , आरोपी बसंत लोनी के खिलाफ पेंड्रा, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, अंबिकापुर में भी डीजल ,पेट्रोल चोरी के कई मामले पंजीबद्ध हैं।