चोरी के 3 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अनूपपुर
जिले के थाना जैतहरी के अपराध क्र 438/24 धारा 331(4),305 (ए) बीएनएस मे आवेदक पारस केवट पिता चंन्द्रिका प्रसाद केवट उम्र 45 वर्ष निवासी जरियारी के द्वारा घरेलू सामान 06 बोरी धान, एक नग पंखा मशीन आदि कीमती करीब 30,000/-रू चोरी प्रकरण के आरोपी नेमचंद केवट पिता सोनसाय केवट उम्र 49 वर्ष एंव रामकुमार पिता कामता प्रसाद केवट उम्र 29 वर्ष दोनो निवासी ग्राम जरियारी के कब्जे से चोरी गया माल को जप्त कर उपरोक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
दूसरे मामले में जैतहरी के फरियादी माखन लाल राठौर पिता भद्द सिंह राठौर उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम दर्रीटोला धनगवा का दिनांक 11 जुलाई 2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था, कि उसकी मोटरसोईकल सीजी 10 एके 1397 को आरोपी शुभम राठौर निवासी भदौरा थाना पेंड्रा (छ.ग.) का एंव उसका साथी सागर राठौर निवासी नयाटोला क्योटार थाना जैतहरी मिलकर इसकी मोटरसाईकल दिनांक 10 जुलाई 2024 चुराकर फरार हो गये है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना जैतहरी मे दिनांक 11 जुलाई 2024 को अपराध क्र 303/24 धारा 303(2).3 (5) बीएनएस की कायमी की जाकर आरोपीगणो की पता तलाश किया गया, जो एक आरोपी शुभम राठौर को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल में दाखिल किया गया था एक आरोपी सागर राठौर फरार था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहा से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
तीसरे मामले में जैतहरी में भारती शरण राठौर पिता दयाराम राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी क्योटार का थाना जैतहरी मे दिनांक 16 जुलाई 2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था कि इसकी मोटरसोईकल एक मोटरसाईकल होन्डा सीवी शाईन काले रंग की क्र सीजी 16 सीडी 0885 को 29 जून 2024 को अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी कर लिया गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जैतहरी मे अप.क्र 307/24 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना किया गया जो दिनांक 16 जुलाई 2024 को आरोपी शुभम राठौर निवासी भदौरा थाना पेंड्रा (छ.ग.) के मिलने पर व मोटरसाईकल की चोरी सागर राठौर के साथ मिलकर बताया जाने पर शुभम राठौर से वाहन की जप्ती कर दिनांक 16 जुलाई 2024 को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा जा चूका है एंव उसका साथी सागर राठौर निवासी नयाटोला क्योटार थाना जैतहरी का फरार था, जिसेको गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहा से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।