भूत भगाने व शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर कई कारोबारियों से ठगे 2 करोड़ रुपए

भूत भगाने व शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर कई कारोबारियों से ठगे 2 करोड़ रुपए

 ​​​​​​*सेवादार चमत्कार दिखाकर कैश-गहने ऐंठे​​​​​, राज खुला तो बोला आत्महत्या कर लो*


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एमपी के अनूपपुर के एक शख्स ने भूत भगाने और शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर कई कारोबारियों से 2 करोड़ रुपए ठग लिए। अब वह पीड़ितों से आत्महत्या करने को कह रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी खुद को गुरुद्वारे का मुख्य सेवादार बताता था। मशहूर निर्मल बाबा की तरह सत्संग आयोजित करने और चमत्कार दिखाने का झांसा देता था। आशीर्वाद और सौभाग्य लाने का दावा करता था। महिलाओं से जेवर भी ऐंठ लेता था। ठगी के शिकार लोगों ने आरोपी सेवादार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

*क्या है पूरा मामला?*

मध्यप्रदेश अनूपपुर के निवासी दीपक केलवानी ने बिलासपुर के कस्तूरबा नगर और चकरभाठा में मेडिटेशन क्लास शुरू की थी। इस दौरान जब लोग उससे जुड़ने लगे तो उसने खुद को अमृत वेला परिवार का सदस्य बताया। फिर उसने खुद को मुख्य सेवादार बताकर रिंकू वीरजी के वीडियो दिखाए। इस दौरान उसने सत्संग भी करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे सत्संग में लोगों की संख्या बढ़ने लगी, फिर उसने चमत्कार दिखाना शुरू कर दिया। लोग उसकी बातों पर यकीन करने लगे। कुछ लोग उसके अंध अनुयायी बन गए और उसकी मांग के मुताबिक पैसे देने लगे।

*वसूले लाखों रुपए*

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कुछ महिलाएं अपने घरों से चोरी-छिपे जेवर और नकदी देने लगीं, उसने भक्तों से बिजली का बिल और रामा वैली में किराए के मकान का किराया लेना शुरू कर दिया, जहां दीपक रहता था। अपने अनुयायियों से लाखों की वसूली करने लगा।

*आरोपी को दिए डेढ़ करोड़ रुपए*

सिंधी कॉलोनी निवासी विशाल हिरवानी ने बताया कि दीपक केलवानी ने पहले अपने दो भतीजों को सत्संग से जोड़ा, फिर दोनों को ट्रेडिंग की पढ़ाई करने के लिए अहमदाबाद भेज दिया। कुछ समय बाद उसने उन्हें वापस बुलाया और उनसे पैसे मांगने लगा। बच्चों ने रिश्तेदारों से पैसे लेकर डेढ़ करोड़ रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपी दीपक केलवानी ने व्यापारी के भतीजों से कहा कि शेयर मार्केट में सारा पैसा डूब गया है। इसके बाद व्यापारी के भतीजों ने तुरंत घरवालों को पूरी कहानी बताई। कैसे दीपक केलवानी ने उनके साथ ठगी की।

*चमत्कार दिखाकर 40 लाख ठगे*

बिल्हा के बिन्नी चांगलानी ने बताया कि दीपक केलवानी ने चमत्कार दिखाकर उन्हें अपने वश में कर लिया। समृद्धि की बात कहकर पीला द्रव्य दिखाकर आत्मा मुक्ति के लिए 13 लाख रुपए ले लिए। एक हजार कंपनियों का मालिक बनने की बात कहकर 7 लाख 13 हजार रुपए ले लिए। इसके साथ ही तालाब में मछली छोड़ने के नाम पर 4 लाख 13 हजार रुपए ले लिए। इस तरह अलग-अलग रकम मिलाकर 35 लाख रुपए ठग लिए। अब बिन्नी चांगलानी 45 लाख के कर्ज में हैं।

*आर्थिक तंगी बताकर मांगे रुपए*

आरोपी दीपक ने सिंधी कॉलोनी के वलेचा परिवार की महिला को बहन बनाया। उसके घर भी आना-जाना शुरू कर दिया। इसके बाद आर्थिक तंगी बताकर पैसे मांगे। पैसे न होने की बात कहकर कुछ जेवर भी ले लिए। महिला से मैसेज डिलीट करने को कहा, लेकिन डिलीट करने से पहले ही उसके पति ने मैसेज देख लिया। तब मामले का खुलासा हुआ। इस तरह अन्य महिलाओं ने भी उसे पैसे व जेवर दिए हैं, लेकिन अब वे सामने नहीं आ रही हैं। इस बीच दीपक पिछले 15 दिनों से सामाजिक बैठक की बात कहकर सबको बेवकूफ बना रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget