कुएं में गिरे 2 सांभर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला

कुएं में गिरे 2 सांभर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला


उमरिया

जिले के बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के पनपथा बफर क्षेत्र अंतर्गत सुखदास गांव में दो नर साम्भर देर रात कुंएं में गिर गए थे।  जिसकी खबर सुबह ग्रामीणों को लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने जिम्मेदार पार्क अधिकारियों को जानकारी दी। कुछ देर में ही पार्क टीम पनपथा बफर क्षेत्र पहुंच गई। बताया जाता है कि घटना स्थल कुंआ ज्यादा गहरा नही था, जिस वजह से कुंएं में गिरने के बाद से ही दोनों नर साम्भर बाहर निकलने काफी प्रयास करते रहे, पर दुर्भाग्य से नही निकल पा रहे थे, इस मशक्कत में दोनों साम्भर काफी थक भी गए थे, पार्क टीम मौके का मुआयना कर घटना स्थल पर जेसीबी मंगाई और कुंएं का ऊपरी सिरा गिरा दिया, जिसके बाद सहजता से दोनों साम्भर बाहर निकले और जंगल की ओर दौड़ लगाकर चले गए। इस तरह दोनो सांभर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, बीटीआर क्षेत्र से जुड़े रहवासी गांव में ओपन कुंएं को लोहे के जाली आदि से ढकने की ज़रूरत है,ऐसी घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है,कई बार वन्य प्राणियों को बचा लिया गया है, कई बार ऐसी घटनाओं से वन्य प्राणियों की मौत भी हो चुकी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget