2.5 लाख का 24 किलो गांजा घर से पकड़ा गया तस्कर, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2.5 लाख का 24 किलो गांजा घर से पकड़ा गया तस्कर, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल 

जिले की ब्यौहारी थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से साढ़े 24 किलो ग्राम गांजा जप्त किया है । जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गयी है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पक्षराज ट्रेवल्स की बस जो शहडोल से ब्यौहारी आ रही है, उसमे एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ बिक्री करने हेतु लेकर आ रहा है ।वह गोदावल तिराहा के पास उतरने वाला है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर नाकाबंदी हेतु कस्बा ब्यौहारी रवाना किया गया ।लेकिन गोदावल तिराहा पहुचने पर मुखबिर के बताये अनुसार कोई भी व्यक्ति पक्षीराज बस से नहीं उतरा ।

इसी बीच थोडी देर बाद पुनः मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जो व्यक्ति पक्षीराज बस से अवैध मादक पदार्थ लेकर आने वाला था, उसका नाम अनीश उर्फ अम्ब्रीश पटेल पिता स्व. रामकलेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी आखेटपुर है जो किसी अन्य साधन से आकर अपने घर आखेटपुर मय अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पहुंच चुका है एवं मादक पदार्थ अपने घर मे बिक्री के लिए रखा हुआ है।

सूचना पर तत्काल रवाना होकर मुखबिर की सूचना अनुसार अनीश उर्फ अम्ब्रीश पटेल पिता स्व. रामकलेश पटेल निवासी आखेटपुर के घर पहुंच कर संदेही की सहमति से उसके मकान की तलाशी ली गई तो घर के अन्दर की बायें तरफ की परछी मे दीवाल के किनारे रखी खटिया के पीछे खाकी रंग के खुले हुए कार्टून मे 5 पैकेट खाकी रंग के टेप से टेपिंग किये हुए पैकेट मिले । जिसमे मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। जिसकी पहचान बाद तौल करने पर 24 किलो 7 सौ ग्राम निकला । जिसकी कुल कीमती ढाई लाख आंकी गयी है । जिसे जप्त कर आरोपी अनीश उर्फ अम्ब्रीश पटेल पिता स्व. रामकलेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम आखेटपुर के धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget