रेत के अवैध परिवहन करते पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त
शहड़ोल
जिले के थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उकसा तिराहा, की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर प्र.आर. केदार सिंह ब्यौहारी पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर से ट्रेक्टर मय रेत लोड का चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश करने पर आस-पास कहीं पर भी नहीं मिला, जिसकी तलाश जारी है।
इसी क्रम में थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भठिया, कोलुहा तिराहा, की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर सउनि. इन्द्रजीत सिंह मरावी जैतपुर पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर से ट्रेक्टर मय रेत लोड का चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश करने पर आस-पास कहीं पर भी नहीं मिला, तलाश जारी है।
दोनों मामले में मौके पर वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया, परिवहन के संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज न होना पाया गया। जिससे जैतपुर व ब्यौहारी पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।