समाचार 01 फ़ोटो 01

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को 20 वर्ष की सजा, 24 हजार जुर्माना

अनूपपुर

अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम पवन शंखवार की न्यायालय के थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 363,366, 376(2) एन, 376डी भादवि एवं 3/4 5/6 पॉक्सों एक्ट के दो आरोपी 28 वर्षीय सरजू कोल पुत्र भैयालाल कोल निवासी डोंगरीटोला थाना गौरेला जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही छ.ग. एवं 40 वर्षीय जीवन कोल पुत्र कोसई कोल निवासी ग्राम बेलगवां थाना अमरकंटक को तीन अलग-अलग धाराओं में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 24 हजार रुपयें के जुर्माने की सजा सुनाई हैं।

11 सितंबर 2020 को पीडिता के पिता ने थाना अमरकंटक में मौखिक रिपोर्ट में बताया कि 09 सितंबर 2020 को बेटी को घर में छोड़कर खेत गया था। दोपहर जब पत्नीम घर आकर देखी तो बेटी घर नही थी। जब शाम तक घर आया तो बेटी का पता करने आस-पास व रिश्तेमदारों में किया। कितुं कोई पता नही चला और शंका हैं हुई कि अवयस्क् पुत्री को कोई अज्ञात व्य क्ति बहला- फुसलाकर ले गया हैं। रिपोर्ट पर से अज्ञात के विरूद्ध अपराध अंतर्गत धारा 363 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर लिया गया। एक माह पश्चात 7 अक्टूबर 2020 को नबालिक पीडिता को ग्राम सुलखारी में सरजू कोल के कब्जे से दस्तयाब किया गया। तब पीडिता ने अपने कथन में बताया कि वर्ष 2017 में ग्राम डोंगरीटोला का सरजू कोल उसके गांव नुनघटी आया तब से सरजू से उसकी जान पहचान हो गई। सरजू उससे शादी करने के लिए बोलने लगा। 09 सितंबर 2020 को जीवन एवं सरजू कोल आए और जबरजस्तीी बाईक में बैठा व पीछे सरजू कोल को बैठा, उसके बाद दोनों उसे ग्राम सुलखारी ले गए जहां पर दोनों ने कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की संपूर्ण विवेचना पश्चाहत् अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी सरजू कोल एवं जीवन कोल को धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास 2000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 366-क भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास 2000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 5/6 पॉक्सों एक्ट में 20 वर्ष का सश्रम कारावास के साथ 20000 रूपये अर्थदण्ड कुल 20 वर्ष सश्रम कारावास के साथ 24 हजार रुपयें की सजा सुनाई।

समाचार 02 फ़ोटो 02

ट्रक ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, तीन लोग घायल

अनूपपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र अनूपपुर के परसवार में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रिंस कुशवाहा, आर्यन चतुर्वेदी और मुस्कान वंशकार शामिल हैं।तीनों युवक-युवती बाइक पर सवार होकर अनूपपुर की ओर जा रहे थे, तभी परसवार इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

बाइक चोर 4 इंजीनियरिंग छात्र भोपाल में गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक जप्त

*कालेज में पढ़ने वाले छात्र महगें शौक के कारण करते थे अपराध*

अनूपपुर

भोपाल पुलिस ने वाहन चोरी में शामिल चार इंजीनियरिंग छात्रो को गिरफ्तार किया था इनके पास से 15 लाख ये ज्यादा कीमत की 9 बाइक बरामद करने का दावा किया है। आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल के बीच बताई जाती है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व भोपाल के आनन्द नगर क्षेत्र से एक महंगी बाइक चोरी हो गई थी इस बाइक में जीपीएस लगा हुआ था पुलिस ने जीपीएस ट्रैक कर पीछा किया। इन्हें इनके अन्य साथियों के साथ पकड लिया गया। आरोपियों ने अपने महगें शौक के कारण बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। चारो आरोपियों में से दो आरोपी अनूपपुर जिले के कोतमा थाना के है जिनके नाम प्रवीण शुक्ला पिता राजेश शुक्ला निवासी देवगवां थाना कोतमा अनूपपुर, संस्कार मिश्रा पिता चंद्रषेखर मिश्रा धनौली थाना कोतमा अनूपपुर और एक आरोपी शहडोल जिले के थाना ब्यौहारी ग्राम बड़ा बघेलान जिसकी पहचान अभिषेक सिंह बघेल पिता यादवेन्द्र सिंह बघेल के रूप में हुई है। भोपाल नगर में हाल के दिनो में वाहन चोरी की वारदातो में अचानक इजाफा हो गया था इसके बाद पुलिस आयुक्त भोपाल (शहर रेन्ज) भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा विगत दिवस वाहन चोरो की तलाश पतारसी हेतु निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश सिंह गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त डाँ संजय अग्रवाल जोन-2, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे, सहायक पुलिस आयुक्त दीपक नायक गोविन्दपुरा के निर्देशन में वाहन चोरो की तलाश हेतु थाना पिपलानी मे निरीक्षक अनुराग लाल, उनि संतोष रघुवंशी व उनकी टीम गठित की गई।

*वाहन चोरियो का हुआ खुलासा*

14 दिसम्बर 2024 को थाना पिपलानी के अपराध क्रमांक 922/2024 धारा 303(2) बीएनएस  मे संदेहियो को तलाशते हुए संदेहियो को पकडा, घटना के सबंध मे पूछताछ की गई, उनसे उनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम प्रवीण शुक्ला नाम प्रवीण शुक्ला पिता राजेश शुक्ला उम्र 20 साल निवासी देहगांव जिला अनुपपुर हाल पता चिरंजीवी अस्पताल के पीछे पीली बिल्डिंग सेकेण्ड फ्लोर विदिशा अथर्व पिता राजेश त्यागी उम्र 19 साल निवासी 04 दर्पण ग्वालियर हाल पता चिरंजीवी अस्पताल के पीछे पीली बिल्डिंग सेकेण्ड फ्लोर विदिशा संस्कार मिश्रा पिता चन्द्रशेखर मिश्रा उम्र 19 साल निवासी धनोली थाना कोतमा जिला अनूपपुर अभिषेक सिंह बघेल पिता यादवेन्द्र सिंह बघेल उम्र 19 साल नि ग्राम बरा बघेलान थाना व्यौहारी शहडोल हाल डी 12 छत्रसाल फेस 1 पिपलानी भोपाल ने पूछताछ मे भोपाल व जिला विदिशा से जुलाई माह से दिसम्बर माह तक हुई वाहन चोरियो का सिलसिलेवार खुलासा किया। इसके आधार पर चोरी की गई गाडिया जप्त की जा चुकी है, तथा आरोपियो ने पूछताछ मे दो गाडिया जिला शहडोल तथा दो गाडिया जिला अनुपपुर मे अपने घर मे छुपाना बताया है। जिनकी जप्ती की कार्यवाही जारी है। तथा अन्य चोरी हुए वाहनो की खुलासा होने की संभावना है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बाबासाहेब के प्रति गृहमंत्री का अपमानजनक टिप्पणी पर एनएसयूआई ने जताया विरोध

अनूपपुर

एनएसयूआई प्रदेश सचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आज तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में संविधान विरोधी विचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।एनएसयूआई प्रदेश सचिव सचिन पटेल ने बताया कि बहुत ही शर्म की बात है हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह जी बाबासाहेब और उनके संविधान को फैशन बता रहे हैं ऐसी बातें कर रहे हैं उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए बाबासाहेब संविधान निर्माता है देश को दिशा देने वाले महान पुरुष है उनका अपमान संविधान का अपमान है और देश की जनता इस अपमान को सहन नहीं करेगी बाबा साहेब का नाम लेना फैशन नहीं पैशन है। इस तरह की बयान बाजी राष्ट्र हित में नहीं है जिसे लेकर हम एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा इसकी घोर निंदा और विरोध प्रदर्शन करते हैं। मुख्य रूप से उपस्थित रहे कॉलेज अध्यक्ष राहुल वर्मा,  ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पटेल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सागर सिंह, कॉलेज सचिव अजय चौधरी, हीरामणि परस्ते,विवेक यादव, कॉलेज उपाध्यक्ष अंजली सिंह, कॉलेज अध्यक्ष सीमा सिंह, रजनी सिंह,ओमवती सिंह,नेहा राठौर, मनीषा द्विवेदी, रीना देवी राठौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

समाचार 05 फोटो 05

विन्ध में पहला सर्व सेवा संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन, देश भर के गांधीजन लेंगे हिस्सा

*महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी कार्यक्रम का करेंगे उद्धघाटन*

अनूपपुर

सर्वोदय विचार की सर्वोच्च संस्था सर्व सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति और अधिवेशन सर लगन पैलेस, अनूपपुर में 21 22 23 दिसंबर को संपन्न होगा । जिसमें देश भर से 400 गांधीजन शामिल  होंगे व महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी उद्घाटन करेंगे।

तदाशय की जानकारी सर्व सेवा संघ के युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण, मध्य प्रदेश गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रांतीय संयोजक शिवकांत त्रिपाठी, लोक समिति के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह और सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष चिन्मय मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मानव ने दी । आपने बताया कि विंध्य में सर्व सेवा संघ का यह पहला राष्ट्रीय आयोजन है जिसमें देश भर के लगभग सभी ख्यात गांधीजन हिस्सा लेंगे । जिसमें सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल सहित सभी पदाधिकारी, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष रामचंद्र राही, गांधी नेशनल म्यूजियम के डायरेक्टर डॉ ए. अन्नामलाई, गांधी भवन न्यास के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव दयाराम नामदेव, लोकसमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजासतीश, सर्व सेवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगन बरंठ सम्यक अभियानक प्रवर्तक वरिष्ठ लेखक विचारक भास्कर राव रोकड़े, पूर्व संसद और गांधी विचार की वाहक मीनाक्षी नटराजन, पूर्व आईएएस और लेखक राजीव शर्मा, पूर्व हाई कोर्ट जस्टिस मनोरंजन मोहंती, आंदोलन समिति के राष्ट्रीय संयोजक डॉ विश्वजीत रॉय, मध्यप्रदेश गांधी स्मारक निधि की सचिव दमयंती पाणी, राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत नागोसे, मनोज ठाकरे आदि के नाम उल्लेखनीय हैं । 

ज्ञात हो कि अहिंसक समाज के निर्माण व विकास की दिशा में सर्व सेवा संघ ने तब से अब तक कई महान कार्य किए हैं । आचार्य विनोबा भावे के प्रेरक नेतृत्व में भूदान, ग्रामदान और ग्रामस्वराज्य का अभूतपूर्व ऐतिहासिक कार्य हुआ, जिसके तहत 48 लाख एकड़ जमीन दान में प्राप्त कर भूमिहीन दलितों और आदिवासियों को वितरित की गई। सर्वोदय आंदोलन के नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में अशांत  कश्मीर, मिजोरम और नागालैंड में शांति स्थापना के प्रयासों के साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से इन चुनौतियों के समाधान का रास्ता ढूंढने की जमीनी कोशिश की गई । बांग्लादेश संकट के समाधान और भारत में लोकतंत्र पर उत्पन्न खतरे के विरुद्ध भी सर्व सेवा संघ ने जे. पी. के नेतृत्व में असाधारण कार्य किया ।  सभी गांधी प्रेमी जनों से अपील है कि इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय व सहयोग प्रदान करें।

समाचार 06 फ़ोटो 06

शिवानी पैरामेडिकल कालेज आयोजित रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्तदान 

*रक्तदान करें और दुनिया को धड़कते रखे- डा राजेष मिश्रा*

शहड़ोल

जिला मुख्यालय शहड़ोल में शिवानी पैरामेडिकल कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में 55 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया। रक्तदान कर हम जहा एक ओर किसी की जान बचाते है वही दूसरी ओर हमे आत्मिक संतुष्टि मिलती है। रक्तदान का महत्व हमें तब समझ आता है जब हमारे बीच का कोई मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है। उक्त आशय के उद्गार शहडोल जिले के सी.एममचओ डा.राजेश मिश्रा ने संस्था शिवानी पैरामेडिकल कालेज मे आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर व्यक्त किए।

कार्यक्रम मे उपस्थिति ब्लड बैंक प्रभारी डा. सुधा नामदेव ने छात्र/छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि खून के रिश्तों को दुनिया का सबसे अटूट बंधन माना जाता है और अपनी रगो में बहते खून की कुछ बूंदो को दान करके आप एैसे अनजाने लोगो से भी खून का रिश्ता जोड़ सकते है जो अपनी जिंदगी में जीवन के संघर्ष के समय आपके द्वारा मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्र भर आपके ऋणी रहेगें एवं उनके दिल से निकली दुआ आपके जीवन में नए प्रकाश का संचार करेगी। परन्तु आज भी हमारे समाज में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां है जब कि सामान्य रूप से कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच की हो वह रक्तदान कर सकता है। डाॅ. सुधा नामदेव ने संस्था में अध्ययनत् छात्र/छात्राओ से अपील की कि वे रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक करने का भी कार्य करे। संस्था में आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था के निदेशक डाॅ.डी.के.द्विवेदी ने स्वयं रक्तदान कर छात्र/छात्राओ का उत्साह वर्धन किया। शिविर में संस्था के प्राचार्य डाॅ. रूद्र द्विवेदी, एवं समस्त स्टाफ शरद नामदेव, ओमनारायण राठौर, आदित्य श्रीवास्तव, कौशलेश सूर्यवंशी, डा. अनिल वर्मन, राजेश सिंह, संजय गुप्ता, निलिमा तिवारी, रजनीश त्रिपाठी, अनिरूद्व सिंह, दिव्यांश मिश्रा पारस सोंधिया मंगला श्रीवास, प्रीती विष्वकर्मा, सुनील प्रजापति, रामेष्वर प्रजापति, यासमीन बी, उजमा कुरैशी, रमा सिंह, पूजा कुशवाहा, दीपांजली पटेल, एवं समस्त छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रहीे। 

इस अवसर पर संस्था शिवानी पैरामेडिकल शहडोल में आयोजित रक्तदान शिविर में एच.डी.एफ.सी बैंक शहडोल द्वारा अपनी सहभागिता की गई एवं छात्र/छात्राओं को फल जूस एवं समस्त रक्तदाता छात्र/छात्राओं को एक-एक लंच बाक्स टिफिन एवं प्रमाण पत्र उपहार के तौर पर दिया गया।

समाचार 07 फ़ोटो 07

पीआरटी महाविद्यालय में दो दिवसीय गणित दिवस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

अनूपपुर

नगर में संचालित पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर में  मध्यप्रदेश संचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद (MPCST) भोपाल के आदेशानुसार विश्वप्रसिद्ध श्रीनिवास रामानुजन का जन्म दिवस पर दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीनिवास तिवारी व्याख्याता  शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ सूरज परवानी, मृगेन्द्र द्विवेदी कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी रहे ।

मुख्य अतिथि श्रीनिवास तिवारी ने बताया कि भारतीय मूल के महान गणितज्ञों में रामानुजन का महत्वपूर्ण स्थान है इनका जन्म 22 दिसंबर 1887 को ईरोड गांव में हुआ था संख्या सिद्धांत के क्षेत्र में इनका महत्वपूर्ण स्थान है गणित के क्षेत्र में अद्भुत अविष्कार करके देश को ही नहीं अपितु विश्व को अतुलनीय गौरव प्रदान किया है ये बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे अपने जीवन में इन्होंने 3884 प्रमेयों का संकलन किया। श्री द्विवेदी अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे दैनिक जीवन पर गणित के गहन प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर प्रतिवर्ष डॉक्टर रामानुजम की जयंती के रूप में मनाया जाता है, यह दिन रामानुजम की अद्वितीय प्रतिभा और लचीलेपन को स्वीकार करता है, जो हमें सिखाता है कि प्रतिभा को कोई बाधा स्वीकार नहीं होती, यह दिवस विज्ञान , प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, वित्त और यहां तक की संगीत, कला और हस्तकला सहित विभिन्न क्षेत्रों में इस विषय के महत्व को याद दिलाता है। महाविद्यालय के संचालक डॉ तिवारी श्रीनिवास रामानुजन जी के जीवनी के बारे विद्यार्थियों को बताए ,अंत में संचालक महोदय जी आए हुए अतिथियों का महाविद्यालय के स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किए। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार तिवारी ने किया सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गणित दिवस के उपलक्ष में  दो दिवस के कार्यक्रम में आज प्रश्नमंच, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

समाचार 08 फ़ोटो 08

पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर का वार्षिक निरीक्षण* 

अनूपपुर

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डी.आई.जी.) शहडोल रेंज सविता सोहाने ने गुरुवार को थाना कोतवाली अनूपपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान (भा.पु.से.), एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, तथा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की परेड ली गई तथा उन्हें निर्धारित गणवेश में रहने और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए। डी.आई.जी. ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए। उन्होंने थाना में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सहानुभूति पूर्वक सुनने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही।

महिला संबंधी अपराधों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी बदमाशों, आदतन अपराधियों और गुंडा तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। प्रभावी रात्रि गश्त के दौरान बैंक, एटीएम, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और ज्वेलरी दुकानों जैसी संवेदनशील जगहों पर रोजाना चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान डी.आई.जी.ने थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड प्रबंधन, मालखाना और शस्त्रागार के रख-रखाव, बलवा ड्रिल सामग्री की व्यवस्था, हवालात की सफाई, और अपराध व चालान मामलों के बेहतर निपटान की सराहना की। सी.एम. हेल्पलाइन शिकायतों के त्वरित निराकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए टी.आई. कोतवाली और उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया। निरीक्षण के अंत में डी.आई.जी. ने पुलिस बल को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सकारात्मक दृष्टिकोण और तत्परता के साथ करने की प्रेरणा दी।

समाचार 09 फ़ोटो 09

पाली पुलिस व युवा टीम  ने 5 जरूरतमंद परिवारों को वितरण किया सूखा राशन पैकेट

उमरिया

पाली पुलिस व उमरिया जिले की सक्रिय युवा टीम उमरिया के द्वारा जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों के बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर पाली थाना प्रभारी मदनलाल मारवी के सहयोग से 5 परिवारों को सूखा राशन प्रदान किया गया ।इसमें चावल ,दाल, साबुन, हल्दी, नमक, मिर्च तेल ,बिस्किट, फल आदि वितरण किया गया। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मारवी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।इसी उद्देश्य के साथ  लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद  परिवारों को सूखा राशन वितरण कर खुशी देने का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने ऐसे पांच जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर राशन प्रदान किया जा रहा है।

टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते बताया कि 6 सालों से लगातार पहल सेवा अभियान के तहत जिले के विभिन्न जरूरतमंद, दिव्यांग व वृद्ध जनों को चिन्हित कर प्रत्येक माह सखा राशन प्रदान कर कुछ पल की खुशियां देने का प्रयास किया जा रहा है।जरूरतमंद इंसान की सेवा सबसे उत्तम है।उन्होंने कहा कि छोटा सा प्रयास हमारा खुशियों से खिल उठे जहान सारा अभियान के तहत जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन प्रदान किया जाता है। उसी के तहत पाली नगर के दिव्यांग एवं जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन प्रदान किया गया। इस दौरान पाली थाना मदनलाल मारवी, आरक्षक रेवा शंकर ,युवा हिमांशु तिवारी,ख़ुशी सेन,फरहाना खातून एवं सभी उपस्थित रहे।

             

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget