समाचार 01 फ़ोटो 01
कड़ाके की ठंड व शीतलहर की चपेट में अमरकंटक, फिर जमीं बर्फ की चादर, पर्यटकों ने किया मौज
अनूपपुर
जिले के मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक मे दोबारा जमकर पड़ा पाला, चारों तरफ जमी बर्फ, शीत लहर की वजह से सुबह शाम कड़के की पड़ रही हैं ठंड़, तीर्थ यात्रियों और नर्मदा परिक्रमा वासियों को इस ठंड से कुछ परेशानिया हो ही रही है, परंतु पर्यटकों, भ्रमणार्थियो और शहरी क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं को यह नजारा देख खूब आनंद आ रहा है। होटलों में ठहरे हुए लोग बाहर निकल कर क्षेत्र में जमी बर्फ की चादर को अपने मोबाइल और कैमरे में कैद कर लेना चाहते है। मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक मे एक बार फिर तापमान शून्य या उससे नीचे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आज सुबह यत्र तत्र सर्वत्र सभी जगह जमी ओस की बूंदों ने सफेदी कि चादर ओढ़ ली। नर्मदा उद्गम मैदानी क्षेत्रो में जहां तक नजर जाए बर्फ ही बर्फ (पाला) दिखाई पड़ रहा था। यहां तक की वाहनों की छत एवं कांच में बर्फ की मोटी परत चादर जैसी जमी हुई दिखी दी। जिस वजह से सुबह सुबह वाहन मालिको को परेशानियां भी हुई। बाहर से आए पर्यटक, तीर्थयात्री, भक्तगण, श्रद्धालुजन तथा कुछ नर्मदा परिक्रमावासी इसका लुफ्त भी लेते नजर आए । वहीं कई पर्यटक गण इस नजारा देख आश्चर्यचकित भी हुए।
कामदगिरी आश्रम के संत स्वामी अखिलेश्वर दास ने कटोरा में पानी भरकर रखा था जो पूरा का पूरा जमकर बर्फ बन गया था। धारकुंडी आश्रम के संत स्वामी लवलीन महाराज ने बताया कि आगे और भी ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है।पर्यटक और श्रद्धालुओं को क्षेत्र में पड़ रहा पाला (बर्फ) को देखकर आनंद आ रहा है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
गांजा प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
अनूपपुर
जिले के कोतमा पुलिस द्वारा 2021 से फरार एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट में उड़ीसा न्यायालय से लाया गया। मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अर्टिका कार क्रमांक CG-05-U-5214 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर मनेंद्रगढ़ तरफ से कोतमा की ओर आने वाली है, सूचना पर पुलिस नेशनल हाईवे मनेंद्रगढ़ रोड में जाकर उक्त वाहन के आने का इंतजार कर रहे थे ,तभी सूचना मिली कि उक्त अर्टिगा कार केवई बेरियल के पहले क्षतिग्रस्त हालत में रोड किनारे खड़ी है, मौके से जाकर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उक्त वाहन में 111 पैकेट कुल 219.550 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, जिसे मौके से जप्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 122/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की गई वाहन स्वामी को धारा 133 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नोटिस दिया गया जिसने बताया कि सोनू उर्फ हेमराज पिता मुरली सपाह निवासी दरबा थाना कुरूप जिला धमतरी छत्तीसगढ़ को अर्टिका कार को देना बताया, जिसकी पता तलाश लगातार छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं आसपास के सरहदी जिलों में तथा छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश के जेल में संपर्क किया गया तो पता चला कि उप जेल पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा में थाना सोहिला जिला बरगढ़ उड़ीसा के अपराध क्रमांक 124/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में 17 जुलाई 2023 से बंद है। 4 दिसम्बर 2024 को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट न्यायालय अनूपपुर से आरोपी सोनू उर्फ हेमराज सपाह (निषाद )पिता मुरली सपाह निवासी दरबा थाना कुरूप जिला धमतरी का प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर टीम भेजी गई, विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट न्यायालय जिला बरगढ़ उड़ीसा से अनुमति प्राप्त कर उप जेल पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा से आरोपी को प्राप्त कर विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस न्यायालय अनूपपुर मे 18 दिसम्बर 2024 को पेश किया जाकर गिरफ्तारी की अनुमति प्राप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में लिया जाकर अपराध के संबंध में पूछतांछ किया जा रहा है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
खुशबू ने जीता मिस एमपी का खिताब, जिले का नाम किया रौशन, लोगो ने दी शुभकामनाएं
अनूपपुर
अपने आप मे दृढ़ विश्वास अगर अटल है तो कामयाबी चरण चूमती है और अपना लक्ष्य मजबूत है तो धरती का जन्मा व्यक्ति भी आसमान को को छु बैठता है इसी तारतम्य में अनूपपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 6 के निवासी वार्ड पार्षद गणेश रौतेल की पुत्री जो एक बहुत ही साधारण परिवार में पैदा हुई प्रारम्भिक शिक्षा की शुरुआत अनूपपुर नगर से करते हुए आज उस मुकाम तक पँहुची की अपने घर परिवार नगर सहित समूचे जिले का नाम रोशन कर दिया ।
खुश्बू रौतेल ने विगत वर्ष पूर्व भी जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए बाजी मारी थी। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित मिस्टर एंड मिसिज मोस्ट आइकॉनिक पर्सनेलिटी नेशनल लेवल बिगेस्ट पेजेंट फैशन शो आयोजित किया गया। ये फैशन शो इंडिया लेवल पे कराया गया जिसमें विभिन्न शहरों से आए प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया । फैशन शो में मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के बार्ड क्रमांक 6 से निकलकर आई खुशबू रौतेल ने मिस एमपी का खिताब जीता।जिससे जिला ही नही प्रदेश भर का नाम रोशन किया इस कामयाबी पर बातचीत की गई तो खुशबू ने कहा कि जब छोटे गांव नगर शहरों से लड़कियां बड़ी जगहों पर आती हैं तो वे अक्सर डरती है कि बड़े शहरों में उन्हें वो इज्जत और सम्मान मिलेगा या नहीं, लेकिन अगर आपकी मेहनत अच्छी है तो परिवार का साथ ओर खुद का विश्वास अगर अटल है तो आप दुनिया का हर मुकाम हासिल कर सकते है।
*सहयोगियों को दिया धन्यवाद*
इस बड़ी कामयाबी को प्राप्त होने पर खुश्बू रौतेल ने अपने माता, पिता ,भाई को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे उस मंजिल तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा सहयोग है कारण की तन,मन,धन,बल,की ताकत लगाकर मुझे इस मुकाम तक पहुंचने का अवसर दिया साथ ही मेरे गुरजन, इष्ट मित्रों का मार्दर्शन भी मुझे पर्याप्त मात्रा में मिला जो आज मैं इस मुकाम पर हूँ मैं अपने सभी सहयोगियों को सादर धन्यवाद द्यापित करती हूँ।
समाचार 04 फ़ोटो 04
अवैध रेत परिवहन पुलिस ने मेटाडोर किया जप्त, मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले के ग्राम सराई से करपा रोड जाते समय लाल कलर की डग्गी क्र MP 21.N 2441 को रोकने पर चालक पुलिस को देख कर भागने लगा, स्टाफ की मदद से रोका गया, डग्गी रोक कर ड्राइवर का नाम पता पूछने पर अपना नाम भामा उर्फ़ भूपेंद्र नायक पिता प्रेमा नायक नि ग्राम सराई का होना बताया, डग्गी मे लोड रेत के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही मिला, मौक़े पर लोड रेता 3 घनमीटर कीमत 8 हजार रू व मेटाडोर कीमत 10 लाख रू कुल कीमत 10 लाख 8 हजार रू का जप्त कर आरोपी भामा उर्फ़ भूपेंद्र नायक पिता प्रेमा नायक उम्र 28 वर्ष नि ग्राम सराई के विरूद्ध अपराध क्रमांक 213/2024 धारा 303(2),317(5) BNS 4/21 खान खनिज अधिनियम 184,13(3)/177 मो. व्ही. एक्ट का कायम किया गया है। इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी सरई प्र. आर राजेश पाव क्र. 140,के के पटेल क्र. 155 आर विनोद जाटव क्र. 362 का महात्वपूर्ण भूमिका रहा है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
चिल्ड्रेन पार्क और जिम के उपकरणों को स्थापित करने का कार्य हुआ प्रारंभ
*पूजा अर्चना कर विकास कार्यो की हुई शुरूआत*
अनूपपुर
नगर परिषद डूमरकछार द्वारा निकाय क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थानो, बसाहटो मे नागरिकों, बच्चों,युवाओं के सर्वांगीण विकास तथा स्वस्थ मनोरंजन की दृष्टिकोण से चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम का निर्माण किया जा रहा है,इन कार्यो की स्थापना की शुरूआत निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया के मुख्य आतिथ्य,मनोहर बिंझवार मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य, सभापति जीतेन्द्र चौहान, रवि सिंह, रंजीत कुमार वर्मा, पार्षदगण राकेश दीवान व अन्य जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य वरिष्ठजनो के उपस्थिति मे 18 दिसंबर को पौराधार स्थित शिवमंदिर प्रांगण मे पूजा अर्चना कर चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम उपकरण/सामग्री लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया,जिसमे नागरिकगण बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
निकाय अध्यक्ष श्री चौरसिया ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क एवं जिम से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण परिषद क्षेत्र के सभी 15 वार्डों के पार्षदों,नागरिकों से राय मशवरा कर सार्वजनिक स्थलों पर और जहां आवश्यकता हो वहां लगाए जाएंगे ताकि क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक इन संसाधनों का लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद डूमरकछार के गठन उपरांत निर्विरोध निर्वाचित पार्षद एवं अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों,नागरिको अधिकारी कर्मचारियों के आपसी तालमेल सक्रियता से परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तेजी से हुआ है,इनमे निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो मे नाली निर्माण,सी सी रोड निर्माण, कायाकल्प अभियान अंतर्गत डामरीकरण,रोड मरम्मत कार्य, प्रधानमंत्री आवास,एसबीएम के तहत एफएसटीपी तथा एम आर एफ सेंटर निर्माण व अन्य कई जनहितैषी कार्य किये गये है, वही गठन के लगभग 2.5 वर्ष पूर्ण होते ही नगर परिषद डूमरकछार द्वारा वार्डो मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय, विधायक निधि मद से चिल्ड्रन पार्क,ओपन जिम, मुक्तिधाम सौन्द्रीयकरण ,मुख्यमंत्री अद्योसंरचना चतुर्थ चरण अंतर्गत रंगमंच, मंगल भवन, सामुदायिक भवन, स्नान घर, मंगल भवन निर्माण क्षेत्र हित मे किये जा रहे है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
चना भाजी और कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार, अस्पताल मे भर्ती
*जिले के खम्हरिया पंचायत के ददरा टोला गांव का मामला*
शहड़ोल
कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए हैं। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें परिजनों ने अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है। जहां उन सभी का उपचार शुरू हो गया। मामला शहडोल मुख्यालय से लगे गांव खम्हरिया पंचायत के ददरा टोला का है।
जानकारी के अनुसार बीती रात एक परिवार के सदस्यों ने कोदो की रोटी के साथ चने की भाजी खाई थी, इसके कुछ देर बाद उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गई और तबीयत बिगड़ने लगी। एक युवक ने खाना नहीं खाया था, उसकी तबीयत नहीं बिगड़ी और उसने पड़ोसियों से मदद लेकर सभी को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाकर भर्ती करवाया।
बताया गया कि खम्हरिया पंचायत के ददरा टोला गांव निवासी राजेंद्र सिंह की अमलाई निवासी उनकी बुआ शाम घर आई थीं। रात में भोजन में कोदो की रोटी और चने की भाजी बनी थी। सभी भोजन करने के बाद सो गए। रात करीब दो बजे राजेंद्र सिंह मरावी, लक्ष्मी सिंह, रामवती सिंह और चंदा बाई की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी-दस्त होने लगे। सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जिन्हें जांच के बाद भर्ती कर लिया गया।
जब इस संबंध में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सेंगर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मरीजों को मैंने देखा है। उनकी हालत स्थिर है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा, लेकिन कोदो अगर अधिक पुराना है तो उससे फूड पाइजनिंग की संभावनाएं अधिक रहती हैं। हमारी सलाह है कि अधिक पुराना कोदो लोग ना खाएं, अगर खाना ही है तो नया कोदो खाएं, जिससे फूड पाइजनिंग की संभावनाएं कम रहती हैं।
समाचार 07 फ़ोटो 07
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की हुई मौत, 1 गंभीर घायल
*सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही से कोनी के पास हुआ हादसा*
शहड़ोल।
अधूरा ब्रिज अब तक कई लोगों की जान ले चुका है। यह मार्ग कटनी से गुमला को जोड़ता है। नए हाईवे निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है, लेकिन रीवा रोड पर स्थित कोनी ब्रिज अभी भी अधूरा है, सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है।
सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही की वजह से फिर एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोनी हाईवे ब्रिज का है। बाइक सवार दो युवक ब्यौहारी अपने घर जा रहे थे, तभी अधूरे ब्रिज के पास अंधे मोड़ में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मारते हुए कई मीटर तक घसीट दिया, जिसमें उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया तो दूसरे युवक की हालत गंभीर।
बताया गया की सोहागपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे को गंभीर चोट आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार अनुराग मिश्रा 24 वर्ष एवं प्रशांत मिश्रा 18 वर्ष दोनों निवासी ब्यौहारी आपनी मोटर साइकिल से घर जाने निकले थे, इसी दौरान सोहागपुर कोनी ब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में दोनो आ गए। दोनों को गंभीर चोट आने पर डायल 100 से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान प्रशांत मिश्रा ने दम तोड़ दिया है, तो दूसरा गंभीर घायल है।
बताया गया की मृतक अपने रिश्ते के भाई के साथ घर जा रहा था तभी यह घटना घटी है। कोनी अधूरे ब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दोनो काफी दूर तक घसीटते रहे। बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस वाहन से उन्हे अस्पताल छोड़ा। पुलिस ने बताया कि कटनी की तरफ से बुढ़ार की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एचआर 47 जी 2974 की चपेट में बाइक सवार युवक आ गए थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
मामूली सी बात पर पति ने पत्नी ने कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
*पुरानी बस्ती की घटना, कुल्हाड़ी से मारकर किया था घायल*
शहड़ोल
कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में मामूली सी बात को लेकर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पति-पत्नी का विवाद हो रहा था, मृतिका की पुत्री ने विवाद की जानकारी अपने मामा और नाना को फोन पर दी थी। जब मायके पक्ष के लोग घर पहुंचे तो महिला खून से लथपथ पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घायल पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचवाया, जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है। आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवती बैगा की हत्या उसके पति ने की है। आरोपी पति महेंद्र बैगा ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मार कर उसे मौत के घाट सुला दिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती सत्यम वीडियो के पास की है। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी का विवाद आए दिन होता रहता था, घटना दिनांक दिन की दोपहर से ही पति पत्नी विवाद कर रहे थे और पति पत्नी की पिटाई कर रहा था। घर में उसकी एक छोटी पुत्री मौजूद थी, मारपीट की घटना देख पुत्री ने इसकी जानकारी अपने नाना और मामा को फोन पर दी थी।
महिला का माइका पड़ोस के गांव पचाड़ी में हैं। जब महिला के मायके के पक्ष के लोग मंगलवार की शाम 6:00 बजे घर पहुंचे तो देखा कि सोमवती खून से लथपथ घर के अंदर पड़ी है। जिसे देख महिला के भाई ने पुलिस को मामले की जानकारी1 को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कोतवाली रावेंद्र तिवारी ने इस संबंध में बताया कि आए दिन पति-पत्नी विवाद करते थे, कल मंगलवार की दोपहर से दोनों का विवाद हो रहा था, शाम को कुल्हाड़ी से महिला के सर में गंभीर वार कर आरोपी वहां से भाग गया। जब मायके पक्ष के लोग आए तब इसकी जानकारी मिल पाई। महिला की हत्या मामले पर मायके पक्ष की शिकायत पर आरोपी पति पर मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
ट्रक ने मारी टक्कर 1 की मौत, 1 घायल, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उमरिया
जिले के मानपुर जनपद की थाना अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे मे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अजय कोल निवासी झिन्ना मरजादपुर और लाला पिता सुन्दरवा कोल 29 निवासी कुटी थाना बरही जिला कटनी मोटरसाइकिल पर डोंगरीटोला मे किसी रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम मे सम्मिलित होने आये थे। इसी दौरान डोंगरीटोला प्रतीक्षालय के पास सामने से आ रही बोरवेल ट्रक ने बेहद लापरवाहीपूर्ण तरीके से उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे मे लाला कोल की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं अजय कोल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल बरही अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कारित करने वाली बोरवेल मशीन की पहचान कर ली गई है। इस मामले मे अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।
*युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
उमरिया शहर के सगरा तिराहा निवासी एक युवक द्वारा अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम राम विजय पिता विश्वनाथ बर्मन 42 बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि राम विजय बर्मन ने कल अपने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।