2 हाथी पहुंचे कुसुमहाई के पालाडोंल मोहल्ला, 2 मकान का किया नुकसान, वन अमला मौके पर
अनूपपुर
दो हाथियों का समूह मध्य रात्रि जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकुरगोडा के सरईहाटोला में झुमुकलाल सिंह के खलिहान में रखें अनाज को रात भर खाने बाद, सुबह से शाम तक ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई गांव से लगे धनगवा बीट के जंगल में ठहरने/विश्राम करने बाद, देर शाम एवं रात को ग्राम पंचायत क्योटार के ग्राम कुसुमहाई अंतर्गत पालाडोल मोहल्ला में पहुंचकर दो ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे सामग्री को अपना आहार बनाया है। हाथियों के आने की सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों पर निगरानी रखे हुए हैं, वहीं ग्रामीणों को कच्चे मकान से निकालकर मोहल्ला के पक्के मकान में सुरक्षित रखा गया है, दोनों हाथी देर रात होने पर किस ओर विचरण करेंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा हाथी प्रभावित ग्राम पंचायत के द्वारा हाथियों के विचरण की परिस्थिति को देखते हुए ग्रामीण जनों को ऐसे घर जो गांव से बाहर एवं जंगल के किनारे अलग-थलग तरीके से घर बना कर रह रहे हैं, उनको सुरक्षित स्थान पर रहने की मुनादी एवं अन्य माध्यमों से सतर्क कर रहे हैं, वहीं ग्रामीण जन विगत कई दिनों से निरंतर दो हाथियों के देर रात होने पर विचरण कर ग्रामीण जनों के घरों एवं घरों,खेत, खलिहान में रखी सामग्रियों को नुकसान करने के कारण दहशत की स्थिति में है।