2 साल से फरार 11 लाख की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा पुलिस द्वारा 2 साल से फरार 420 के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 17 मई 2022 को सोहनलाल पिता विक्रम जायसवाल उम्र 66 वर्ष निवासी ग्राम दुल्ही बांध थाना कोतमा के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र शांति जीवन रियलिटी एंड ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी के एजेंट रामकृष्ण कश्यप तथा मैनेजर विनोद सिंहा के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, 11 लाख रुपए पैसे डबल करने की ठगी करने की रिपोर्ट पर, आरोपी उपरोक्त के खिलाफ अपराध क्रमांक 247/22 धारा 420,467,468,471,120 बी आईपीसी एवं 6 मध्य प्रदेश निक्षेपको का संरक्षण अधिनियम के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी जो घटना दिनांक से फरार थे। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपीगण रामकृष्ण कश्यप पिता स्वर्गीय मालिक राम कश्यप उम्र 43 वर्ष निवासी सिमरिया थाना बर्रा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ हाल राजनगर को मनेंद्रगढ़ से एवं विनोद सिंहा पिता स्वर्गीय नारायण सिंहा उम्र 57 वर्ष निवासी बौरमा थाना मेहरमा जिला गोड्डा झारखंड हाल संजय नगर अनूपपुर को शहडोल से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जो फरियादी से 11 लाख रुपए लेकर 5 साल में दुगनी करने के संबंध में लेना एवं फरियादी को वापस नहीं करना बताया, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।