नाबालिग से दुष्कर्म पर 4 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार, 18 हजार की ठगी, महिला को मिला वापस

नाबालिग से दुष्कर्म पर 4 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार, 18 हजार की ठगी, महिला को मिला वापस

अनूपपुर


16 नवंबर 2024 महजबी बानों पिता मुख्तार अहमद निवासी वार्ड नं. 09 अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय उपस्थित होकर इस आशय की शिकायत पत्र प्रस्तुत की गयी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फरियादिया के भाई को पैसे देने के बहाने फरियादिया से 18,000/-रु. की ठगी कर लिया गया है। उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल अनूपपुर को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था। जिस पर सायबर सेल अनूपपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी गयी सम्पूर्ण राषि 18,000/-रु. को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया है।

जिले में फरार चल रहे अपराधियों एवं  गिरफ्तारी वारंटी की लगातार धरपकड़ कर गिरफ्तारी की जा रही है। नाबालिक बालिका के अपहरण  एवं बलात्कार के मामले में चार वर्षो से फरार चल रहे  स्थाई वारंटी शंकर रौतेल उर्फ सलोने पिता मोतीलाल रोतेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम करहीवाह  अनूपपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

गिरफ्तार आरोपी शंकर उर्फ़ सलोने रोतेल के विरुद्ध  दिनांक 17 सितंबर 2020 को 15 वर्षीय नाबालिक बालिका को  भगाकर ले जाने के  थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 389/ 20 में  धारा 363, 366 ए, 376 (3) 376(2 ) भारतीय दंड विधान एवं 3/4, 5/6 पाक्सो एक्ट  में गिरफ्तार किया जाकर  न्यायालय पेश किया गया था जो आरोपी  लगातार फरार होने से न्यायालय अंजलि शाह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट,  किशोर न्याय बोर्ड, अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 49 / 20 धारा 363, 366 ए, 376 (दो ) भारतीय दंड विधान एवं 3/4, 5/6  पाकसो एक्ट में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उक्त फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹2000 इनाम भी  उद्घोषित  किया गया था।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget