चोर ने किसान के घर मे घुसकर 16 क्विंटल धान की चोरी
शहडोल
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अब बदमाश किसानों के घर को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। सिंहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले किसान सूरज श्रीवास्तव के यहां तो बदमाशों ने हद ही कर दी, घर अकेला पाकर बदमाशों ने घर पर लगे दो स्थानों के तो पहले ताले तोड़े और फिर अंदर रखी 16 क्विंटल धान चोरी कर भाग खड़े हुए ।
मामले की शिकायत काश्तकार सूरज श्रीवास्तव ने सिंहपुर थाने में देते हुए न्याय की गुहार लगाई है, शिकायत में काश्तकार ने लिखा कि उसके घर पर रखी 40 खाड़ी धान बदमाश चोरी करके ले गए, जिसकी अनुमानित कीमत 20,000 रुपए के आसपास बताई गई है। आवेदक ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए इस मामले में बदमाशों की शिनाख्त करते हुए उन पर कार्यवाही कर धन लौटाने की निवेदन किया है।