तुराधाम मंदिर में भंडारे का 151 सप्ताह, अखंड मानस के साथ भंडारे का आयोजन

तुराधाम मंदिर में भंडारे का 151 सप्ताह, अखंड मानस के साथ भंडारे का आयोजन

*मंत्री कलेक्टर ने किया अखंड मानस का पाठ*


अनुपपुर

भगवान भोलेनाथ की कृपा से प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी 151 सप्ताह पूर्ण होने पर अर्चना जायसवाल पति दिलीप जायसवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुटीर एवं ग्रामोद्योग मध्यप्रदेश शासन जनता जनार्दन के जनादेश के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अखंड मानस 6 दिसंबर व भंडारा 7 दिसंबर 2024 को नगर परिषद् डोला में स्थित तुराधाम में शिव मंदिर हनुमान जी महराज श्रीशनिदेव मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा हैँ। जहाँ पर तुर्राधाम जन कल्याण समिति के द्वारा 22 जनवरी 2022 से भंडारे का आयोजन किया जा रहा था जिसका 07 दिसम्बर 2024 को 151 सप्ताह पुरा हो गया तुर्राधाम में प्रति शनिवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता रहा है। इस भंडारे का उदघाटन तुराधाम जन कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा भगवान शिव, हनुमान जी महराज के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि तुर्राधाम एक पावन धाम था जहां प्राकृतिक जल धारा प्रवाहित होती थीं लेकिन विगत कई वर्षों से लुप्त हो चुकी थी जिससे कि तुरा धाम धीरे-धीरे अपने अस्तित्व को खोता जा रहा था जिसको लेकर तुरा धाम जन कल्याण समिति के लोगों द्वारा एक बैठक कर विचार किया गया की प्रत्येक शनिवार को तुर्राधाम में भंडारे का आयोजन किया जाना चाहिए जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई और 22 जनवरी 2022 से प्रत्येक शनिवार को तुर्राधाम प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया जाने लगा। 7 दिसंबर 2024 शनिवार को 151 सप्ताह पूर्ण होने पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने तुर्राधाम जन कल्याण समिति के समस्य सदस्यों व भक्तगणों को धन्यवाद दिया गया जो इस मंदिर प्रांगण में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी बने रहे हैं।

*मंत्री कलेक्टर ने किया अखंड मानस का पाठ*

तुर्राधाम के 151 शनिवार पुड़ होने पर मंत्री दिलीप जायसवाल के द्वारा आयोजित किये गए अखंड मानस पाठ मे जिला कलेक्टर ने संगीत प्रेमियों के साथ मिलकर पाठ करते हुए भगवान भोलेनाथ, श्री हनुमान जी महराज, शनिदेव महराज की पूजा अर्चना कर तुर्राधाम के बारे मे जानकारी प्राप्त की जिस मे तुर्राधाम  जन कल्याण समिति के प्रेमचंद यादव ने जानकारी विस्तार पूर्वक दी। 

*समिति के सदस्यों का अहम योगदान*

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम प्रकाश पांडे, अनुज पांडे, राकेश पांडे, रविशंकर तिवारी, नकुल तिवारी, विनोद तिवारी, नंदलाल तिवारी,प्रेमचंद यादव, आधाराम वैश्य, गिरधारी लाल गुप्ता, पुष्पराज सिंह, उपेंद्र खुटिया, ऋषि दुबे,दिलीप सिंह, सदानंद सिंह, शारदा मरावी, शिव कुमार मिश्रा, द्वारिका सिंह, भूपेन्द्र सिंह,आशीष प्रताप सिंह,ओम सिंह, विनोद सिंह,सुरेश कोल, राजकिशोर शर्मा, शिवेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र दुबे,अवधेश राय,रज्जू सिंह,बैजनाथ मेहता, राजेन्द्र यादव, अशोक कोल, मुनीम जी, विशु दादा,विकास पाण्डे, रवि शंकर विश्वकर्मा,जितेंद्र गुप्ता, व संजय चौरसिया एवं गांव की जनता जनार्दन की सराहनीय भूमिका रहती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget