1 लाख के चोरी का सोना-चांदी का सामान बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

1 लाख के चोरी का सोना-चांदी का सामान बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

दुर्गेश लाल नंदा पिता राजभान नंदा उम्र 34 वर्ष निवासी खाल्हे दूधी के सूने मकान में अज्ञात आरोपियो के द्वारा ताला तोडकर घर में रखे सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल कीमत 1,71,000 रूपये का चोरी कर लिये थे। फऱियादी की रिपोर्ट पर थाना करनपठार में अप.क्र.139/2024 धारा 331(3), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, चोरी गये माल मसरूका की पता तलाश सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार की मदद से पी.एस.टी.एन. डाटा का अवलोकन करने पर आरोपीगण का लोकेशन घटना स्थल के आस पास पाये जाने पर राजेन्द्रग्राम के अप.क्र. 186/2024 धारा 331(3),305(ए) बीएनएस में गिरफ्तार आरोपी विमलेश नायक पिता महिपाल नायक उम्र 19 वर्ष, शुभम तेकाम पिता अनूप सिंह तेकाम उम्र 20 वर्ष, सोनू पिता गुनी परस्ते उम्र 20 वर्ष  सभी निवासी लखनपुर थाना कोतवाली जो जिला जेल अनूपपुर में निरूद्ध थे, आरोपीगणो को पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछतांछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी का माल राजेश सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर को बेचना बताये, आरोपी से पूछतांछ करने पर चोरी का माल सोना चांदी के जेवरात खरीदना बताया आरोपीगणो के मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी गये सोना चांदी के जेवरात कीमती लगभग 1 लाख रूपये का आरोपी राजेश सोनी निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है व आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । उक्त चोरी गये माल मसरूका के बरामदगी में उपरोक्त स्टाप का महात्वपूर्ण भूमिका रहा है ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget