तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की हुई मौत, 1 गंभीर घायल
*सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही से कोनी के पास हुआ हादसा*
शहड़ोल।
अधूरा ब्रिज अब तक कई लोगों की जान ले चुका है। यह मार्ग कटनी से गुमला को जोड़ता है। नए हाईवे निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है, लेकिन रीवा रोड पर स्थित कोनी ब्रिज अभी भी अधूरा है, सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है।
सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही की वजह से फिर एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोनी हाईवे ब्रिज का है। बाइक सवार दो युवक ब्यौहारी अपने घर जा रहे थे, तभी अधूरे ब्रिज के पास अंधे मोड़ में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मारते हुए कई मीटर तक घसीट दिया, जिसमें उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया तो दूसरे युवक की हालत गंभीर।
बताया गया की सोहागपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे को गंभीर चोट आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार अनुराग मिश्रा 24 वर्ष एवं प्रशांत मिश्रा 18 वर्ष दोनों निवासी ब्यौहारी आपनी मोटर साइकिल से घर जाने निकले थे, इसी दौरान सोहागपुर कोनी ब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में दोनो आ गए। दोनों को गंभीर चोट आने पर डायल 100 से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान प्रशांत मिश्रा ने दम तोड़ दिया है, तो दूसरा गंभीर घायल है।
बताया गया की मृतक अपने रिश्ते के भाई के साथ घर जा रहा था तभी यह घटना घटी है। कोनी अधूरे ब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दोनो काफी दूर तक घसीटते रहे। बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस वाहन से उन्हे अस्पताल छोड़ा। पुलिस ने बताया कि कटनी की तरफ से बुढ़ार की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एचआर 47 जी 2974 की चपेट में बाइक सवार युवक आ गए थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।