समाचार 01 फ़ोटो 01
अमरकंटक शीतलहर की चपेट में, हाड़ कंपा देने वाली ठंड, पारा 1 डिग्री, जमी बर्फ की चादर
*ठंड से आम जनजीवन प्रभावित*
अनूपपुर
मैकल पहाड़ी पर घने जंगल और ऊंचाई पर स्थित प्राकृतिक सौंदर्य स्थल अमरकंटक में एक बार फिर तापमान गिरने से यहां ओस रूपी बर्फ जमा हो गई। इसी तरह अनूपपुर में रविवार की सुबह सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में दिसंबर में कड़ाके की ठंड के लिए जाना जाता हैं। गत वर्ष की बात करें, तो पारा लुढ़क कर 1.6 डिसे तक पहुंच गया था, जबकि इस बार तो रविवार की भोर में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान ही 1 डिग्री सेल्सियस रहा।
उत्तर भारत की सर्द हवाओं ने अनूपपुर जिले लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास दिला रहीं है। जिला मुख्याथलय सहित पूरे जिले में कई दिनो से शीतलहर की चपेट में है। जहां अमरकंटक में पारा लुढकने से तापमान जमाव बिंदु 1 डिग्री सेल्सियस में पहुंचा गया हैं। सतपुड़ा मैकल अंचल की पहाड़ी वादी पर बसा अमरकंटक अपनी ठंड के लिए देशभर में जाना जाता है। इन दिनों यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जहां अमरकंटक की धरा पर घास पर ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई। यहां का न्यूनतम तापमान रविवार की सुबह 1 डिग्री दर्ज किया गया। अमरकंटक के नर्मदा मंदिर उद्गम कुंड से लेकर रामघाट, कपिलधारा तक के मैदानी क्षेत्र में नर्मदा तट के किनारे घास सफेद हो गई थी, जो सुबह करीब 9 बजे तक थी।
शाम की तरह सुबह भी गलन भरी ठंड थी। लोग अलाव जलाए हुए नजर आए। सुबह हल्की कोहरे की धुंध भी थी। सुबह चार पहिया वाहनों में भी ओस जमा हुई थी। कोटि तीर्थ कुंड, रामघाट जहां सुबह से नर्मदा भक्तों का डुबकी लगाने भीड़ लग जाया करती थी, भारी ठंड के चलते लोग बेहद कम नजर आए। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा यहां चहल-पहल बढ़नी शुरू हो गई। अमरकंटक क्षेत्र में दिसंबर और जनवरी के माह में सर्वाधिक ठंड का वातावरण रहता है। यहां न्यूनतम तापमान 0 से भी नीचे चला जाता है। अमरकंटक की तरह पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र में भी कड़ाके की ठंड है। यह पूरा अंचल आदिवासी है तथा पहाड़ी अंचल होने तथा अमरकंटक के घनघोर जंगल की वजह से यहां भी भारी ठंड बरकरार रहती है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
नेशनल लोक अदालत, पति-पत्नी में हुई सुलह, एक दूसरे को पहनाया हार, साथ साथ घर रवाना
*250 प्रकरणों का निराकरण, 2.39 करोड़ से अधिक की अवार्ड राशि*
अनूपपुर
वर्ष 2018 में दम्पत्ति का विवाह हुआ जिससे उन्हें दो पुत्री प्राप्त हुई, परन्तु सामाजिक कुरीति दहेज विवाद का कारण बन गया और पति ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। जिसके बाद दम्पत्ति को समझाईश और एक साथ जीवनयापन करने की सलाह पर दोनों पक्षकार सहमत हुए और राजीनामा कर राजी- खुशी एक साथ अपने घर गए। अनूपपुर नेशनल लोक अदालत के आयोजन के दौरान पति-पत्नी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनोज कुमार लढ़िया के आमने सामने हुए। जहां न्यायाधीश की समझाइश के बाद पति और पत्नी साथ रहने के लिए राजी हो गए। कोर्ट रूम में ही दोनो ने एक दूसरे को हार पहनाया एवं न्यायाधीश द्वारा दम्पत्ति को पौधा देकर खुशी-खुशी पति के साथ रवाना कर दिया। नेशनल लोक अदालत में 4 विवादों का निपटारा महत्पूतर्ण रहा।
नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के 452 प्रकरण रखें गए, जिसमें 250 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 29,26,377/-रूपयें की राशि अवार्ड की गई। इसी तरह न्यायालयों के लंबित प्रकरणों में 793 प्रकरण रखें गए, जिसमें 678 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 2,39,21,953/-रूपयें की राशि अवार्ड की गई।
ज्ञात हो कि म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनूपपुर के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहां जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील सिविल न्यायालय कोतमा/राजेन्द्रग्राम में 14 खण्डपीठों का गठन किया गया। जिला स्तर पर 06 खण्डपीठ, तहसील सिविल न्यायालय कोतमा में 05 खण्डपीठ एवं राजेन्द्रग्राम हेतु 03 खण्डपीठ का गठन किया गया।
इसके पूर्व जिला न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की चित्र में पुष्पमाला अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनोज कुमार लढ़िया, द्वितीय जिला न्यायाधीश / संयोजक नेशनल लोक अदालत नरेन्द्र पटेल, जिला न्यायाधीश/ सचिव मोनिका आध्या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर, प्रथम जिला न्यायाधीश पंकज जायसवाल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी चैनवती ताराम, अंजली शाह न्यायिक मजिस्टेट, पारूल जैन न्यायिक मजिस्टेट, सृष्टि साहू न्यायिक मजिस्टेट, जिला अधिवक्ता बार संघ से अध्यक्ष संतोष सिंह परिहार, सचिव राम कुमार राठौर, शासकीय अभिभाषक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल रामकृष्ण सोनी एवं जिला अधिवक्ता संघ के समस्त अधिवक्तागण तथा जिला न्यायालय अनूपपर समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें। जिला न्यायालय अनूपपुर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य आपसी सामंजस्य एवं राजीनामें के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया गया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
बाड़ी में लगे फलदार पौधों को नष्ट कर सेंट्रिंग का सामान उठाकर ले गई नपा के कर्मचारी
*जनसुनवाई में कलेक्टर, एसपी व डीएफओ से पीड़ित ने की शिकायत*
अनूपपुर
बाडी में लगे फलदार पौधे को नष्ट किए जाने व बाडी मे रखे सेटरिंग सामान को उठा कर ले जाने के संबंध में कार्यवाही किए जाने हेतु पीड़ित ने कलेक्टर, एसपी व डीएफओ से लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई हैं।
पीड़ित मोती लाल विश्वकर्मा पिता सुखलाल विश्वकर्मा निवासी वार्ड नं0 09 अनूपपुर तह० अनूपपुर जिला अनूपपुर का निवासी हैं। इनका घर वार्ड नं0 09 में बब्बन कालोनी में स्थित है, जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना का घर बनाकर अपने परिवार सहित रह रहा है। तथा घर से लगा बाडी है। इनके गैर हाजिर में पीड़ित के घर जाकर बिना नोटिस के नगरपालिका परिषद अनूपपुर के कर्मचारी गजाला परवीन, पार्षद अनिल पटेल व अन्य व्यक्ति राजकुमार गुप्ता, जमुना तिवारी, राजमणी राठौर के द्वारा जे०सी०बी० से बाडी में लगे फलदार पौधे व बाडी में लगे बाड़ को तोड़कर सभी फलदार पौधे को नष्ट कर दिया गया है। बाडी मे रखे सेटरिंग के सामान को भी उठा कर ले गये है। जिससे लगभग 20 हजार का नुकसान हुआ है। तथा लगभग 50 हजार का सेटरिंग सामान भी उनके द्वारा ले जाया गया है। पीड़ित को कॉफी आर्थिक व मानसिक नुकसान हुआ है। जब मोतीलाल ने पार्षद अनिल पटेल से उक्त संबंध में जानकारी चाही गई तब उनके द्वारा गाली गलौज किया गया और कहा गया कि ज्यादा नेतागिरी करोगे तो थाने में भी बंद करा देगें। उपरोक्त व्यक्तियो के द्वारा किए गए कृत्यों से कॉफी भयभीत है आगे भी कोई अप्रिय घटना कर सकते है। नगरपालिका की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है कि इस तरह एक तरफा कार्यवाही कैसे कर सकती हैं। नियम कानून की इस तरह धज्जियां उड़ाकर गरीबों पर कहर बरपाना न्यायोचित नही कहा जा सकता है। पीड़ित ने मांग की है कि उपरोक्त तथ्यो की जांच कराकर उपरोक्त व्यक्तियो के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही कराए जाने व नुकसान की भरपाई कराया जाए।
समाचार 04 फ़ोटो 04
प्रदेश की प्रगति के क्षेत्र में कार्य कर रही है हमारी भाजपा सरकार- मंत्री दिलीप जायसवाल
*मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 1 वर्ष के कार्यकाल को लेकर प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन*
अनूपपुर।
मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गठित भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सफल एवं सार्थक एक वर्ष पूर्ण कर लिया है। सफल सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अनूपपुर भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश के कुटीर उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल के द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित किया, इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी जितेंद्र सोनी जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार का यह प्रथम वर्ष मध्यप्रदेश में सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास " के साथ गौरवशाली सम्पन्न एवं विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने का ईमानदार प्रयास किया हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की उन्नति के लिये किसान, गरीब, महिला और युवाओं के लिये सफलता के द्वार खोल दिये हैं, इससे इन वर्गों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।
श्री जायसवाल ने बताया की संकल्प पत्र 2023 उज्जैन को ग्लोबल स्पिरिचुअल सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा।सिंहस्थ 2028 में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से नगर विकास योजना। (लेण्ड पूलिंग योजना) अन्तर्गत स्थाई अधोसंरचना का निर्माण किया जावेगा। साधु-सं -संतों के लिये हरिद्वार की तरह उज्जैन में स्थायी धार्मिक नगरी एवं आश्रम बनाए जाएंगे। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4,892 रुपये प्रति क्विटल की दर से उपार्जन करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान निधि में 6 हजार रूपये प्रति वर्ष का भुतान सीधे किसानों के खातों में किया जा रहा है। शासकीय सेवाओं में महिलाओं को अब 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। लाड़ली बहना योजना में 1.29 करोड़ बहनों को जनवरी 2024 से अब तक 19 हजार 212 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। रक्षाबंधन पर बहनों को 250-250 रूपये अतिरिक्त राशि नेग के रूप में दी गई। प्रदेश की लगभग 26 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर की रीफिलिंग के लिए वर्ष 2024 में 715 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने कम समय में ही अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। अंत्योदय यानी समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का कल्याण हमारा लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारी सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन के जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहेगी।प्रदेश सरकार का यह एक वर्ष मध्यप्रदेश को विकसित, गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न और समृद्ध बनाने के अभियान में मील का पत्थर साबित होगा। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करने के पश्चात उपस्थित पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया और अनूपपुर जिले के विकास में कोई कमी नहीं आएगी इसका भरोसा सभी को दिया ।उन्होंने प्रेस वार्ता के उपरांत सामतपुर तालाब स्थित सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियां को लेकर लगाए गए होर्डिंग का अवलोकन किया
समाचार 05
भाजपा के 13 मंडल अध्यक्ष की हुई घोषणा
अनूपपुर
भारतीय जनता पार्टी म. प्र. के निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजलवकर के अनुमोदन व अनूपपुर जिले के पर्यवेक्षक भगत नेताम की सहमति के उपरांत भाजपा जिला अनूपपुर में निर्धारित मापदंडों के आधार पर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई मंडल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को उनके सम्मुख दर्शाये मंडल में मंडल अध्यक्ष घोषित किया जाता है। 13 घोषित मंडल अध्यक्ष का नाम प्रकार हैं।
राजनगर नगर कमलेश चतुर्वेदी, बिजुरी रविन्द्र शर्मा, कोतमा नगर पुष्पेन्द्र जैन, राजनगर ग्रामीण सुषमा जोशी, कोतमा ग्रामीण राजेश वर्मा, अनूपपुर ग्रामीण सत्यनारायण सोनी, जैतहरी दिनेश राठौर, फुनगा मुकेश पटेल, करपा फग्गू नायक, राजेन्द्रग्राम जागेश्वर चंद्रवंशी, दमेहड़ी गोपाल सिंह मरावी, बेनीबारी रजनीश उईके, वेंकटनगर विजय सिंह राठौर।नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।
समाचार 06 फ़ोटो 06
दिन दहाड़े बीच सड़क महिला के गले से लाकेट व पर्स छीनकर भागे लूटेरे, पुलिस का भय खत्म
*सराफा व्यापारी से लूट व उधिया गाँव में भी हो चुकी है लाखो की चोरी*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बीच सड़क एक महिला का पर्स व गले की लाकेट छीनकर दो बदमाश भाग खड़े हुए । घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।
वार्ड नम्बर 14 ब्यौहारी निवासी रीता गुप्ता पति राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह किसी काम से दोपहर में घर से बाजार निकली थी ,इसी दौरान रास्ते में दो बदमाशो ने उनके हाथ से पर्स और उनके गले में मौजूद सोने की लाकेट छीनकर भाग गये । आरोपी इतने तेजी के साथ उनके पास आए कि उनकी मंशा मुझे समझ नहीं सकी और चंद सकेंड में वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये । मेरे पर्स में मेरा मोबाइल फोन तथा एक सोने का टूटा हुआ टप्स रखा हुआ था ,साथ ही मैंने जो सोने की लाकेट पहन रखी थी उसे भी खीचकर बदमाश ले गये ।
*पुलिस की कार्यशैली पर सवाल*
बीच सड़क दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़े कर रहें है । लोगों का कहना है कि बदमाश इतने बेख़ौफ़ हो गये हैं कि रात ही नहीं दिन में भी बदमाश वारदातों को अंजाम देने में गुरेज नहीं कर रहें हैं ।वहीँ दूसरी ओर कल सरसी में मुख्यमंत्री की मौजूदगी के कारण पुलिस अमला सुरक्षा में लगा हुआ था । इस बीच बदमाशों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया । बहरहाल पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है । महिला के बताए हुलिया के अनुसार संदेहियों पर नजर रखी जा रही है ।
*पहले भी हो चुकी है घटनाए*
जिले के दूसरे थाना क्षेत्र में भी इसी तरह दिनदहाड़े चोरी ,छीनाझपटी की वारदातें आए दिन सामने आ चुकी है ।बीते दिनों सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी से इसी तरह बीच सड़क बदमाशों ने लाखो रुपए चांदी के जेवरात छीन लिए थे ,इसी तरह सिंहपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम उधिया में दिनदहाड़े एक मकान का तोडकर नकद समेत करीब दस लाख रुपए के जेवरात पार दिया था । ब्यौहारी समेत इन तीनो घटनाओं का आज तक पुलिस खुलासा नही कर सकी है। वहीँ धनपुरी थाना क्षेत्र में भी हाल में हुई आधा दर्जन चोरी की वारदात में केवल एक मामले का ही खुलासा हो सका है । लगातार हो रहीं इन वारदातों से अब आमजन अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगा है ।
समाचार 07 फ़ोटो 07
नेशनल लोक अदालत में हुआ 1223 प्रकरणों का निराकरण, 78.25 लाख हुए जमा
*जिला व सिविल न्यायालय में कुल 21 न्यायिक खण्डपीठों का किया गया था गठन*
शहडोल
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हितेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर 2024 को वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्यौहारी, बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हितेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर न्यायालय के न्यायधीश अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर, न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिला शहडोल में नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्योहारी बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में कुल 21 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया था। नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय परिसर में विद्युत विभाग, नगरपालिका, राष्ट्रीयकृत बैंक, बी.एस.एन.एल आदि विभागों के स्टॉल लगाये गये। इस नेशनल लोक अदालत में कुल 1223 प्रकरणों का निराकरण हुआ, इनमें से 629 प्रकरण प्रीलिटिगेशन के थे जबकि अन्य 594 प्रकरण न्यायालय में लंबित थे । नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के कुल 136 प्रकरण लोक अदालत में रेफर किये गये थे जिसमे से 110 प्रकरणों में कुल मिलाकर 4 करोड़ 89 लाख 53 हजार/- रूपये का एवार्ड पारित किया गया । चेक बाउंस के 71 रैफर प्रकरणों में 58 प्रकरण निराकृत हुये तथा 70 लाख 38 हजार 778/- रूपये की राशि के राजीनामा किये गये । न्यायालय में लंबित आपराधिक समझौता योग्य मामलों में 339 प्रकरण रखे गये जिसमें से 283 का निराकरण राजीनामा के आधार पर हुआ । वैवाहिक प्रकरणों के 39 प्रकरण रखे गये जिसमें से 35 प्रकरण राजीनामा के आधार पर निराकृत हुये । सिविल, विद्युत आदि अन्य श्रेणी के 176 प्रकरण रखे गये जिनमें से 108 प्रकरण निराकृत हुये। कुल मिलाकर न्यायालय में लंबित 761 राजीनामा योग्य प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे गये जिसमें 594 प्रकरणों में राजीनामा हुआ एवं 5 करोड़ 91 लाख 59 हजार 822/- रूपये की राशि एवार्ड एवं राजस्व प्राप्ति के रूप में प्रभावित हुई ।
प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंक रिकवरी के 147 प्रकरणों में से 141 प्रकरण निराकृत हुये तथा 7825000/- रूपये की राशि बैंको में जमा हुई । बिजली के 124 पूर्ववाद प्रकरणों में से 115 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 1018472/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी तरह नगरपालिका के जलकर के 250 प्रकरणों में से 229 प्रकरण निराकृत हुये और लगभग 496000/- का राजस्व प्राप्त हुआ तथा अन्य प्रकरणों में जिनमें दूरसंचार, संपत्तिकर एवं अन्य प्रीलिटिगेशन के प्रकरण शामिल हैं के 162 प्रकरणों में से 144 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें शासन को लगभग 708430/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस प्रकार आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 1223 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 1264 व्यक्ति लाभांवित हुए । नेशनल लोक अदालत में राजीनामा करने वाले पक्षकारों को वन विभाग के सहयोग से फलदार एवं औषधीय वृ़क्ष निःशुल्क प्रदाय किये गये।
समाचार 08 फ़ोटो 08
जेल अधीक्षक ने युवा टीम को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
उमरिया
कार्यालय जेल अधीक्षक जिला जेल उमरिया म.प्र परिसर में जेल अधीक्षक डी.के. सारस के द्वारा जय उमरिया में नाटक प्रस्तुति हेतु युवा टीम के कलाकारों विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागृति शिविर के आयोजन में सहभागिता निभाने पर प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जेल अधीक्षक डी.के. सारस ने कहा कि हिमांशु तिवारी व उनकी युवा टीम का कार्य सराहनीय है। जेल परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागृति शिविर आयोजित कर कैदियों को बचाव के प्रति जागरूक कर सुरक्षा का संदेश दिया। इसी क्रम में नुक्कड़ नाटक में सहभागिता निभाने वाले युवा कलाकारों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रशंसा पत्र प्राप्त करते समय युवा कलाकार हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,वर्षा बर्मन,मुस्कान महोबिया,नाशिमा खातून,खुशबू बर्मन,चांदनी पनिका,लष्मी महोबिया,सुलेखा राठौर,अनीता रौतेल व सभी उपस्थित रहे।
समाचार 09
विद्यालय में नहीं है पानी की व्यवस्था व खेल का मैदान
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 देवगवां कला मे स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला मे खेल मैदान तथा पानी की व्यवस्था नहीं होने से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों ने बताया कि देवगवां विद्यालय मे समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, इसके बाद भी विभाग के अधिकारी उनका निराकरण करना तो दूर स्कूल की तरफ निहारने तक नहीं आते। उन्होने बताया कि विद्यालय का हेण्डपंप वर्षो से बिगड़ा हुआ है। इसकी वजह से बच्चों को अपने घर से बोतल लानी पड़ती है। इतना ही नहीं यहां बनने वाले भोजन के लिये कई किलोमीटर दूर से पानी लाया जाता है। ऐसे समय मे जब सरकार स्कूलों मे अनेक सुख-सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है, देवगवां शासकीय प्राथमिक पाठशाला मे मामूली इंतजाम भी उपलब्ध नहीं हैं।