क्षेत्रीय निदेशक सुशीला कुलवंत CSIIT एक्सीलेंस अवार्ड से हुई सम्मानित
अनूपपुर
डीवीएम पब्लिक स्कूल अनूपपुर शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए-नए उपलब्धि हासिल करता जा रहा है। इसी कड़ी में अनूपपुर में संचालित डीवीएम पब्लिक स्कूल अनूपपुर की क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती सुशीला कुलवंत को फोर्थ सीएसआईआईटी एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में देकर सम्मानित किया।
श्रीमती सुशीला कुलवंत का शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान रहा अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए आदिवासी बाल क्षेत्र में आकर विद्यालय की नींव रखी जो कि आज अनूपपुर में सीबीएसई स्कूल संचालित है। इन्होंने अपनी मेहनत, खून पसीने से सींचकर विद्यालय को इस मुकाम तक पहुँचाया है। जिसकी पहचान जिले में अलग से होती है। शिक्षा के क्षेत्र में इनका काफी योगदान रहा है। डीवीएम स्कूल में शिक्षा के साथ साथ संस्कार पर विशेष ध्यान दिया जाता है। सुशीला कुलवंत जिन जिन विद्यालयो में पदस्थ रही है वहाँ के छात्र व छात्राएं हमेशा विद्यालय का नाम रौशन करते आ रहे हैं। शिक्षा के हर विषय में एक अच्छी सोच रखने वाली कुलवंत कौर जब दिल्ली से विद्यालय विद्यालय अनूपपुर पहुंची तो शिक्षक- शिक्षिकाओं और बच्चों ने पुष्प गुच्छ से स्वागत व सम्मान किया। सम्मान मिलने पर पूरे जिले से लोगो ने शुभकामनाएं दी है।