समाचार 01 फ़ोटो 01
प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रश्न -मंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न
अनूपपुर
संपर्क ,सहयोग ,संस्कार, सेवा और समर्पण के सूत्र में कार्य करने वाली पूर्ण राष्ट्रीय जन संगठन प्रांत स्तरीय भारत को जानो विंध्य प्रांत सेंट्रल रीजन शाखा- अनूपपुर द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन आस्था होटल अनूपपुर में मुख्य अतिथि द्वारा छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, कटनी, शहडोल और अनूपपुर जिले के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की टीम ने प्रश्न -मंच प्रतियोगिता में सहभागिता की जिसमें कनिष्ठ वर्ग सेंट माइकल स्कूल सतना प्रथम स्थान पर एवं वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सतना की टीम प्रथम स्थान पर रही, इसके साथ ही द्वितीय स्थान पर बाल भारती पब्लिक स्कूल अनूपपुर रही ।मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को प्रशस्ति -पत्र एवं मोमेंटो द्वारा सम्मानित कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा सभी टीम एवं कार्यक्रम आयोजकों को धन्यवाद दिया ।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले पदाधिकारी एवं सदस्य जिनके नाम:-पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश बाल आयोग की सदस्य श्रीमती मेघा पवार जी , भारत को जनों के राष्ट्रीय संयोजक राहुल जैन जी , प्रांतीय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र तिवारी ,प्रांतीय सचिव सृजनेश जैन, प्रांतीय संयोजक योगेश जैन , प्रांतीय संगठन सचिव आलोक खोडियार ,प्रांतीय महिला प्रमुख श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव, प्रांतीय मीडिया प्रभारी बीरेंद्र सिंह , शहडोल शाखा सचिव प्रदीप गुप्ता, शक्ति सुमन जौहरी, शाखा-अनूपपुर संरक्षक राजेंद्र तिवारी, हरिशंकर वर्मा, मनोज द्विवेदी, राम नारायण उरमलिया, अध्यक्ष राज किशोर तिवारी, उपाध्यक्ष अरविंद पाठक, कोषाध्यक्ष राकेश गौतम, सचिव आनंद पांडेय, संपर्क प्रमुख देवेंद्र सिंह बागरी , रमाकांत तिवारी, मनोज मिश्रा, रुद्र शरण मिश्रा, अरविंद मिश्रा, महिला प्रमुख श्रीमती शब्द अधारी राठौर, श्रीमती शशि तिवारी, सुश्री उन्नति जोशी, प्रमोद मिश्रा एवं पत्रकार जगत से नीरज गुप्ता, विजय पंडा आदि की उपस्थिति थी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने 2 आरोपी को गांजा सहित किया गिरफ्तार
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनुपपुर के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के विरूद्ध आपरेशन प्रहार के अंतर्गत अवैध नशे के कारोबार को नेस्तनाबूद करने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रामस्वरूप कहार पिता स्व. रिसाली कहार उम्र 48 वर्ष निवासी रामसागर तालाब रोड पुरानी बस्ती अनूपपुर के घर पर छापा मारकर किलो 80 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 8 हजार रूपये जप्त कर अपराध क्रमांक 488/24 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह रामकृष्ण कहार उर्फ केटठू पिता स्व. बरियार कहार उम्र 58 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 अमहाईटोला अमरकंटक रोड अनूपपुर से ग्राम दमना सकरिया रोड पर उसके बेला में रखे 780 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 6500 रूपये की जप्त कर अपराध क्रमांक 489/24 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। टीम के द्वारा मादक पदार्थ की बिक्री एवं कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
समाचार 03 फ़ोटो 03
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
महिलाओ के विरुद्ध घटित अपराधो के त्वरित निराकरण के आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये थे। जिसके अनुपालन मे महिला संबंधी अपराधो के फरार आरोपियों की पता तलाश के लिये विशेष टीम का गठन थाना स्तर पर किया गया है। थाना बिजुरी मे अपराध क्र. 182/24 धारा 69 बीएनएस 3(2) व्ही एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण आरोपी सत्यम कुशवाहा पिता रामबहोर कुशवाहा निवासी बहेराबांध बिजुरी के विरुद्ध पंजीबद्ध है जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया दिनांक 16 जुलाई 2024 को इस आशय का लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत की कि आरोपी सत्यम कुशवाहा पिछले 06 वर्षो से मुझसे प्रेम संबंध मे है जो शादी का वादा करके मेरा शारीरिक शोषण कर रहा है तथा अब शादी के लिये बोलने पर शादी करने से मना कर रहा है, इस प्रकार शादी का झूठा वादा करके आरोपी द्वारा पीडिता का शारीरिक शोषण किया गया है घटना विवरण पर से थाना बिजुरी मे अपराध क्र. 182/24 धारा 69 बीएनएस 3(2) व्ही एससी/एसटी एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया आरोपी अपराध कायमी दिनांक से लगातार फरार था, जिसके पता तलाश के लिये मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये मुखबिर द्वारा आरोपी के ग्राम धनगवां थाना जैतहरी मे छुपे होने की सूचना दी गयी सूचना तस्दीक पर उक्त आरोपी को ग्राम धनगवा थाना जैतहरी से जैतहरी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
समाचार 04 फ़ोटो 04
विशालकाय पेड़ व मंदिर निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज में बना रोड़ा
*निर्माण कार्य को नही मिल रही है गति, ठेकेदार,अधिकारी नहीं ले रहे गंभीरता से*
अनूपपुर
निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज से जुड़े हुए ब्रिज कार्पोरेशन एवं रेलवे के अधिकारी एवं ठेकेदार कलेक्टर की मंशा को अंजाम देने में हीला- हवाली करते नजर आ रहे हैं। विशालकाय पेड़ निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज में रोड़ा बना हुआ है। उसे ठेकेदार एवं अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे। बताया जाता है कि संभवत रेलवे की जमीन पर यह पेड़ स्थित है। जिसके कारण निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज का कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा।जिससे नगर के नागरिकों को,व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कलेक्टर हर्षल पंचोली हर बैठक में निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज को लेकर चेतावनी देते हैं, प्रतिदिन कार्य की अद्यतन जानकारी लेते हैं,उसके बावजूद भी विशालकाय पेड़ शिफ्टिंग का कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ है।जिसे संबंधित अधिकारी,ठेकेदार गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।ट्री ट्रांसप्लांटर मशीन से पेड़ को शिफ्टिंग कराया जा सकता है।इसके लिए जिला कलेक्टर से अपेक्षा है कि संबंधित अधिकारियों,ठेकेदारों को निर्देश दिया जाए की ट्री ट्रांसप्लांटर मशीन मंगवाकर पेड़ की शिफ्टिंग अन्यत्र करवाए जिससे समस्या का समाधान हो सके।
कलेक्टर द्वारा पेड़ शिफ्टिंग के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे,उसके बावजूद भी संबंधित अधिकारी कलेक्टर के निर्देशों का पालन करने में रुचि नहीं दिखा रहे।जिससे निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण में विलंब हो रहा है।बताया जाता है कि पीपल का पेड़ होने के कारण एवं उसमें छोटा सा प्राचीन मंदिर के चलते कोई भी अधिकारी, ठेकेदार उसमें हाथ लगाना नहीं चाहता।
समाचार 05 फ़ोटो 05
बंगवार यूजी खदान के कोयला यार्ड में धधक रही है आग, लाखो का हो रहा नुकसान
*आग से बंकर का पाया गला तो हो सकता है बड़ा हादसा*
शहडोल
एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के बंगवार यूजी खदान के कोयला यार्ड में आग धधक रही है। यह आग पिछले 1 माह से लगातार जल रही है। इसके बाद भी प्रबंधन के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। आग अब बंकर के पास तक पहुंच चुकी है। इससे एक ओर जहां मौके पर कर्मचारियों की जान खतरे में है वहीं दूसरी ओर प्रबंधन को लाखों रुपए का नुकसान और पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है।
बंगवार खदान में लगी इस आग की जानकारी प्रबंधन के सभी अधिकारियों को है इसके बाद भी आग बुझाने के कोई खास प्रयास नहीं किया जा रहे हैं। आग किन कारणों से लगी है अभी तक इसका भी खुलासा नहीं हो सका है। वहीं दूसरी और आग को बुझाने के लिए खदान प्रबंधन द्वारा कोई भी ऐसे प्रयास नहीं किया जा रहे हैं, जिससे आग बुझ जाए।
बंगवार खदान के कोल यार्ड में लगी आग हर दिन अपना विकराल रूप लेती जा रही है। पिछले एक माह पहले यह आग सामान्य रूप से धधक रही थी। इसके बाद तेज धुंआ उठने लगा। अब यार्ड में लगी आग ईंट भट्टे की तरह धधक रही है। कोल यार्ड का बंकर जर्जर हालत में हैं, यदि आग से बंकर का कोई पाया गल के टूटा तो बड़ा हादसा हो सकता है।
आसपास के क्षेत्र में बढ़ रहा प्रदूषण प्रबंधन के पास आग बुझाने का कोई स्थायी और उचित प्रबंधन नहीं है। कई टन कोयला जलने से आसपास के इलाकों में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। दिन रात कोयला जलने के कारण धुआं फैल रहा है। आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
सोहागपुर एरिया के जीएम पी कृष्णा ने बताया कि बंगवार खदान के कोल यार्ड में आग किन कारणों से लगी है। इसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। आग की स्थिति सामान्य है। उसे जल्द पूरी तरह से बुझा लिया जाएगा। आग से हुए नुकसान का अभी आकलन किया जाएगा।
समाचार 06 फ़ोटो 06
रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार की पिटाई, नही हुई एफआईआर, पीड़ित को नही मिल रहा न्याय
*अपराधिक तत्वों ने घटना को दिया था अंजाम, हौसले बुलंद*
उमरिया
जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जब रेलवे स्टेशन में 11 नवंबर की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे की पार्किंग का काम देख रहे ठेकेदार के साथ गाड़ी पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की गई। जिसे लगभग 1 सप्ताह गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक पीड़ित एफआईआर के लिए दर-दर भटक रहा है। ना ही मामले में पूछताछ की गई है और ना ही जांच हो रही है।
*यह है मामला*
दरअसल, बिलासपुर जीएम को उमरिया आना हुआ था। इस चक्कर में पार्किंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों के निर्देश प्राप्त थे। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर कोई भी गाड़ी खड़ी नहीं होने दिया जाए। इस कारण ठेकेदार और उनके कर्मचारियों के द्वारा सभी को वहां गाड़ी खड़ी करने से मना किया जा रहा था। तभी कुछ असामाजिक तत्वों की गाड़ी को खड़ी करने से मना किया, तो उन युवकों को बुरा लगा। जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया।
*अपराधियों के हौसले बुलंद*
इस दौरान बातचीत आगे बढ़ी और मारपीट तक मामला चला गया, जिससे ठेकेदार का हाथ टूट गया और उनके कर्मचारियों को भी गंभीर चोटें आई, लेकिन सीमा रेखा के चक्कर में अभी तक कुछ भी कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद है। ऐसे में ही सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार कौन सा थाना एफआईआर दर्ज करेगा। वहीं, उमरिया पुलिस या जीआरपी शहडोल क्या कार्रवाई करती है, इस पर एक अभी तक सवालिया निशान खड़ा है।
मामले को लेकर सिटी कोतवाली का कहना है कि यह जीआरपी का मामला है। उसके लिए कवरिंग लेटर शहडोल जीआरपी को भेजा गया है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
समाचार 07 फ़ोटो 07
जंगली हाथियों का उत्पात, आंगन में रखा धान खा गए, घरों में किया नुकसान
*ग्रामीणों में भारी नाराजगी, वन विभाग करे रेस्क्यू नही तो करेंगे आंदोलन*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के कई गांवों में जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से उत्पात मचा रहा है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। घर में रखी फसल को भी हाथी चौपट कर रहे हैं, घरों के सामने लगी बाड़ी को भी हाथियों ने तोड़ दिया है।
ब्यौहारी के आखेटपुर, सर्वाही, बोचरो और बनासी में पिछले 10 दिनों से 20 जंगली हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है, जिससे अब ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आखेटपुर के रहने वाले भीमसेन ने बताया कि शनिवार आठ बजे हाथियों का झुंड उनके घर पहुंचा और घर के सामने लगी बाड़ी को तोड़फोड़ करते हुए घर के आंगन में रखे कई क्विंटल धान को हाथी खा गए और बची हुई धान को नष्ट कर आगे बढ़ गए, जिससे किसान का काफी नुकसान हुआ है।
उनका कहना है कि कड़ी मेहनत के बाद धान की फसल पकी और उसे गहाई कर अपने आंगन में रखा था। तभी हाथियों ने उसे पूरा बर्बाद कर दिया। यह भी बताया गया कि बोचरो और बनासी गांव में खेतों की सिंचाई के लिए किसानों ने पंप के पाइप बिछा रखे थे, जिसे हाथियों के झुंड ने तोड़ दिया है, जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है। गांव के आसपास के कई घरों में हाथियों ने यह तोड़फोड़ मचाई है, जिससे लोगों में काफी गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जंगली हाथियों को जल्द से जल्द यहां से रेस्क्यू कर जंगल ले जाया जाए, नहीं तो ग्रामीण अब आंदोलन करेंगे।
जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि गांव के लोगों में काफी दहशत का माहौल है। गांव में हाथियों का मुमेंट रहता है, उन गांवों में वन विभाग रात भर लाइट बंद करवा देता है, जिससे लोगों में और भी डर बना रहता है। एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से यहां 20 जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। टीम लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। किसानों के धान और गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है, मुआवजे की प्रक्रिया करवाई जा रही है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
फंदा और करंट से शिकार करने वालों शिकारियों पर नकेल कसेगी विभाग
*तीन विभाग मिलकर साथ करेंगे जंगलों मे गस्त, चलाया जाएगा स्पेशल ऑपरेशन*
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे हुई 10 हाथियों की मौत के बाद महकमे की बड़ी फजीहत हो चुकी है। इससे जहां विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हुए हैं वहीं अंदरखाने से जुड़े लोगों को यह घटना शिकारियों की कारस्तानी की वजह से होने का संदेह है। उनका कहना है कि प्रदेश के वनों और टाइगर रिजर्व मे लगातार हो रहीं बाघों की मौत और हाल ही मे हुई हाथियों की मौत के बाद वन विभाग शिकार की घटनाओं को रोकने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाने जा रहा है। इस अभियान के दौरान वनों मे फंदा और बिजली के तार डालकर शिकार करने वालों की पहचान कर उन पर नकेल कसी जाएगी।
*बिजली करेंट से सबसे ज्यादा मौत*
वनो मे फंदा और बिजली के तार डालकर सबसे ज्यादा शिकार किए जा रहे हैं। शिकारी छोटे वन्यप्राणियों का शिकार करने इनका प्रयोग करते है, लेकिन इनमें कई बार बड़े जानवर फंस जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। प्रदेश के वनों मे साल 2014 से 2024 तक 3614 अवैध शिकार की घटनाएं सामने आईं हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिकार फंदा और बिजली के तारों से हुए है। शिकार की इन घटनाओं को रोकने के लिए अब वन विभाग ऑपरेशन चलाने जा रहा है।
*885 जानवरो की गई जान*
प्रदेश के वनक्षेत्रों मे इस साल अब तक 35 से ज्यादा टाइगर की मौत हो चुकी है। यह देश के दूसरे राज्यों की तुलना मे सबसे ज्यादा है। शिकार की बढ़ती घटनाओं को रोकने वन विभाग कड़े नियम बनाकर कार्रवाई करेगा। वनो मे बिजली के तार और फंदे से सबसे ज्यादा 885 शिकार हुए है। इनमें 311 जंगली सुअर, 116 नीलगाय, 91 तेंदुए, 77 चीतल, 48 सांभर, 35 बाघ व 17 मोर की मौत हो गई। घटनाओं को देखते हुए वन विभाग अभियान चला रहा है।
*तीनो विभाग करेंगे गस्त*
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार वन मंडल/टाइगर रिजर्व तथा वन विकास मंडल इकाई मे गश्त दिन व रात चलेगी। सप्ताह मे न्यूनतम 3 दिन संबंधित परिक्षेत्र अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ, 2 दिन डीएफओ और एसडीओ और एक दिन सीसीएफ और टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर शामिल होंगे।
समाचार 09 फ़ोटो 09
घर लौट रहे युवक की बाइक रास्ते में पत्थर से टकराई, हेलमेट भी नहीं बचा पाई जान
शहड़ोल
रायपुर से सीधी अपने घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है, घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र में बीती रात्रि हुई है। जोरा गांव में निर्माणाधीन पुलिया के ऊपर तेज़ रफ्तार बाइक पत्थर से टकरा गई और बाइक सवार सड़क पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची और उसने मौके पर दम तोड़ दिया।
बताया गया कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पीपरोहर गांव का रहने वाला कामता प्रसाद चौबे पिता जमुना (38) छत्तीसगढ़ के रायपुर में निजी कंपनी में कार्यकर्ता था, जिसे कंपनी से छुट्टी मिली थी और वह बाइक में सवार होकर अपने घर सीधी आ रहा था। तभी रास्ते में ब्यौहारी के जोरा गांव में निर्माणाधीन पुलिया पर पत्थर से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इससे युवक सड़क पर गिर गया ,गंभीर चोट पहुंचाने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना बीती रात्रि घटी है, बाइक सवार युवक के सिर में हेलमेट लगा हुआ था, और आसपास काफी खून गिरा था। स्थानीय लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के पर्स की तलाशी लेकर शिनाख्त की। परिवार के लोगों को पुलिस ने हादसे की जानकारी दी। सोमवार की सुबह परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। युवक की पहचान कर मामले की खबर परिजनों को दे दी गई है। पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। बाइक पत्थर से टकरा गई थीं जिससे यह घटना घटी है।