भारत में जनता ने समय-समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण महाराज

भारत में जनता ने समय-समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया-  प्रेमभूषण महाराज

*पत्रकारों से कहा कि योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है*


अनूपपुर

भारत जैसे विशाल देवभूमि में कभी भी सांस्कृतिक आन्दोलन करना नहीं पड़ा । आवश्यकता के अनुरुप समय - समय पर जनता स्वत: स्फूर्त तरीके से करती रहती है। भारत की सनातन ऊर्वरा शक्ति शाश्वत है। यह कभी नष्ट नहीं हो सकती।  लोगों के उत्पात करने से कुछ नहीं होने वाला। आज वैश्विक परिदृश्य का आकलन कर लें तो तस्वीर एकदम स्पष्ट नजर आती है। दुनिया में सनातन धर्म सबसे अधिक स्वीकार्य धर्म है। अनूपपुर‌ में श्रीराम कथा हेतु पधारे विश्व विख्यात कथावाचक प्रेमभूषण महाराज ने सोमवार की प्रात: वरिष्ठ से अनौपचारिक वार्ता के दौरान उपरोक्त उद्गार व्यक्त किये। वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि डार्विन का सर्वाइवल आफ फिटेस्ट सिद्धांत हमेशा से लागू रहा है। दुनिया में वही जीवित रहेगा जो फिट यानि योग्य होगा। योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है। 

अयोध्या की घटना पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि आज जनता घर मे एसी में बैठे नेताओं को पसंद नहीं करती। आपको जनता के बीच , उनके मुद्दों को लेकर जाना होगा। जनता अपने बीच आपकी उपस्थिति चाहती है। अयोध्या जी की गरिमा को लेकर उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अयोध्या जी में कोई विवाद नहीं है। वहाँ श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये बहुत से कल्याणकारी कार्य कराए गये हैं। अयोध्या जी का सर्वांगीण विकास हुआ है। पहले राम नवमी में पैदल चलते थे तो पैर जलता था। अब सरकार ने वहां ऐसी व्यवस्था बना दी है कि लोगों को कष्ट ना हो।

पत्रकारों के सवाल पर प्रेम भूषण ने कहा कि देश को आरक्षण की अभी जरुरत है। यह कमजोर वर्ग को मजबूत बनाने का कार्य है। इससे योग्य लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता।  उन्होंने कहा कि योग्यता ईश्वर प्रदत्त है। जैसे कथाकार,पत्रकार, चित्रकार ईश्वर प्रदत्त है। ये तीनों योग्यताएं थोपी नहीं जा सकतीं।

उन्होंने बतलाया कि प्रथम पूज्य श्री गणपति, भगवान शंकर, जगत जननी जगदंबा, भगवान श्री हरि: और सूर्य की नित्य पूजा होती है। भगवान श्रीराम त्रेता से आज कलियुग तक करोड़ो लोगों के आराध्य हैं। उनका नाम जप, चिंतन लोग पूरी श्रद्धा से , अन्तःकरण में सदा सर्वदा करते रहते हैं। काशी नगर के विकास की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की आवश्यकता के अनुरूप वहाँ का सुविधाजनक विकास हुआ है। परमपूज्य जी ने पत्रकारों के सभी प्रश्नों के जवाब देते हुए सरल - सहज भाव से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने उपस्थित पत्रकार बन्धुओं को प्रतीक स्वरुप अंगवस्त्र पहना कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेमभूषण महाराज के साथ वरिष्ठ पत्रकार गण, श्री राम सेवा आयोजन समिति अनूपपुर के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा के साथ समिति के सभी प्रमुख सदस्य  मीडिया प्रभारी तारकेश्वर मिश्रा, प्रियम शुक्ला, सत्यम पाण्डेय, आदर्श मिश्रा के साथ अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget