समाचार 01 फ़ोटो 01

घर मे घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*307, एसटी, एससी सहित विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज*

अनूपपुर

थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम ताराडाँड़ में 02 नवंबर 2024 की रात्रि में दो पक्षों (भरिया परिवार एवं मुस्लिम परिवार) में पटाखा फोटने पर विवाद और मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें दोनों पक्ष के लोगों घायल हुए थे। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली में मारपीट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध क्र. 474/24 एवं 475/24 पंजीबद्ध किया गया है। पुनः मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा भरिया समाज के लोगों के घर में घुसकर तोड़फोड़ व लोगों से मारपीट किया गया था, जिस पर रामजनम भरिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 476/24 पंजीबद्ध किया जाकर सुसंगत धाराओं 307 हत्या का प्रयास एवं एसटी/एससी एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गयी है। उक्त प्रकरण हिन्दु एवं मस्लिम दो समुदायों से संबंधित होने के कारण अत्यंत संवेदनशील एवं गंभीर प्रकृति का था जिस पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं एसडीओपी अनूपपुर के नेतृत्व में विषेष टीम गठित कर आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भरिया पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर अभी तक 04 अरोपियो वाहिद अली पिता जमुरुद्दीन अली उम्र 24 वर्ष, शाहिल, शाबिर एवं फैज सभी निवासी ग्राम ताराडांड को गिरफ्तार किया गया है। तथा 02 आरोपी जमरुद्दीन खान उम्र 56 वर्ष एवं कादिर खान पिता जमरुद्दीन खान उम्र 35 वर्ष निवासी ताराडांड दोनों की चोट ज्यादा होने के कारण मेडिकल कालेज शहडोल में उपचार हेतु भर्ती है। इसी प्रकार दूसरे पक्ष के रिर्पोट के आधार पर 03 आरोपियों दिनेश पिता रामजनम भरिया, राजा पिता प्रेम भरिया, राहुल पिता रामकृत भरिया को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। उक्त आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा, तथा दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बाउण्ड ओवर की कार्यवाही भी की जा रही है। वर्तमान में ग्राम ताराडांड में स्थिति नियंत्रित है एवं शांति व्यवस्था कायम है।

अनूपपुर 02 

जुआं खेलते 3 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले के श्रमिक नगर दुर्गा पंडाल के पास कुछ लोग ताश पत्तों से रुपयो का हार जीत का खेल रहे हैं सूचना पर मौके से घेराबंदी कर विजय उर्फ पंकज सोनी पिता राजू सोनी उम्र 28 साल, बृजेश शर्मा पिता स्वर्गीय रूपनारायण शर्मा उम्र 44 साल एवं लाला राम भरिया पिता चारकू भरिया उम्र 28 साल सभी निवासी सकोला थाना भालूमाड़ा के पास से एवं फड़ से कुल 22150 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते जप्त कर आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

 समाचार 03 फ़ोटो

आदिवासी परिवार पर हुए हमले पर भाजपा नेताओं ने लिया संज्ञान,  कार्यवाही के दिए निर्देश

अनूपपुर

दीपावली के अवसर पर अनूपपुर जिले के कोतवाली अंतर्गत ग्राम  ताराडांड में आदिवासी परिवार पर सामूहिक रूप से एक विशेष समुदाय के दबंगों द्वारा किए गए हमले मारपीट लूटपाट की घटना को भाजपा के नेताओं ने संज्ञा लिया है और मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल मध्य प्रदेश  शासन  के वन  पर्यावरण मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार  तथा भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने घटना की जानकारी लगते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करते हुए मामले में तत्काल दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं मंत्री दिलीप जायसवाल ने जिले के पुलिस कप्तान एवं कलेक्टर से बात की और कहा कि इस तरह की हरकत कभी हमारे जिले में नहीं हुई है जिन लोगों ने त्योहार के वातावरण को दूषित करने का प्रयास किया है उन्हें कठोर सजा मिलनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसकी चिंता की जाए। वहीं घटना में घायल पीड़ित से मिलने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने चिकित्सालय पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें भरोसा दिया कि किसी भी दोषी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी जो समाज में माहौल को खराब करने का कार्य करते हैं उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

समाचार 04 फ़ोटो 04

निराश्रित पशुओं के गले में बांधी जा रिफ्लेक्टर पट्टी, संभावित दुर्घटनाओं को टालने का प्रयास

अनूपपुर

निकाय अंतर्गत सड़को में निराश्रित आवारा घूमने वाले पशुओं के गले में निकाय के द्वारा रेडियम पट्टिया बांधी जा रही है ताकि क्षेत्र में असमय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके,प्रायः यह देखने मे आता है कि नगर की सड़को में रात्रि के समय निराश्रित एवं

आवारा गौ वंशो की मौजूदगी बनी रहती है जिससे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको को अंधेरे में पशु दिखाई नही देते, साथ ही साइकिल एवं पैदल चलने वालों को भी असुविधा होती है जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस दौरान परिषद के कर्मचारी एजाज अहमद,गौरव महाता, विपिन दूबे, मुन्नापाल व अन्य कर्मचारियों के द्वारा मुख्य मार्ग पर बैठे हुए उन सभी जानवरों को हटाया गया साथ ही रास्ते में  जितने भी निराश्रित/आवारा जानवर मिले उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए । इन रिफ्लेक्टिव बेल्ट की खासियत यह है कि जब भी इन पर लाइट पड़ती है तो यह चमकता है जिससे दूर से ही वाहन चालकों को यह पट्टियां चमकती हुई दिख जाती है। जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाते है और अचानक से घटित होने वाले घटना की संभावना बहुत कम हो जाती है।

उक्त कार्य निकाय के अध्यक्ष, नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया,उपयंत्री शिवराम इंडपाचे,राजस्व उप निरीक्षक रजनी शुक्ला एवं अन्य सहयोगी जननिधियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने कहा  कि इस ‘सकारात्मक प्रयास’ का परिणाम यह रहता है कि रात के अंधेरे में सड़क पर घूम रही या बैठी गौ माता भले नजर ना आए लेकिन रिफ्लेक्टर पट्टी लगी होने से दूर से ही लाइट पड़ने से ये चमकने लगती है  जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाते हैं,जिससे संभावित दुर्घटना से बचा जा सकता है,इसलिए यह रिफ्लेक्टर पट्टी आवारा पशुओं के गले मे बांधी जा रही है ।

समाचार 05 फ़ोटो 05

साप्ताहिक कार्यक्रम में युवा टीम ने रक्तदान शिविर आयोजित कर जीवनदान का दिया संदेश

उमरिया

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत रक्तदान जीवन दान के उद्देश्य से ब्लड बैंक अधिकारी डॉ मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले की सकरी युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ग्राम पंचायत गौरइया में आयोजित किया गया।

प्रभारी ब्लड बैंक व लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने से न केवल किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है, अपितु रक्तदान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। रक्तवीर हिमांशु तिवारी  कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। केवल स्वैच्छिक रक्तदाताओं के रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है।

रक्तदान महादान माना जाता है, एक यूनिट रक्तकदान से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान से लोगों को नई जिंदगी मिलती है और समाज रक्तदाता के इस सराहनीय कार्य को हमेशा याद रखता है। रक्तदान से न तो शरीर में बीमारी आती है न शरीर कमजोर पड़ता है। रक्तदान करने से ह्नदयाघात होने की संभावनाऐं कम होती हैं, क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है। वजन कम करने में मदद मिलती है, शरीर में नये ब्लड सेल्स बनने के कारण तंदुरूस्ती आती है। लिवर से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है, आयरन की मात्रा संतुलित रहती है, कैंसर का खतरा कम रहता है, इसलिये जीवन रक्षा हेतु रक्तदान अवश्य करें। किसी की जिंदगी बचाकर हम एक नेक कार्य करते हैं।रक्तदान बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है, इसलिए जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान अवश्य करें।रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को आयोजनकर्ता ने प्रशस्ति पत्र सहित मेडल देकर सम्मानित किया।इस दौरान जिला चिकित्सालय लैब टेक्नीशियन अंजुली दर्दवंशी, अजय मारवी, रक्तवीर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,सौरभ पांडेय, रक्तदाता बबलू रजक,गणेश बैगा,सागर कश्यप,साहिल कोल,दीपू सेन, व सभी  उपस्थित रहे।

समाचार 06 फ़ोटो 06

वन क्षेत्र में निगरानी की कमी के लिए फील्ड डायरेक्टर व प्रभारी एसीएफ का निलंबन

*राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स गठित होगा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव*

उमरिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में राज्य स्तरीय हाथी टास्ट फोर्स गठित किया जाएगा। हाथी- मानव सह अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए हाथी मित्र बनाए जाएंगे। जिन क्षेत्रों में हाथियों की आवाजाही अधिक है वहां किसानों की फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग की व्यवस्था होगी। 

*घटना दुखद व दर्दनाक*

मुख्यमंत्री डॉ.  यादव ने कहा है कि प्रदेश में उमरिया जिले के वन क्षेत्र में पिछले दिनों 10 हाथियों की अलग-अलग दिन हुई मृत्यु की घटना दुखद एवं दर्दनाक है जिसे राज्य शासन ने गंभीरता से लिया है। वन राज्य मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने क्षेत्र का भ्रमण किया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई कीटनाशक नहीं पाया गया है। पोस्ट मार्टम की विस्तृत रिपोर्ट आना शेष है। हाथियों के बड़े दल के रूप में आने की घटना गत दो तीन वर्ष में एक नया अनुभव भी है। उमरिया और सीधी जिले में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी दिख रही है।  ऐसे में फील्ड डायरेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। 

दोषी 2 अधिकारियों का निलंबन

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हाथियों की मृत्यु की इतनी बड़ी घटना के समय फील्ड डायरेक्टर का अवकाश से वापस न आना और पूर्व में हाथियों के दल आने के संदर्भ में जो आवश्यक चिंता की जाना चाहिए, वह नहीं की गई। इस लापरवाही के लिए फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी को सस्पेंड किया गया है। साथ ही प्रभारी एसीएफ फतेहसिंह निनामा को भी निलंबित किया गया है। 

*कर्नाटक, केरल व असम जाकर करेंगे अध्ययन*

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि बांधवगढ़ क्षेत्र एवं अन्य वन क्षेत्रों में हाथियों के रहने की अनुकूल और आकर्षक स्थिति है। वन क्षेत्रों का प्रबंधन उत्तम होने से हाथियों के दल जो छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों से आया करते थे और वापस चले जाते थे वे अब वापस नहीं जा रहे हैं। यहां बड़े पैमाने पर हाथियों द्वारा डेरा डालने की स्थिति देखी जा रही है। यह मध्यप्रदेश की वन विभाग की गतिविधियों का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में हाथियों की आवाजाही को देखते हुए स्वाभाविक रूप से स्थाई प्रबंधन के लिए शासन के स्तर पर हाथी टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया जा रहा है। हाथियों को अन्य वन्य प्राणियों के साथ किस तरह रहवास की सावधानियां रखना चाहिए, इसके लिए योजना बनाई जा रही है। इसमें कर्नाटक, केरल और असम जैसे राज्यों की बेस्ट प्रेक्टिसेस को शामिल किया जाएगा। इन राज्यों में बड़ी संख्या में हाथी रहते हैं । इन राज्यों में मध्यप्रदेश के अधिकारियों को भेजा जाएगा ताकि सहअस्तित्व की भावना के आधार पर हाथियों के साथ बफर एरिया, कोर एरिया में बाकी का जन जीवन प्रभावित न हो, इसका अध्ययन किया जाएगा। हाथियों की सुरक्षा को भी खतरा न हो। इस पर हमने गंभीरता से विचार किया है। अभी जो घटना घटी है इसमें जनहानि को लेकर 8 लाख रुपए प्रत्येक व्यक्ति को दिया जाता था, उसको बढ़ाकर 25 लाख रुपए प्रति व्यक्ति करने का निर्णय लिया है। जो इस घटना में दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों को भी इससे जोड़ा है। कृषि वानिकी में अन्य प्रकार से वन क्षेत्र के प्राइवेट सेक्टर को जोड़कर पम्परागत खेती के अलावा अन्य कार्यों के लिए किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। इससे किसान सामान्य फसल लेने के बजाए वन क्षेत्र की व्यवस्थाओं से जुड़ें और उसका लाभ लें।  

*मुख्यमंत्री ने ली विस्तार पूर्वक जानकारी*

मुख्यमंत्री डा यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में उमरिया से लौटे उच्च स्तरीय दल से हाथियों की मृत्यु के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार और अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल ने उमरिया जिले के दौरे  में विभिन्न पहलुओं की जांच और अध्ययन का विवरण दिया। मुख्य सचिव अनुराग जैन बैठक से वर्चुअल रूप से शामिल हुए। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

वन विभाग के अधिकारी से परेशान होकर पीड़ित ने डीएफओ से लगाई न्याय की गुहार

*पकड़े गये ट्रेक्टर की जाँच या फिर जाँच की आँच से घबरा रहे अघिकारी*

शहडोल

जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा के पास से दिनांक 21 सितंबर 2024 रात्रि लगभग 9:30 बजे ब्रजेश मिश्रा निवासी धनपुरी के ट्रेक्टर को वन विभाग ने अपना क्षेत्र बता जप्त कर लिया, जबकि ब्रजेश के पास रायल्टी पर्ची भी थी अब ब्रजेश को अपनी ही गाड़ी की जाँच के लिए वन विभाग अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। अधिकारी जाँच के नाम पर एक दूसरे पर फाइल थोपने का काम कर रहे हैं, जबकि ब्रजेश ने वाहन की सुपुर्दगी के लिए न्यायालय भी गया, पर वहाँ वाहन को राजसात करने का प्रतिवेदन वन विभाग ने प्रस्तुत कर दिया, परन्तु नियमानुसार जाँच न होने की वजह से न्यायालय ने आवेदन खारिज कर दिया अब प्रार्थी बुढार से लेकर शहडोल तक के चक्कर लगाने पर मजबूर हो रहा है जिससे पीड़ित को बहुत आहत एवं परेशान होना पड़ रहा है जिससे उसकी जीविकोपार्जन में भी समस्या आ रही है बुढार वन विभाग में पदस्थ अधिकारी से परेशान होकर पीड़ित ने डीएफओ शहडोल के नाम आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है।

जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि ट्रेक्टर एमपी 18 1350 एवं ट्राली एमपी 18 7088 को दिनांक 21 सितंबर 2024 को रात्रि इमामबाड़ा 9:30 रात को मैं अपने ड्राइवर से वार्ड क्रमांक 17 सब्जी मंडी रायल्टी पर्ची के साथ रेत शिफ्ट करा रहा था, चूंकि सकरा रास्ता होने के कारण बड़ी गाड़ी नही जाती इसलिए ट्रेक्टर से रेत शिफ्ट करा रहा था, किन्तु बुढार के वन अधिकारी कमला वर्मा एवं टीम द्वारा गलत तरीके से ट्रेक्टर को पकड़ा और बोले की कार्रवाई करेंगे फिर प्रार्थी ने न्यायालय में सुपुर्दगी लगाया जहाँ प्रतिवेदन आया कि गाड़ी राजसात करेंगे न्यायालय ने आवेदन खारिज कर दिया, किन्तु प्रार्थी के उक्त वाहन पर अभी तक नियमानुसार कार्रवाई नही की है जिससे कि प्रार्थी को भारी नुकसान हो रहा है आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं। पीड़ित ने लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाकर कार्यवाही की मांग की है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

लहूलुहान मिले युवक की मौत, परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

उमरिया

जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र की अमरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मुंगवानी मे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। इस मामले मे मृतक के रिश्तेदारों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक शिवम पिता छोटे लाल चौधरी 20 निवासी टंकी टोला मुंगवानी एक दिन पहले किसी काम से अपने घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। शनिवार को वह लहुलुहान हालत मे सिद्ध बाबा के पास मिला। कुछ ही देर मे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुंलिस ने मौके पर आ कर हालात का जायजा लिया तथा कार्यवाही शुरू की। पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया। परिजनो का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों तथा कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर शिवम चौधरी की जान ली है। इस बात की जानकारी उसने मृत्यु से पहले अपने भाई को दी थी। पुलिस ने इस मामले मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

मेडिकल के संचालक ने ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या

उमरिया 

जिले के नौरोजाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत नोरोज़ाबद रेलवे फाटक में शहडोल निवासी चित्रा मेडिकल के संचालक ने मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है प्रत्यक्षदर्शी गेट कीपर अनुराग कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की तकरीबन 10:30 बजे उक्त व्यक्ति फाटक के नीचे से ट्रैक पर आकर ट्रेन देखने लगा और जैसे ही ट्रेन फाटक के सामीप आई तो वह ट्रेन के सामने कूद गया फाटक बंद होंने की वजह से काफी लोग थे पर कोई समझ नःही पाया की आखिर मृतक क्या करने वाला है हालाकी गेट कीपर अनुराग कुमार गुप्ता ने चिल्लाकर साइड होने को कहा लेकिन मृतक को तो बस धुन सवार थी मरने की जो उसने कर लिया। जानकारी अनुसार मृतक अपने कार क्रमांक MP-18-CA-0099 से शहडोल से उमरिया की ओर जा रहा था जहां नौरोजाबाद रेलवे फाटक के पास मृतक ने अपनी कार खड़ी कर आत्महत्या कर ली ।

समाचार 10 फ़ोटो 10

पिज्जा में निकला कीड़ा, ग्राहक ने जताई आपत्ति; दुकानदार ने सफाई में कही ये बात

शहडोल

नगर में इन दिनो दूषित खाद्य पदार्थ लोगों को परोसा जा रहा है, इसका ताजा मामला बीती रात को देखने को मिला। एक युवक ने नगर के एक होटल से पिज्जा लिया और उसे लेकर युवक अपने घर पहुंचा, जब उसने परिवार के साथ उसे खोला तो वह उसे देख हैरान रह गया। क्योकि पिज्जे में कीड़े रेंग रहे थे, जिसे देख युवक व उसके परिवार के लोगों ने काफी नाराजगी जताते हुए उस दुकान पर पहुंचकर इसकी शिकायत की, लेकिन दुकानदार ने तो यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया की मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिसकी वजह से कीड़ा अपने आप ही पिज्जा में आ गया।

बता दें कि नगर में इन दिनों दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग का उदासीन रवैया बरकरार है। इस मामले में खाद एवं औषधि विभाग के अधिकारी आरके सोनी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं विभाग ने दिवाली के समय कुछ दिखावे की कार्रवाई की है। अगर समय पर दुकानों में पहुंचकर सेंपलिंग ली जाए तो शायद ऐसे मामले कम हो सकते हैं।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget