हिंदूवादी, गौ जन कल्याण संघठन की ललिता नेहा तिवारी बनी शहर अध्यक्ष
सिंगरौली
भोपाल हिंदूवादी संघठन गौ जन कल्याण संघ गौ रक्षादल संस्थापक अध्यक्ष पवन सोलंकी नें ललिता नेहा तिवारी क़ो सिंगरौली शहर अध्यक्ष नियुक्त किया राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी नें बताया हैं की मै कहीं वर्षो से देखता आ रहा हूँ नेहा तिवारी के अच्छे कार्य अपने हंसमुख मिलसार स्वभाव से तिवारी समाज का नाम रोशन किया बेहसहारा,पीड़ित महिलाओ क़ो कानूनी मदद दिलाकर एक अनूठी पहल कर पीड़ित महिलाओ के चेहरों पर मुश्कान लाई हैं नवनियुक्त अध्यक्ष ललिता नेहा तिवारी कहती हैं की जिसके अंदर जनसेवा करने का जूनून होता हैं व किसी की मदद का मोहताज नहीं होता व अपने हीं बल पर एक अनूठी पहल कर पीड़ित के चेहरों पर मुश्कान लाकर उनका आशीर्वाद प्यार पाता हैं जौ हर कोई व्यक्ति क़ो नहीं मिलता हैं महाँकाल राजा के आशीर्वाद से मै भिक्षा मागने वाले बच्चों क़ो शिक्षा से जोड़नें का कार्य करूंगी व बेहसहारा परिवार क़ो कानूनी मदद दिलाऊँगी जिससे पीड़ित महिलाओ का होशला बढ़ेगा व मुझे मन मे एक अलग ख़ुशी मिलेंगी।
नवनियुक्त सिंगरौली अध्यक्ष ललिता नेहा तिवारी ने हिंदूवादी गौ जन कल्याण संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुझ पर जो विश्वास किया है उस विश्वास पर खरा उतरुंगी एवं संगठन के विस्तार एवं बेहसहारा परिवार की कानूनी मदद व गौ रक्षा धर्म रक्षा नारी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहूंगी मेरा प्रयास मेंरी जिम्मेदारी क़ो मै निस्वार्थ भाव से निभाऊंगी।