हाथियों का दल वन परिक्षेत्र में कर रहा विचरण दहशत में ग्रामीण
शहडोल
10 हाथियों की मौत से मचे बबाल के बाद बांधवगढ़ में विचरण कर रहे हाथियों का एक दल ने ब्यौहारी की ओर रुख कर दिया, पिछले कुछ दिनों से लगभग 10 हाथियों का एक दल ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों के मौत को लेकर देश में बबाल मचा है, इस दौरान हाथियों ने दो किसानों को भी मौत घाट उतार दिया था, जिसके बाद बेकाबू हाथी यहां वहा पलायन कर रहे है, इसी प्रकार बांधवगढ़ के हाथियों का दल बांधवगढ़ से लगे शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में दस्तक दे दी है। हाथियों का दल खाने की तलास में रिहायशी इलाकों में नजर आ रहे है, हाथियों के आने की खबर सुनकर क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा, वही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। बीते साल हाथियों ने लगभग 6 से अधिक ग्रामीणों के एक- एक करके हमला कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद से हाथियों के प्रति लोगो में आज भी दहशत है, वही ये हाथियों का दल छत्तीसगढ़ से होकर ब्यौहारी होते हुए उमरिया बांधवगढ़ पहुंचा था जिसके बाद से क्षेत्र में हाथियों की संख्या बढ़ गई, जिससे अक्सर हाथी खाने की तलास में कभी बांधवगढ़ तो कभी शहडोल के ब्यौहारी में विचरण करता रहते है।