ट्रैक्टर ट्राली के हुक में फंसने से बैलगाड़ी से जा रहे वृद्ध की मौत
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत को कोदैली गांव में शनिवार की दोपहर बैलगाड़ी से धान की फसल ले कर घर जा रहे एक वृद्ध की सामने से आ रहे ट्रैक्टर के ट्रॉली के हुक में फंस जाने से घसीटने पर स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को मय ट्रॉली सहित जप्त किया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बकेली के ग्राम को कोदैली निवासी 58 वर्षीय कांशीराम यादव पिता खन्तू यादव जो अपने नाती के साथ शनिवार की सुबह 10 बजे बैलगाड़ी लेकर अपने खेत जाकर खेत में कटे रखे धान की फसल को लेकर वापस घर/खलिहान आ रहा था तभी रास्ते में सामने की ओर से आ रहा मिट्टी ले कर बिना नंबर का ट्रैक्टर जिसे श्रीकांत तिवारी निवासी कुदैली ही चला रहा था के ट्राली के हुक में कांशीराम की गर्दन फंसकर घसिट गया जिससे काशीराम यादव की स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन,सहा,उपनिरीक्षक आशीष सिंह,प्रधान आरक्षक शेख रशीद पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को पी,एम,हेतु जिला अस्पताल भेजा तथा ट्रैक्टर को मय ट्रॉली सहित जप्त कर कार्यवाही की।