छेड़छाड़ से परेशान छात्रा कुएं में कूदकर दी जान, युवक ने पेट्रोल डालकर जलाने की दी थी धमकी

छेड़छाड़ से परेशान छात्रा कुएं में कूदकर दी जान, युवक ने पेट्रोल डालकर जलाने की दी थी धमकी


शहडोल

जिले के गोहपारू में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सहेली के साथ कॉलेज से लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी की गई। युवक ने युवती के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा देने की धमकी दी थी, जिससे आहत छात्रा ने कुंए में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम नवा टोला निवासी 22 वर्षीय कॉलेज की छात्रा अपनी सहेली के साथ लौट रही थी, इसी दौरान पवन नामक युवक ने युवती का रस्ता रोककर पहले छेड़खानी की फिर छात्रा के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी। डरी सहमी छात्रा मौके से भागकर घर पहुंची और समीप के कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढ रहे थे, जैसे ही कुएं में देखा तो उनके होश उड़ गए। कुएं में तैरता छात्रा का शव मिला। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए है कि पहले भी जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जिससे यह नौबत आई। एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने कहा कि एक युवती का कुंए में शव मिला है। युवती के साथ छेड़खानी धमकी देने जैसे बाते सामने आई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget