समाचार 01 फ़ोटो 01
बगैर निविदा के बाजार कीमत से पांच गुना अधिक कीमत पर की गई सोलर स्ट्रीट लाइट की सप्लाई
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ ही नहीं अपितु समूचे जिले में कुछ तथाकथित ब्यवसायियो ने पंचायतों में घूम घूम कर अपनी दुकानदारी चमकाने और निर्धारित बाजारू कीमत से पांच गुना अधिक कीमत में सरपंच सचिवों को सीधा 20% कमीशन देकर सप्लाई कर मनमाना बिल लगाकर भुगतान कराया जा रहा है।
15 वे वित्त की शासकीय राशि का सहित अन्य पंचायत मदो की राशि का इन दिनों बंदरबांट किया जा रहा है सरपंच सचिवों द्वारा मनमाने तरीके से बगैर निविदा कोटेशन के बाहरी ब्यापारियों से साठगांठ कर सीधा कमीशन लेकर 15 वे वित्त सही अन्य मदो की राशि का दुरुपयोग कर निर्धारित दर बाजारू कीमत से पाच गुना कीमत पर घटिया किस्म की गुणवत्ता विहीन सामग्री सोलर स्ट्रीट लाइट जिसकी वास्तविक बाजारू कीमत 10 से 15 हजार आंकी जा रही है उक्त सोलर स्ट्रीट लाइट को 50 से 60 हजार तक मे बेची जा रही है उक्त लाइट को पंचायत द्वारा कमीशन के चक्कर मे मनमाने दामो में खरीदी कर उक्त राशि का बंदरबांट किया जा रहा है पुष्पराजगढ़ जनपद समेत अनूपपुर जिले के सैकड़ो ग्राम पंचायतों में ब्यापारियों ने अपनी चलित वाहनों में सोलर लाइट भरकर पंचायत के नुमाइंदों को कमीशन की मुहमांगी राशि नगद देकर सभी नियमो को दरकिनार कर मनमाने तरीके से निर्धारित दर से अधिक का बिल लगाकर घूम घूम कर अपनी दुकानदारी चमकाने में लगे हुये है।
*क्यो दी जाती है 15 वे वित्त की राशि*
3 स्तरीय पंचायतों को आयोग द्वारा निधियों का आवंटन15वें वित्त आयोग के अनुदान पंचायत की जनसंख्या और भौगोलिक क्षेत्र के अनुपात में दिए जाते हैं। इस अनुदान की राशि का उपयोग पानी और स्वच्छता के लिए खर्च किया जाना है इसका मुख्य उद्देश्य आरएलबी ग्राम पंचायतों को हर घर, स्कूलों आंगनवाड़ी केंद्रों आश्रमशालाओं, पीएचसी सीएचसी, सामुदायिक केंद्रों, बाजारों और खेल के मैदानों को पीने योग्य पानी की आपूर्ति की जिम्मेदारी निभाने में सक्षम बनाना है।परंतु पंचायत के नुमाइंदे उद्दश्यों से भटक कर कमीशन के फेर में मनमानी कार्य करने में आमादा है।
*नहीं किया गया क्रय नियम का पालन?*
जबकि क्रय नियम में स्पस्ट उल्लेख है की एक लाख से अधिक मूल्य की स्थानीय क्रय की सामग्री हेतु समिति निविदा प्रणाली के आधार पर स्थानीय बाजार से दरें (कम से कम 3 कोटेशन) प्राप्त किये जाएं एवं क्रय समिति की अनुशंसा के आधार पर सक्षम अधिकारी से अनुमोदन उपरान्त न्यूनतम दर पर क्रय कार्यवाही की जाए आम तौर पर 1 लाख रुपये तक के सामान की खरीद के लिए स्थानीय क्रय समिति की सिफ़ारिश पर खरीदारी की जा सकती है स्थानीय क्रय समिति, दर, गुणवत्ता, और विनिर्देशों की उचितता का पता लगाने के लिए बाज़ार का सर्वेक्षण कर वास्तविक मूल्य आंकना चाहिये इसके अलावा, वह उपयुक्त आपूर्तिकर्ता की पहचान भी करना चाहिये।
*पंचायत दर्पण में ब्लर बिलो की फीडिंग*
पंचायत दर्पण पोर्टल जो सार्वजनिक रूप पारदर्शिता के साथ कोई भी ब्यक्ति किसी भी पंचायत में चल रहे कार्यो व संबंधित कार्यो में किये गये भुगतानों को आसानी से देख सकता है उक्त कार्यो में किये गये फर्जीवाड़े को छुपाने की नियत से उक्त कार्यो पर मनमानी बिल लगाकर उक्त बिलो को ब्लर करके फीड किया जाता है जिससे संबंधित ब्यक्ति फर्म सामग्री की तादात और कीमत स्पस्ट रूप से ना दिखाई पड़े और भ्र्ष्टाचार पर पर्दा पड़ा रहे। उक्त ब्लर बिलो के संबंध में जनपद सीईओ को कई बार अवगत भी कराया गया उनके द्वारा सचिवों को निर्देशित भी किया गया की कोई भी पंचायत ब्लर बिल फीड नही करेगा परन्तु आज भी उनके निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है।
इनका कहना है।
शासन से निर्देश प्राप्त हुआ था उसी के तहत पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है ब्लर बिलो की मैं जांच करवाता हूं।
*गणेश पांडेय सीईओ जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़*
टाइड अन टाइड में विधुतीकरण किया जा सकता है परंतु निर्धारित दर से अधिक भुगतान किया गया है तो गलत है।
*पुष्पेन्द्र तिवारी ब्लाक समन्यवक स्वच्छ भारत मिशन*
समाचार 02 फ़ोटो 02
मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे को करोड़ो का नुकसान, यातायात हुआ प्रभावित
*भनवारटंक के पास हुआ हादसा, अनूपपुर से गुजरने वाली कई गाड़ियां रद्द*
अनूपपुर
बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के गौरेला- पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला से भरी मालगाड़ी बिलासपुर जा रही तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। इसके फलस्वरूप इस मार्ग पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हुआ है। रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया गया है। जिससे अनूपपुर से गुजरने वाली 4 यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया हैं। 9 गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा हैं। वहीं 2 गाड़ियों को गंतव्य से पहले रद्द की गई। यात्रियों की सुविधा हेतु "May I Help You" बूथ की स्थापना बिलासपुर, अनूपपुर, रायगढ़, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर एवं गोंदिया सहित महत्वपूर्ण स्टेशनों पर की गई है।
रद्द की गई गाड़ियों में 26 नवंबर को गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 26 नवंबर को गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस, 26 नवंबर को गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 26 नवंबर को गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया हैं।
गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियों में गाड़ी संख्या 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू को आज 26 नवंबर को पेंड्रारोड स्टेशन में समाप्त किया गया है। इसी तरह से गाड़ी संख्या 08748 कटनी- बिलासपुर मेमू को आज दिनाँक 26 नवंबर को शहडोल स्टेशन में समाप्त किया गया है।
*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां*
गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-गोंदिया- जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर योग नगरी ऋषिकेश जायेगी। 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जायेगी। 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी। 12853 दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी। 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स्प्रेस 26 नवंबर को।
*जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी*
20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर- कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जायेगी। 26 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर पुरी जायेगी। 26 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग होकर बिलासपुर आएगी।
*यातायात बहाल होने में लग सकते हैं 2 दिन*
हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। रूट पर यातायात बहाल होने में 2 से अधिक दिन लग सकते हैं। हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे में रेलवे को करोड़ों के नुकसान की आशंका है। अप और डाउन दोनों रूट पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। इस दौरान मालगाड़ी के डिब्बे पलटे पड़े थे। हादसा कैसे हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वहीं इस घटना के चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे के बाद से खड़ी है। सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचकर ट्रैक क्लियर करने में जुटे हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
10 नाबालिग बच्चो को मोटरसाइकिल चलाते जप्त, वाहन स्वामी पर मामला दर्ज
अनूपपुर
नाबालिक बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल चलाते पाए जाने पर कोतमा पुलिस द्वारा वाहन स्वामी के खिलाफ 10 मोटरसाइकिलों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही की। कोतमा नगर में नाबालिग स्कूली बच्चों के द्वारा तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने एवं दुर्घटना करने एवं दुर्घटना होने की संभावना की शिकायत मिलने पर 26 नवंबर 2024 को बच्चों के स्कूल टाइम पर दो अलग-अलग टीम बनाकर वाहनों की चेकिंग की गई तो स्कूली नाबालिग बच्चे मोटरसाइकिल चलाते पाए गए सभी बच्चे नाबालिक होने से 10 मोटरसाइकिल मौके से जप्त कर उक्त सभी वाहनों में वाहन स्वामी द्वारा नाबालिक , बिना लाइसेंस वाले बच्चों से वाहन चलवाते पाये जाने पर वाहन को मौके से जप्त कर वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 4/181, 5/180 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई लगातार की जाएगी, सभी सावधान हो जाएं, अपने नाबालिक बच्चों को कोई भी वाहन चलाने ना दें, यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो वाहन स्वामी की ही संपूर्ण जवाबदारी होती है,सावधान रहें यातायात के नियमों का पालन करें।
समाचार 04 फ़ोटो 04
21 मवेशियों को पुलिस ने किया जप्त, मामला दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मावेशियों को क्रूरता पूर्वक आमाडांड तरफ से ऊरा की ओर ले जा रहे है, जिसकी सूचना की तस्दीक पर रेड़ कार्यवाही की गई, जो मुक्तिधाम के पास पीपरडोल के जंगल आमाडांड में दो व्यक्ति 16 नग भैंस, 02 नग पड़िया, तथा 03 नग पड़ा को निर्दयापूर्वक दौडाते, मारते, पीटते, हाकते एवं क्रूरता करते हुये लेकर जा रहे थे जो मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर पकडा गया तथा उनके नाम प्रिंस गोंड पिता रामसिंह गोंड़ उम्र 19 वर्ष, सोनू सिंह गोंड़ पिता बेचन सिंह उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी ग्राम ऊरा का पाया गया, तथा उक्त मवेशियों के मालिक राम कुमार साहू निवासी गढी थाना कोतमा एवं लखन गुप्ता निवासी ग्राम ऊरा का होना बताया, मवेशियों को ले जाने के एवज में 200-200 रूपये दिया गया था। आरोपीगण का कृत्य धारा 11 (क) पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 6 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं धारा 49 बीएनएस के तहत दण्डनीय पाये जाने, साक्षियों के समक्ष कुल 21 नग मवेशी कुल कीमती 4,83,000 रूपये को आरोपीगण से जप्त कर मवेशियों को विधिवत सुरक्षित कांजी हाऊस मलगा के संचालक के सुपुर्द किया गया जिनका पशु चिकित्सा अधिकारी से मेडिकल परीक्षण कराया गया। मवेशियों के साथ क्रूरता करने वाले आरोपीगण उपरोक्त के विरूद्ध अपराध धारा 11 (क) पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 6 मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं धारा 49 बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
अज्ञात कारणों से वृद्ध की खेत में मौत, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर के अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 14 में 50 वर्षीय वृद्ध को परिजनों द्वारा बेहोश स्थिति में मिलने पर जीवित होने की संभावना को देखते हुए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 14 निवासी 50 वर्षीय मथुरा प्रजापति पिता गेगला प्रजापति जो प्रत्येक दिन की तरह घरेलू कार्य के साथ खेत में काम करते हैं, दोपहर खेत में गए रहे जहां से शाम तक वापस ना आने पर होने पर परिजनो द्वारा फोन के माध्यम से तथा पूछ पता कर पता कर रहे थे, इसी दौरान मथुरा खेत के पास एक पेड़ के नीचे बेहोश स्थिति में मिलने पर परिजनों द्वारा जीवित होने की संभावना को देखते हुए जिला अस्पताल लाकर डिप्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने परीक्षण दौरान मथुरा को मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस को दी, पुलिस के द्वारा परिजनों एवं अन्य परिचितों के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा करते हुए ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की। घटना की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर को दी गई समाचार लिखे जाने तक वृद्ध की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका रहा।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल, अस्पताल में भर्ती, सोन नदी पुल के पास हादसा
शहडोल
जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सोन नदी पुल के पास बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे हुआ। बाइक सवार दोनों युवक गोहपारू से शहडोल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया।
थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, किसी तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी है। इस दुर्घटना में एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दोनों घायल युवक मेडिकल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
प्यार में शादी का झांसा देकर युवती की लूटी इज्जत, पिता ने दी जान से मारने की धमकी
*आरोपी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज*
शहडोल
जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहाँ रजा मोहल्ला निवासी अतीकुर्रहमान नाम के युवक ने दोस्ती और प्यार जैसे बंधन को शर्मसार कर दिया अपने ही पडोस में रहने वाली युवती से दोस्ती की फिर प्यार किया और शादी का झांसा देकर युवती से जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक ने शादी से इन्कार कर अपना पल्ला झाड़ लिया। युवती ने जब इस बात को युवक के पिता सूफी एजाज को बताई तो वह भी युवती को झूठी रिपोर्ट करने पर जान से मार देने की धमकी दे डाली।
हालांकि पीड़िता ने इस घटना की शिकायत धनपुरी थाने में दर्ज कराई है जिसमें फरियादिया पीड़िता ने हमराह अपनी माँ के साथ उपस्थित थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का पेश की कि निवासी रजा मोहल्ला का अतीकुर्रहमान पिता सूफी एजाज के द्वारा दिनांक 11 नवंबर 2024 की रात करीब 12.30 बजे फरियादिया के घर में आकर जबरन 04 बार शारीरिक संबंध (बलात्कार) किया घटना की बात अतीकुर्रहमान के पिता सूफी एजाज को बतायी तो सूफी एजाज द्वारा जान से मारने की धमकी दिया गया। आवेदन पत्र की मजमून से आरोपी अतीकुर्रहमान एवं सूफी एजाज के विरुद्ध अपराध धारा 64, 64(2)(एम), 351(2), 3(5) बीएनएस का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। युवती ने लिखित शिकायत थाना धनपुरी किया, जिसमे यह आरोप लगाया कि अतीकुर्रहमान द्वारा युवती के साथ शादी करना झांसा देकर गलत काम (बलात्कार) किया। युवती धनपुरी जिला शहडोल की निवासी हैं, मोहल्ले का अतीकुर्रहमान से मेरा वर्ष 2023 से प्रेम संबंध हुआ अतीकुर्रहमान शादी का झांसा देकर दिनांक 11 नवंबर 2024 के रात करीबन 12.30 बजे हमारे घर आया और मुझसे शारीरिक संबंध बनाने को कह रहा था तब मै बोली कि शादी के बाद मेरे साथ संबंध बनाना तब अतीकुर्रहमान मेरे घर के अन्दर पकडकर जबरन बलात्कार किया है तथा जबरन चार बलात्कार किया है। युवती ने अतीकुर्रहमान को बोली कि शादी कब करोगे तो वह शादी करने से मना कर दिया तब यह बात अतीकुर्रहमान के पिता सूफी एजाज को बताई तो उन्होने युवती को जान से मारने की धमकी देते हुये बोला कि मेरे बेटे अतीकुर्रहमान के खिलाफ झूठी रिपोर्ट करोगी तो तुम्हे जान से खत्म कर दूँगा तब यह घटना की बात वह अपनी माँ व सहेली एवं अपनी मामी को बतायी। युवती ने आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
रिहायशी इलाके में बाघ दिखा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग ने की अपील
शहडोल
जिले से लगे जंगली क्षेत्र में पिछले दो दिन से बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है। इसी बीच बाघ के रिहायशी इलाके में मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग लगातार आसपास घेरा बनाकर बाघ पर नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही लोगो से घर मे रहने की अपील की जा रही हैं।
नौगढ़ बीट के चाका गांव में बाघ का मूवमेंट होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसी बीच बाघ जंगल से होते हुए चाका गांव रिहायशी इलाके के खेतों में घुस गया। बाघ को देखते ही ग्रामीणों में चीख निकल पड़ी। वहीं आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की भीड़ देखकर बाघ अरहर के खेतों और झाड़ियों में जाकर छिप गया। वही वन विभाग लगातार आस पास घेरा बनाकर बाघ पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को घर में रहने की अपील कर रहा है। वन विभाग लोगों से जंगल और खेतों में न जाने की सलाह दे रहा है।