दोस्ती, प्यार फिर शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध, आरोपी हुआ गिरफ्तार
*जान से मारने की दे रहा था धमकी, सोशल मीडिया से हुआ था संपर्क*
शहडोल
जिले में एक युवती से शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया। इस दौरान दोनों के बीच कई बार संबंध बने। युवती ने उस पर शादी का दबाव डाला तो उसने इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। जिससे आहत पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
*प्यार का झांसा देकर बनाता रहा संबंध*
35 वर्षीय युवती की डेढ़ साल पहले धनेंद्र नामक युवक से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दोस्ती हुई। धीरे-धीरे ये प्यार में तब्दील हो गई। प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का वादा कर लिया। इसी का फायदा उठाते हुए धर्मेंद्र युवती से जिस्मानी संबंध बना बैठा। एक बार नहीं बल्कि कई बार युवती से संबंध बनाए।
*जान से मारने की दी धमकी*
जब डेढ़ साल बाद युवती ने धर्मेंद्र के समाने शादी का प्रस्ताव रखा तो आरोपी मुकर गया और धमकी देने लगा कि अगर उसने दबाव बनाया तो वह उसे मौत के घाट उतार देगा। इससे आहत पीड़िता ने मामले की शिकायत जिले के सोहागपुर पुलिस से की। पुलिस ने जीरो में मामला दर्ज कर केस डायरी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एडिशनल एसपी ने कहा कि आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया का नादानी पूर्वक उपयोग करना बेहद खतरनाक साबित होता जा रहा है। साइबर विशेषज्ञों के बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोगों में समझ विकसित नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि सोशल मीडिया जनित अपराधों की संख्या बढ़ते जा रही है।