पीआरटी महाविद्यालय व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

पीआरटी महाविद्यालय व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

*रक्तदान कितनों की जिंदगी को बचाता, मानव रक्त का उत्पादन किसी भी मशीन में संभव नहीं*


अनूपपुर

राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई द्वारा पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर  और एचडीएफसी  बैंक अनूपपुर संयुक्त रूप से महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सिविल सर्जन  डॉ. सत्यभारती अवधिया जी और  एकाउंटेंट श्री महेश दीक्षित जी महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी जी उपस्थित रहे।‌

कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सत्यभारती अवधिया ने किया , उन्होंने  रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कितनों की जिंदगी को बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जीता है । कभी भी डिलीवरी, थैलिसीमिया, दुर्घटना या बीमारी का शिकार कोई भी हो सकता है। मानव रक्त का उत्पादन किसी भी मशीन में संभव नहीं है, इसलिए जरूरत पड़ने पर खून की आपूर्ति मानव के रक्त से ही संभव है। ऐसे में जरूरी है कि हम लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि आपात स्थिति में वह जिदगी और मौत से जूझ रहे जरूरतमंद व्यक्ति के काम आ सके। 

महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति के शरीर पर रक्तदान करने से कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और उसकी ओर से दिया गया रक्त भी मात्र 24 घंटे में ही पूरा हो जाता है। एक स्वस्थ व्यक्ति 60 साल की उम्र तक निसंकोच रक्तदान कर सकता है और लंबे समय तक रक्तदान करने वाला व्यक्ति अन्य के मुकाबले ज्यादा स्वस्थ रहता है। शिविर में  जिला चिकित्सालय अनूपपुर की टीम द्वारा के  25 यूनिट रक्त संग्रहित किया।

अंत में मुख्य अतिथि डॉ. सत्यभारती अवधिया जी के   द्वारा रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में छात्राएं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनकी सक्रिय भागीदारी ने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम योगदान दिया। रक्तदान शिविर के कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिला अस्पताल अनूपपुर लैब टेकनीशियन भाईलाल पटेल एवं अस्पताल के स्टॉफ की अहम भूमिका रही ।                        

इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक रवि त्रिपाठी, अशोक कुमार मिश्रा, शशांक मिश्रा, दोहित सोनवानी, प्रिया तिवारी, एच डी एफ बैंक से अंकुर कुमार मिश्रा, दर्शना पटेल,  जिला चिकित्सालय टीम से भाई लाल पटेल, मोहम्मद शमी, रामलाल राठौर, प्रियंका नागपुरे उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget