बीमार हांथी शावक की इलाज के दौरान मौत

बीमार हांथी शावक की इलाज के दौरान मौत


उमरिया

जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उ्रद्यान के पनपथा बफर परिक्षेत्र से लाये गये हांथी के बच्चे की मौत हो गई है। गौरतलब है कि यह शावक विगत 08 नवंबर को परिक्षेत्र के खारी बड़ीटोला के जंगल मे अपने झुंड से बिछड़ कर बीमार हो गया था। लावारिस और अचेत मे देखे जाने के बाद चिकित्सकीय दल ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बच्चे का उपचार किया। बाद मे उसे परिक्षेत्र ताला स्थित रामा हाथी कैम्प मे रखा गया, तभी से वन्य प्राणी विशेषज्ञ एवं डाक्टर लगातार बच्चे के इलाज मे जुटे हुए थे। प्रबंधन और चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद हांथी शावक को नहीं बचाया जा सका। कल 10 नवंबर को प्रात: 6.06 बजे उसने अंतिम सांस ली। एसडीओपी के अनुसार पोस्टमार्टम उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति मे हांथी शावक के शव का निपटान किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget