अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, लोग बनाते रहे वीडियो, एएसआई ने पहुँचाया अस्पताल
*मदद नही करते तो जा सकती थीं जान, मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज*
शहडोल
संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम कल्याणपुर क्षेत्र में शाहपुरा रोड के पास बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गया, युवक खुद किसी गड्ढे में गिरकर या पेड़ से टकराकर चोटिल हुआ या फिर किसी अज्ञात वाहन ने उसे चोट मारी यह तो जांच का विषय है, लेकिन रात लगभग 8:00 बजे हुए इस हादसे से में युवा गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना कल्याणपुर से शाहपुर वाले मार्ग की बताई जा रही है, ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीण घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने या फिर 108 या 100 डायल को सूचना देने की जगह उसकी वीडियो बना रहे थे और भारी संख्या में इकट्ठे थे, काफी समय तक युवक दर्द से कराह रहा था और बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ था, इसी दौरान सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे वहां से निकले और उन्होंने घायल की मदद की, अपने वाहन में उसे लाकर पहले जिला चिकित्सालय भर्ती कराया और फिर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
बताया गया कि यदि समय पर अरविंद दुबे मौके पर नहीं पहुंचते और घायल की मदद नहीं करते तो उसकी जान भी जा सकती थी, इस संदर्भ में अरविंद दुबे ने बताया कि वाहन क्रमांक एमपी 18 एमपी 9227 में युवक सवार था, काले रंग की होंडा कंपनी की बाइक दुर्घटना में जर्जर हो गई थी और युवा के चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई थी।
इधर घायल की शिनाख्त न होने पर परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवा में बाइक का नम्बर टटोलने पर यह जानकारी सामने आई की घायल युवा जिस बाइक पर सवार था वह बाइक किसी राजू बैगा के नाम पर रजिस्टर्ड है और ग्राम कोठारी, पोस्ट पटासी, तहसील सोहागपुर का पता उक्त बाइक के मालिक के रूप में परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवा में दर्ज है, घायल युवक राजू बैगा ही है या फिर उसका कोई परिचित है या तो जांच का विषय है इस संदर्भ में हम जनों से अपील की जाती है कि यदि वह घायल युवक या उक्त बाइक अथवा राजू बैगा जैसे किसी व्यक्ति से परिचित है तो वर्तमान में घायल असी अरविंद दुबे की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और उपचार लाभ ले रहा है उसके परिजनों तक यह सूचना पहुंचे जिससे उसे मदद मिल सके।