समाचार
आदिवासी परिवार पर हुए हमले पर भाजपा नेताओं ने लिया संज्ञान, कार्यवाही के दिए निर्देश
अनूपपुर
दीपावली के अवसर पर अनूपपुर जिले के कोतवाली अंतर्गत ग्राम ताराडांड में आदिवासी परिवार पर सामूहिक रूप से एक विशेष समुदाय के दबंगों द्वारा किए गए हमले मारपीट लूटपाट की घटना को भाजपा के नेताओं ने संज्ञा लिया है और मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल मध्य प्रदेश शासन के वन पर्यावरण मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार तथा भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने घटना की जानकारी लगते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करते हुए मामले में तत्काल दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं मंत्री दिलीप जायसवाल ने जिले के पुलिस कप्तान एवं कलेक्टर से बात की और कहा कि इस तरह की हरकत कभी हमारे जिले में नहीं हुई है जिन लोगों ने त्योहार के वातावरण को दूषित करने का प्रयास किया है उन्हें कठोर सजा मिलनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसकी चिंता की जाए। वहीं घटना में घायल पीड़ित से मिलने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने चिकित्सालय पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें भरोसा दिया कि किसी भी दोषी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी जो समाज में माहौल को खराब करने का कार्य करते हैं उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।