समाचार 01 फ़ोटो 01
अज्ञात नकाबपोशों ने घर में घुस कर धारदार हथियार से किया हमला, पति पत्नी हुए घायल
*पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल, 18 घंटे बाद हुई एफआईआर*
अनूपपुर
जिले के राजेंद्रग्राम में गुंडों का बोल-बाला दिख रहा है। गुंडों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। राजेन्द्रग्राम थाना से कुछ ही दूरी पर कुछ नकाबपोश हमलावारों ने बुजुर्ग पति-पत्नी पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से वार किया गया है। दोनों पति-पत्नी लहूलुहान हैं। मिली जानकारी के मुताबिक स्व. पत्रकार अनिल दुबे के पिता यदुवंश दुबे और माता पर हमला हुआ है। देर रात नकाबपोश घर में घुसे और धारदार हथियार से मारा। पति-पत्नी के चेहरे, मुंह और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं। गंभीर हालत में राजेंद्रग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
*वारदात के बाद दहशत में परिवार*
राजेन्द्रग्राम अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। इस वारदात के बाद से परिवार दहशत में हैं। उन्हें लग रहा है कि कोई फिर से आकर उन्हें जान से मार सकता है।
*18 घंटे बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर*
बताया जा रहा है कि घटना स्थल से थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है, लेकिन पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। पुलिस ने घटना के 18 घंटे बाद अपराध दर्ज किया। वहीं अपराधियों के हौसले तो लेकर लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।
*वारदात पर सस्पेंस बरकरार*
हालांकि नकाबपोशों ने पति-पत्नी पर हमला क्यों किया है, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है। वहीं घायल पति-पत्नी की तरफ से भी अभी कोई बयान सामने नहीं आया है, जिससे वारदात को लेकर मोटिव स्पष्ट नहीं है।
*पुलिस हर एंगल से कर रही तफ्तीश*
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक FIR के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुरानी रंजिश, पुराने विवाद समेत कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द आरोपियों तक पहुंच जाएगी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 11 घायल, 2 गंभीर
*शराब के नशे में था चालक*
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक से दर्शन कर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे 13 लोग घायल हो गए। वाहन में 18 लोग सवार थे। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम क्षीरापटपर की बताई गई हैं।
जानकारी अनुसार मंगलवार-बुधवारकी रात्रि पिकअप वाहन में 18 लोग अमरकंटक से दर्शन कर लौट रहें थे तभी किररघाट के नीचे ग्राम क्षीरापटपर के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके बाद चीख-पुकार सुन कर ग्रमीण पहुंचे और अनूपपुर जिला चिकित्सालय में पहुंचाया जहां 13 घायलों का इलाज शुरू किया गया। जिसमे 2 की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार हादसे में एक महिला और 22 वर्षीय युवक अमन को शहडोल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन में सवार सभी कोतमा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोठी के निवासी हैं। यात्रियों ने बताया कि पिकअप चालक शराब के नशे में धुत था। जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर मोहम्मद ओजैर ने बताया कि अस्पताल में उपचार के लिए 11 लोग भर्ती हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
75 वें अखिल भारतीय वाणिज्य अधिवेशन में जनजातीय विश्वविद्यालय की रही धूम
अनूपपुर
75 वॉ अखिल भारतीय वाणिज्य अधिवेशन जो कि उदयपुर, राजस्थान में पैसिफिक विश्वविद्यालय एवं गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। इस अवसर पर देशभर से लगभग 5000 वाणिज्य एवं प्रबंध के प्राध्यापको एवं शोधार्थियों ने भाग लिया। इस अधिवेशन में विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने मनु भाई शाह रिसर्च मेमोरियल अवार्ड नामक सत्र की अध्यक्षता की साथ ही साथ उन्हें भारतवर्ष में वाणिज्य एवं प्रबंधन विषय में उत्कृष्ट अकादमिक योगदान हेतु Fellow अवार्ड से सम्मानित किया गया यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग के शोधार्थियों के द्वारा तैयार किए गए 2 शोधपत्रों को सत्र में प्राप्त कुल 1237 शोधपत्रों में से प्रथम 10 शोधपत्रों में शामिल किया गया। यह न केवल विश्वविद्यालय अपितु पूरे प्रदेश के शोधार्थियों के लिए उल्लेखनीय मापदंड है। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी जी ने इसके लिए वाणिज्य विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।
समाचार 04 फ़ोटो 04
रंगदारी दिखा गुंडागर्दी कर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा पुलिस द्वारा रंगदारी दिखाकर गुंडागर्दी कर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। पीड़ित सतीश सिंह बारगाही उर्फ किला पिता सुरेंद्र सिंह निवासी पुरानी बस्ती कोतमा के द्वारा रिपोर्ट किया कि नीरज गुप्ता के ढाबा कोतमा में रात्रि करीब 10 बजे चाय पी रहा था, उसी समय अतुल मिश्रा निवासी बदरा के द्वारा अपनी सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 65-ZA- 6653 से अपने दोस्त पप्पू मिश्रा, गोल्डी मिश्रा एवं शिवम मिश्रा तीनों निवासी पसान थाना भालूमाड़ा के साथ ढाबा में आकर रंगदारी करते हुए पैसे की मांग करने लगे, पैसा देने से मना करने पर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर राड, पत्थर एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 443/24 धारा 296,115 (2), 351(3),119(1),3/5 बीएसएस के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, आरोपी अतुल मिश्रा पिता विपिन मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी बदरा के पास से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग कार क्रमांक एमपी 18-ZC-6653 को एवं राड को जप्त किया गया, आरोपी अतुल मिश्रा पिता विपिन मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी बदरा थाना भालूमाड़ा एवं पप्पू मिश्रा उर्फ वीरेंद्र मिश्रा पिता पारसनाथ मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी पसान थाना भालूमाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
मढ़फा तालाब में छठी मैया के पूजन में झंडा वंदन का पूजा कार्यक्रम संपन्न
अनूपपुर
छठ पूजा समिति के द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ छठ मैया का पूजन किए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें नगर के एवं पूर्वांचल वासियों के द्वारा आज दिनांक 06 नंवबर बुधवार को खरना के साथ सामतपुर मड़फा तालाब पांडव कालीन शिव मारुति मंदिर में शाम चार बजे छठ मैया के पूजा का ध्वज वंदन के साथ शुभारंभ हुआ। झंडा वंदना विद्वान पंडित सुभाष मिश्रा और बलराम मिश्रा के विधि विधान पूर्वक मंत्रों चरण के साथ संपन्न हुआ । झंडा वंदन के समय समिति के संयोजक के साथ दर्जनो लोग उपस्थित रहे। राज्य आपदा प्रबंधन केन्द्र अनूपपुर के जिला कामान्डेट और उनके साथ टीम के सदस्य भी सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लेकर अवलोकन के साथ टीम को तैनात किया । दिनांक 07 नवम्बर को सूर्यास्त के पूर्व प्रथम अर्ग तथा 08 नवम्बर को सूर्य उदय के साथ द्वितीय अर्ग के द्वारा छठी मैया का पूजन कार्यक्रम किया जाएगा जिस पूजन की तैयारी हेतु पांडव कालीन सामतपुर अनूपपुर नगर के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मड़फा तालाब मे पूजन हेतु घाट की सफाई के साथ छठी मैया के पूजन आसन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है । समिति के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद ने बताया की 08 नवम्बर को सूर्योदय के साथ पूजा की समाप्ति पर समस्त उपस्थित श्रद्धालु एवं व्रत धारी माता और बहनों को पारण हेतु व्यवस्था की गई है । छठ घाट की तैयारी में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजूलिका सिंह पार्षद गणेश रौतेल और शिव मारुति सेना के साथ साथ नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के पूर्ण सहयोग के द्वारा साफ सफाई के साथ प्रकाश एवं टेंट की व्यवस्था की गई है । ऐतिहासिक छठ मैया के पूजा मे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इस हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके लिए गोताखोरो की व्यवस्था की गई है। साथ ही पुलिस विभाग से भी सहयोग मांगा गया है । नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के पूर्ण सहयोग के द्वारा साफ सफाई के साथ प्रकाश एवं टेंट की व्यवस्था की गई है पूजा की समस्त तैयारी मे महत्वपूर्ण हो गयी है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
कबाड़ के गोदाम में भड़की चिंगारी, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
शहडोल
जिले के न्यू स्टैंड पर स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। इसके पीछे का कारण गोदाम में रखे कबाड़ से मेटल में लगे रबर को निकलने के लिए लगाए गए आग के चलते गोदाम में आग लगना बताया जा रहा है। वहीं आग लगता देख आस -पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पहले स्थानीय लोग पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग ने रौद्र रूप ले लिया। मामले की सूचना फायर ब्रिगटे को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
जिला मुख्यालय के न्यू बस स्टैंड पर स्थित कथित मुल्ला कबाड़ी के गोदाम में दे रात अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया। गोदाम में रखा कबाड़ पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इसके पीछे की वजह जो सामने आई है वो चौंकाने वाली है। जानकारी के अनुसार कबाड़ में रखे मेटल में लगे रबर को जलाकर मेटल निकलने के लिए आग लगाई गई थी, जिससे आग की चिंगारी वही रखे प्लास्टिक के कबाड़ में जा गिरी।
जिससे देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। वहीं आग लगता देख आस -पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पहले स्थानीय लोग पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग ने रौद्र रूप ले लिया। जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गई। भीषण रूप से आग लगने की वजह से कई अग्निशमन दस्ते की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
किराना दुकान में चोरों ने बोला धावा, नकद समेत हजारों का सामान किया पार
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान में धावा बोलकर वहाँ से नकद समेत हजारो रुपए का सामान पार कर दिया। बुधवार सुबह जब दूकान संचालक दुकान खोलने पहुँचा तब उसे घटना की जानकारी लगी। जिसके बाद थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखा तिराहा के वार्ड नंबर 13 में स्थित धनंजय किराना दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया। बुधवार की सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। जिसके बाद उसने आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी, और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई , जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर दुकानदार ने किसी तरीके से टूटे शटर को उठाया तो देखा कि अंदर रखे सामान बिखरे पड़े थे। इस वारदात में उसे करीब 20 हजार रुपए से अधिक का नुक्सान हुआ है। आए दिन नगर में होने वाली चोरी की वारदात से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोग अब रात्रि गस्त व पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहें हैं।
*बढ़ रही चोरी की घटनाएं*
दूकान में रखे नगद रूपए के साथ किराना सामान की चोरी हुई है, दुकानदार ने थाने पहुंचे मामले की शिकायत पुलिस से की है, दुकानदार ने पुलिस को बताया की दुकान में नगद 6 हजार एवं किराना सामान मिलाकर 20 हजार से अधिक की चोरी चोरों ने की है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी है, आए दिन चोरी की वारदात इस क्षेत्र में हो रही है, बीते कुछ माह पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में कई बड़ी चोरियां हुई हैं, चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने इनाम की भी घोषणा की, लेकिन कोतवाली पुलिस इन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। थाना प्रभारी अरुण पांडे का कहना है की चोरी के मामले पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
बाप-बेटे और दामाद मिलकर धोखे से की थी शिवम की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
मानपुर। जनपद क्षेत्र की अमरपुर चौकी पुलिस ने युवक की मौत मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी विजय सेन ने बताया कि गत शनिवार को शिवम चौधरी पिता छोटेलाल 19 गंभीर रूप से घायल अवस्था मे गांव के ददरा प्लांट के पास मिला था। थोड़ी ही देर मे उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव के पीएम आदि कार्यवाही पूरी कर जांच शुरू की। एसपी निवेदिता नायडू तथा एसडीओपी नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे हुई विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि मृतक गांव के रामसरोज चौधरी की बेटी से बातचीत करता था। इसी को लेकर दोनो परिवारों मे तनातनी चल रही थी। घटना वाले दिन रामसरोज, उसके पिता प्रेमचंद तथा जीजा छकौड़ी ने पहले बहाने से शिवम चौधरी को अपने घर बुलाया फिर अचानक उस पर कातिलाना हमला कर दिया। बेदम पिटाई के बाद आरोपी युवक को मरा हुआ जान कर सिद्ध बाबा के पास फेंक आये। पलिस की पूछताछ मे आरोपी प्रेमचंद चौधरी 61, पुत्र रामसरोज चौधरी 38 तथा दामाद छकौड़ी 36 ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। तीनो आरोपियों पर हत्या का अपराध दर्ज कर उन्हे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
समाचार 09
कोदो खाने से ही हुई हाथियों की मौत, केंद्र के लैब ने जारी की रिपोर्ट, एडवायजरी जारी की
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे विगत दिनो हुई जंगली हाथियों की मौत ज्यादा मात्रा मे कोदो की खराब फसल खाने से हुई है। यह दावा केंद्र सरकार के लैब आयवीआरआई संस्थान बरेली उत्तर प्रदेश ने किया है। जानकारी के अनुसार संस्था द्वारा मृत हाथियों के विसरा सैंपल की जांच की गई है। टॉक्सीकॉलोजिकल रिपोर्ट के अनुसार जांच मे नाइट्रेट, नाइट्राइट,भारी धातुओं के साथ ऑर्गनोफॉस्फेट, ऑर्गनोक्लोरीन, पाइरेथ्रोइड और कीटनाशकों के कार्बामेट समूह की उपस्थिति आदि निगेटिव पाये गये हैं। रिपोर्ट के अनुसार हाथियों मे साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड मिला है। जिससे पता चलता है कि हाथियों ने बड़ी मात्रा मे खराब कोदो के पौधे व अनाज खाया था। नामुनो मे पाये गये साइक्लोपिया ज़ोनिक एसिड के विषाक्तता की वास्तविक गणना की जा रही है। आयवीआरआई ने अपनी रिपोर्ट मे घटना स्थल के आस पास क्षेत्रों मे ध्यान रखने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमे ग्रामीणों मे जागरूकता, खराब फसल से मवेशियों को दूर रखने तथा इस पर और अध्ययन करने जैसे बिंदु सुझाये गये हैं। जिसका प्रबंधन पालन करा रहा है।
*6 विशेष दल कर रहे निगरानी*
उद्यान मे 10 हाथियों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर विभाग ने कई कदम उठाये हैं, ताकि ऐसे अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। राज्य के अपर मुख्य वन संरक्षक वन्य-जीव एल कृष्णमूर्ति ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि टाइगर रिजर्व मे जंगली हाथियों की मॉनिटरिंग के लिये 6 विशेष दल गठित किये गये हैं। जिन्हे हाथियों के विचरण वाले क्षेत्रों मे तैनात किया गया है। इसके अलावा वन्य-प्राणी चिकित्सकों द्वारा उद्यान के खितौली रेंज अंतर्गत बगदरा बीट से बीते दिनो रेस्क्यू किये गये हांथी की लगातार देखरेख की जा रही है। श्री कृष्णमूर्ति के मुताबिक मानव-हाथी द्वंद रोकने एवं वन्य-प्राणी प्रबंधन के लिये हाथी प्रभावित क्षेत्रों से लगे गावों मे मुनादी करायी जा रही है। व्यवस्था को और अधिक कारगर तथा मजबूत करने मुख्य वन संरक्षक शहडोल द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे 35 अतिरिक्त स्टॉफ तैनात हैं।