अज्ञात कारणों से वृद्ध ने लगाई फांसी, उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत

अज्ञात कारणों से वृद्ध ने लगाई फांसी, उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत पसला गांव में शुक्रवार की शाम अज्ञात कारणों से 65 वर्षीय वृद्ध ने घर के पीछे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, इस बीच फांसी लगाकर लटकते देख परिजनों ने वृद्ध को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया जहां उपचार दौरान देर रात वृद्ध की मौत हो गई।

घटना के संबंध में जिला अस्पताल पुलिसचौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते ने बताया कि कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत पसला गांव निवासी 65 वर्षीय जयपाल पटेल पिता रामखेलावन पटेल को जिन्होंने घर के पीछे आम के पेड़ में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, फांसी में लटकते देखते हुए परिजनों द्वारा फांसी से उतारकर जीवित होने की संभावना पर उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती किया रहा जहां गंभीर रूप से पीड़ित वृद्ध की उपचार दौरान मौत हो गई। परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद मृतक वृद्ध के शव का अंतिम संस्कार किए जाने हेतु परिजनों को सौंपते हुए जांच की जा रही है घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दिए जाने पर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है, समाचार लिखे जाने तक वृद्ध के आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget