भाजपा नेता की पहल से नगर परिषद जैतहरी के पार्षद पद पर हेमलता निर्विरोध निर्वाचित

भाजपा नेता की पहल से नगर परिषद जैतहरी के पार्षद पद पर हेमलता निर्विरोध निर्वाचित


अनूपपुर 

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय जैतहरी के पार्षद पद के लिए चुनाव घोषित किया था।घोषित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई थी।इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाना सुनिश्चित किया गया था।साथ ही कहा गया था की यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 9 दिसंबर को कराया जाएगा एवं मतगणना 12 दिसंबर को की जाएगी।

लेकिन जैतहरी नगर परिषद जैतहरी में एक अनोखे घटनाक्रम में नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद पद पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमलता मोटवानी निर्विरोध निर्वाचित हो गई। ज्ञातव्य हो कि जैतहरी नगर परिषद में वार्ड क्रमांक 6 के तत्कालीन पार्षद नारायण मोटवानी की मृत्यु के बाद रिक्त स्थान पर उपचुनाव घोषित हुआ था।जिसमें पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। 

नामांकन दाखिल करने वालों में हेमलता मोटवानी भाजपा,महेंद्र कुमार सोनी,महेश कुमार प्रजापति,संतोष सिंह,संतु भैया भाजपा एवं अंकुश अग्रवाल ने निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल किया था।कांग्रेस को प्रत्याशी न मिलने के कारण उनके किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व शहडोल एवं अनूपपुर जिलाध्यक्ष एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता की सूझबूझ एवं पहल पर चार अभ्यर्थियों ने सदभावना पूर्वक अपना नामांकन वापस ले लिया।जिससे हेमलता मोटवानी भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचन के लिए अकेले रह गई। 

ज्ञात हो कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में सिद्धार्थ सिंह राजा भैया,नरेश कुमार नापित,प्रेमानंद द्विवेदी,महेंद्र कुमार सोनी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यालय प्रभारी चंद्रिका द्विवेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। जैतहरी के इतिहास में नगरीय निकाय चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न होने पर नगर में हर्ष एवं उल्लास का वातावरण है।नगर परिषद क्षेत्र के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी हेमलता मोटवानी के निर्विरोध निर्वाचित होने का स्वागत किया एवं आतिशबाजी एवं मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार किया।   

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget