मेडिकल व्यवसायी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
*नौरोजाबाद रेलवे फाटक का मामला, भीड़ के सामने हुई घटना*
शहडोल
जिले के प्रतिष्ठित दवा व्यापारी व चित्रा मेडिकल के संचालक की लाश रेल ट्रैक के पास मिलने से सनसनी फैल गयी। ऐसी आशंका जताई जा रही रही है कि दवा व्यापारी सुरेश कुमार लोहरानी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्म हत्या की है । क्योकि समीप ही उनकी कार भी खड़ी हुई है। वह आज सुबह घर से बिना किसी को बताए निकले थे, जिसके बाद दोपहर में नौरोजाबाद रेलवे ट्रैक में उनकी क्षत विक्षत लाश पड़ी हुई मिलने की जानकारी आई।
शहडोल के एक प्रतिष्ठित व्यापारी व समाजसेवी सुरेश कुमार लोहरानी 55 के अचानक मौत की खबर से शहडोल में मातम पसर गया है। किसी को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि इतना हसमुख व मिलनसार व्यक्ति अपने जीवन से थककर ऐसा कदम भी उठा सकता है। हालाकि जिस तरह वह सुबह कार से अकेले घर से निकले और घटना स्थल से कुछ ही दूर पर उक्त कार के मिलने से फिलहाल ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने स्वयं यह आत्मघाती कदम उठाया है।
साथ ही कई सारी आशंकाओं को लेकर भी नगर में चर्चाए होना शुरू हो गयी है। उन्होंने किन परिस्थिति में ऐसा कदम उठाया यह अब तक किसी को समझ नहीं आ रहा है। एक साधन संपन्न व्यापारी के सामने आखिर कौन सी ऐसी दिक्कत सामने आ गयी कि उन्होंने परिवार की परवाह किए बगैर ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया।
घटना की जानकारी लगने के बाद रोते बिलखते परिवार के सदस्य व मित्रगण नौरोजाबाद के लिए रवाना हो गयें हैं। मृतक श्री लोहरानी के एक पुत्र व एक पुत्री है। उनकी सीए पुत्री पुणे में रहती है जबकि पुत्र उनके साथ मेडिकल स्टोर्स में रहता था। करीब 6 माह पूर्व ही पुत्र का उन्होंने विवाह किया था। जाहिर है कि परिवार हंसी ख़ुशी चल रहा था, इस बीच ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया, यह हर कोई सोचने पर मजबूर हो रहा है।घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी है। पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जाएगा। पीएम हो जाने के बाद शव को शहडोल लाया जाएगा।
*भीड़ के सामने कूदकर की आत्महत्या*
जिले के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी सुरेश कुमार लोहरानी की मौत की आशंकाओं को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए नौरोजाबाद रेलवे फाटक में तैनात गेट कीपर अनुराग कुमार गुप्ता ने बताया की आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे उक्त व्यवसायी व्यक्ति फाटक के नीचे से ट्रैक पर आकर ट्रेन देखने लगा और जैसे ही ट्रेन फाटक के सामीप आई तो वह ट्रेन के सामने कूद गया। फाटक बंद होंने की वजह से वहां काफी लोग थे लेकिन कोई समझ नही पाया की आखिर वह क्या करने वाले है। गेट कीपर अनुराग कमार गुप्ता ने बताया कि उसने चिल्लाकर साइड होने को भी कहा लेकिन मृतक ने उसकी आवाज को अनसुना कर दिया। मृतक अपने कार क्रमांक एमपी - 18- सीए-0099 से नौरोजाबाद रेलवे फाटक के पास अपनी कार खड़ी करने के बाद सबके सामने ही आत्महत्या कर ली।