शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
महिलाओ के विरुद्ध घटित अपराधो के त्वरित निराकरण के आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये थे। जिसके अनुपालन मे महिला संबंधी अपराधो के फरार आरोपियों की पता तलाश के लिये विशेष टीम का गठन थाना स्तर पर किया गया है। थाना बिजुरी मे अपराध क्र. 182/24 धारा 69 बीएनएस 3(2) व्ही एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण आरोपी सत्यम कुशवाहा पिता रामबहोर कुशवाहा निवासी बहेराबांध बिजुरी के विरुद्ध पंजीबद्ध है जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया दिनांक 16 जुलाई 2024 को इस आशय का लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत की कि आरोपी सत्यम कुशवाहा पिछले 06 वर्षो से मुझसे प्रेम संबंध मे है जो शादी का वादा करके मेरा शारीरिक शोषण कर रहा है तथा अब शादी के लिये बोलने पर शादी करने से मना कर रहा है, इस प्रकार शादी का झूठा वादा करके आरोपी द्वारा पीडिता का शारीरिक शोषण किया गया है घटना विवरण पर से थाना बिजुरी मे अपराध क्र. 182/24 धारा 69 बीएनएस 3(2) व्ही एससी/एसटी एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया आरोपी अपराध कायमी दिनांक से लगातार फरार था, जिसके पता तलाश के लिये मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये मुखबिर द्वारा आरोपी के ग्राम धनगवां थाना जैतहरी मे छुपे होने की सूचना दी गयी सूचना तस्दीक पर उक्त आरोपी को ग्राम धनगवा थाना जैतहरी से जैतहरी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।