समाचार 01 फोटो 01

डोंगराटोला सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप कलेक्टर से जांच कार्यवाही की मांग 

*डैम निर्माण में बिना कार्य कराए ही फर्जी बिल लगाकर राशि कर आहरित*

अनूपपुर

जिले भर के ग्राम पंचायत में इन दोनों भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते नजर आ रहे हैं और ग्राम पंचायत के उप सरपंच पंच एवं ग्रामीणों द्वारा लामबंद होकर के सरपंच सचिव के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर कलेक्टर के समक्ष शिकायत करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत डोगराटोला का सामने आया है जहां के पंचों एवं ग्रामीणों ने दिनांक 16 नवंबर 2024 को कलेक्टर के समक्ष कई बिंदुओं के लेकर जांच की मांग की गई है। 

*यह है शिकायत*

ग्रामीणों ने अपने शिकायत पत्र में लेख किया है कि ग्राम पंचायत डोगरा टोला के सरपंच नागमतिया बाई बैगा एवं सचिव रामचंद्र यादव के द्वारा ग्राम पंचायत में अत्यधिक भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें प्रथम ग्राम पंचायत डोगराटोला अंतर्गत ग्राम अमिलिहा उमरिया टोला में 15वें वित्त योजना द्वारा स्टाफ डैम निर्माण कार्य में बिना कार्य कराए ही फर्जी बिल लगाकर 25,500 राशि आहरित कर ली गई है। दूसरा ग्राम डोंगरा टोला में 15वे वित्त योजना अंतर्गत ही जल निकासी निर्माण कार्य जिसकी लागत 2,27000 रुपए है जिसमें सरपंच व सचिव द्वारा बिना कार्य कराए ही संपूर्ण राशि 2, 25000रु फर्जी तरीके से आहरित कर लिया गया है। तीसरा ग्राम डोंगरा टोला में 15 वे वित्त योजना अंतर्गत ही सामुदायिक स्वच्छता परिसर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य में सरपंच सचिव द्वारा बिना कार्य फर्जी बिल मजदूरी दर्शाकर 3, 98940रु आहरण कर लिया गया है जिसकी लागत ₹4,00, 000रु थी। चौथा ग्राम डोंगरा टोला में 15 वे वित्त योजना अंतर्गत ही कम्युनिटी सेनेटरी कंपलेक्स निर्माण कार्य बिना कराए फर्जी मजदूरी और सामग्री का भुगतान कर 8, 000रु आहरित कर लिया गया है। पांचवा है ग्राम डोंगरा टोला में आरसीसी नाली निर्माण कार्य राजेंद्र सिंह के घर से गंगा सागर तालाब तक स्वीकृत हुआ जिसकी लागत 8,70, 000रु है जिसे सरपंच श्रीमती नागमतिया बाई बैगा द्वारा अपने पुत्र बाबूजी बैगा बहू जानकी बैगा के नाम से फर्जी मजदूरी राशि आहरण किया गया और नाली निर्माण कार्य में सचिव रामचंद्र यादव सरपंच नागमतिया बैगा द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। 

*जांच व कार्यवाही की मांग*

ग्राम पंचायत डोंगरा टोला के पंच एवं ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर प्रतिलिपि प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार जिला अनूपपुर, राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल मध्य प्रदेश शासन, विधायक अनूपपुर विशाहू लाल सिंह,आयुक्त संभाग शहडोल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी को प्रेषित करते हुए  निवेदन किया है कि ग्राम पंचायत में इन सभी निर्माण कार्यों का बिंदुवार सूक्ष्मता से जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

समाचार 02 फ़ोटो 02

कुआं में गिरने से जंगली सुअर की मौत, अधिकारियों ने कराया दाह संस्कार

अनूपपुर

वन परिक्षेत्र जैतहरी के क्योटार बीट अंतर्गत क्योटार गांव में एक किसान के खेत में बने जगत विहीन कुंआ में गिर जाने से जंगली सुअर की मौत हो गई कुआं के चारों ओर खेत में लगे धान को काटने गए किसान ने शुक्रवार की सुबह देखने पर वनविभाग को सूचित किया जिस पर वनविभाग के द्वारा कार्यवाही की।

घटना के संबंध में वन परिक्षेत्र जैतहरी की परिक्षेत्र सहायक आर,एस,सिकरवार ने बताया की सुबह के क्योटार बीट के क्योटार गांव निवासी किसान भीमसेन पिता मिलन राठौर में फोन कर बताया कि उनके खेत में लगे धान के बीच स्थित जगत विहीन कुआं में एक जंगली सुअर मृत स्थिति में है सूचना पर बीट गार्ड क्योटार लक्ष्मी बैगा सहित मैं स्वयं स्थल पर जाकर देखा कि धान के खेतों के बीच स्थित जगत विहीन कुआं में एक जंगली सूअर मृत स्थिति में पानी में उतरा रहा है जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालते हुए पंचनामा की कार्रवाई की गई तथा वन डिपो जैतहरी ला कर कर पशु चिकित्सक सचिन समैया से पी,एम,कराने बाद प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी शिवम कोष्ठी,प्रभारी तहसीलदार जैतहरी संजय जाट,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, परि,सहायक जैतहरी आर,एस,सिकरवार,नगर परिषद जैतहरी के वार्ड 13 पार्षद राजकिशोर राठौर,वनरक्षक लक्ष्मी बैगा एवं सत्येंद्र मिश्रा की उपस्थिति में पूरे सम्मान के साथ कफन,फूल,अगरबत्ती अर्पित करते हुए मृत नर जंगली सूअर का अंतिम संस्कार किया गया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

150 लीटर 1.13 लाख का अवैध शराब को पुलिस ने किया जप्त, आरोपी फरार

अनूपपुर

मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि धनीराम विश्वकर्मा निवासी फुलकोना अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब अधिक मात्रा मे परिवहन एवं बिक्री के लिए रखा है। पुलिस मौके पर जाकर दबिश दी गई तो धनीराम विश्वकर्मा मौके फरार था , उसका भाई बलदेव विश्वकर्मा घर में रखी शराब की सुरक्षा में बैठा था, पूछताछ किया गया तो बताया कि भाई घर के अंदर  रात्रि में अंग्रेजी शराब गोवा काफी मात्रा मे लाकर रखा है जिसमें ताला लगा दिया है, भाई को शराब की रखवाली करने के लिए बोला है तथा यह भी बोला है कि जब शराब बिकेगी तो तुम्हें भी हिस्सा मिलेगा। ताला लगाकर चाबी अपने पास ले गया है, मौके पर विधिवत पंचनामा बनाकर दरवाजा खुलवाकर तलाशी ली गई जिसके अंदर वाले कमरे मे 14 नग खाकी रंग के कार्टून तथा तीन प्लास्टिक की बोरियों में अंग्रेजी गोवा विस्की शराब कुल 838 पाव जिसकी मात्रा 150.84 लीटर, जिसकी कीमती लगभग 1 लाख 13 हजार 1 सौ तीस रूपये की आंकी गयी हैं। इसके संबंध में बलदेव द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त अवैध अंग्रेजी शराब आरोपी बलदेव विश्वकर्मा पिता स्व. हीरालाल विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम फुलकोना थाना रामनगर के कब्जे से विधिवत जप्त कर बलदेव को गिरफ्तार कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में सभी बिंदुओं पर विवेचना की जा रही है। फरार आरोपी धनीराम विश्वकर्मा फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

संकल्प महाविद्यालय व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

अनूपपुर

जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित संस्था संकल्प महाविद्यालय और एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में महाविद्यालय संचालक, शिक्षक व विद्यार्थियों के साथ - साथ बैंक के कर्मचारियों ने रक्तदान किया और जरूरतमंद लोगों की मदद की।

इस शिविर के आयोजन के पीछे के उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करने, लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करने, और समाज में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने थे।  रक्तदान शिविर के कार्यक्रम मे सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार अवधिया के मुख्य अतिथ्य एवं अकाउंटेंट मुकेश दीक्षित के अतिथ्य मे शिविर का कार्यक्रम किया गया इस शिविर में 15 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया और 20 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान करने वाले लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें प्रमाण पत्र और उपहार भी दिए गए।

संकल्प महाविद्यालय संचालक अंकित शुक्ला  ने  रक्तदान मे सहभागिता देने वाले रक्तदाताओं से कहा कि , "हमें इस रक्तदान शिविर के आयोजन पर गर्व है। आयोजित किये गए इस रक्तदान शिविर मे सभी ने बढ़ -चढ़ कर अपना सहयोग किया व बिना डरे सभी ने रक्तदान किया और जरूरतमंद लोगों की मदद की।

एचडीएफसी बैंक से शिविर का प्रतिनिधित्व करते हुए दर्शना पटेल व उनकी टीम ने कहा, "हमें संकल्प महाविद्यालय के साथ मिलकर इस रक्तदान शिविर का आयोजन करने का अवसर मिला। हमें उम्मीद है कि यह शिविर समाज में लोगो को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा। रक्तदान शिविर के कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिला अस्पताल अनूपपुर लैब टेकनीशियन भाईलाल पटेल एवं अस्पताल के स्टॉफ की अहम भूमिका रही।

अनूपपुर 05 फ़ोटो 05

स्टेशन में ट्रेन के स्टापेज़ के लिए ग्रामीणों ने रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को सौपा ज्ञापन

अनूपपुर

वर्ष 2019/20 मे देश में कोरोना जैसी भयानक बीमारी को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों का स्टॉपेज छोटे स्टेशन पर बंद किया गया था, जिसमें कोरोना जैसे महामारी पर विजय प्राप्त करने के उपरांत रेलवे प्रबंधन द्वारा पुनः ट्रेनों का परिचालन तो किया गया, लेकिन आज भी कई ऐसे स्टेशन हैं जहां पर रेल का स्टॉपेज नहीं दिया गया है, जिससे कि वहां के लोगों को व्यापारियों को विद्यार्थियों को व नागरिकों को आवागमन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इन्हीं सब समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत मौहरी के सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार बैगा, श्रीकांत यादव, रविंद्र राठौर, रामलखन राठौर, छबिलाल राठौर, अशोक राठौर, वीरेंद्र रैदास, नरेंद्र राठौर,नरेंद्र राठौर,मिहिर श्रीवास्तव, बालकृष्ण श्रीवास्तव, गोलू श्रीवास्तव,दुर्गेश बैगा, कमला राठौर, आशीष राठौर, दुर्गा चौधरी, विवेक यादव, गयादीन सिंह, राजेश प्रजापति, रमेश राठौर, रविंद्र सिंह गोंड, सौरभ पटेल, सहित ग्राम पंचायत मौहरी सहित आसपास के अन्य पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ,ग्रामीणों के साथ रेल प्रबंधक बिलासपुर के नाम मौहरी स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपकर कोरोना काल से बंद यात्री ट्रेनों के मौहरी स्टेशन में पुनः स्टापेज करने की मांग की गयी है। मण्डल रेल प्रबंधक, मण्डल-बिलासपुर (द.पू.म.रेल्वे) के नाम सौंपे पत्र में रेलवे स्टेशन मौहरी में कोरोना काल से पूर्व में चल रहे समस्त ट्रेनों के स्टोपेज को पुनः बहाल किये जाने की मांग करते हुए कहा गया है कि रेलवे स्टेशन मौहरी में कोरोना काल के समय से उपरोक्त ट्रेनों का स्टापेज बंद कर दिया गया ,  जो की वर्तमान में भी बंद है। जिसे जल्द शुरू किया जाए। विदित हो कि रेल्वे स्टेशन मौहरी म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ एक महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन है।  जिसमें संबंधित ग्राम पंचायतों मौहरी सिंदूरी, अमगवां, गुवारी,महुदा, पसला, बिजौडी,कोलमी,आदि ग्रामों के निवासियों को ट्रेन स्टापेज बंद होने के कारण कॉलेज आईटीआई स्कूल के बच्चों बीमारी के इलाज एवं अन्य कार्यों हेतु आवागमन में काफी असुविधाक का सामना करना पड़ रहा है। 

समाचार 06 फ़ोटो 06

महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा अंतर्गत सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम संपन्न

अनूपपुर

शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय में 18 नवंबर से 21 नवंबर तक भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विधाओं लोकनृत्य, लोकगीत, भाषण, पोस्टर निर्माण, निबंध और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन के समापन में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है कार्यक्रम की श्रंखला में प्रतिभागियों को जनभागीदारी समिति सदस्य एवं अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रामभुवन गौतम के आतिथ्य में प्रमाण पत्र वा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गए। 

तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालयीन स्तर में लोक नृत्य विधा में खुशी सेन बीएससी द्वितीय वर्ष,लोक गीत विधा में दिव्या सेन बीए द्वितीय वर्ष,भाषण में ज्ञानेंद्र द्विवेदी बीए तृतीय वर्ष,पोस्टर निर्माण में अदिति गौतम बीएससी तृतीय वर्ष,निबंध में श्रुति पनिका बीएससी तृतीय वर्ष एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दीपाली वर्मन, नेहा सिंह,आशीष त्रिपाठी सहित सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ सभी प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं का जिला स्तर पर होने वाले आयोजन में चयन हुआ है।  समापन समारोह में सभी विधाओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को जनभागीदारी समिति सदस्य एवं अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रामभुवन गौतम के आतिथ्य में प्रमाण पत्र वा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकनृत्य में 16 ,लोकगीत मे 10,भाषण में 02,निबंध में 73,पोस्टर में 57 एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 71 महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया । उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई ।

समापन समारोह के दौरान अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रामभुवन गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की संस्कृति ही भारतीय ज्ञान और परंपरा का मूल है, भारत की संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है जो की पूरे विश्व के लिए प्रेरणादाई और विश्व निर्माण की श्रृंखला में अग्रणी रही है। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

डकार गये मृत हितग्राहियों के रुपए, सीईओ की शिकायत पर 13 कर्मचारियों पर मामला दर्ज

*समन्वयक अधिकारी, लेखा अधिकारी, सचिव व रोजगार सहायक पर कार्यवाही*

उमरिया

जिले की बिरसिंहपुर पाली पुलिस ने धांधली, आर्थिक अनियमितता एवं शासकीय राशि के गबन मामले मे जनपद के 13 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी सचिवों, पंचायत समन्वयक तथा रोजगार सहायकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जी तरीके से जियो टैग करने, अपात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने तथा मृत हितग्राहियों का पैसा हड़पने सहित विभिन्न भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आने के बाद प्रकरणों की जांच कराई गई। जिसमे प्रथम दृष्टता गड़बड़ी पाये जाने पर थाने मे इस आशय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।

*पुलिस ने शुरू की जांच*

थाना पाली के टीआई मदन लाल मरावी ने बताया कि जनपद पंचायत पाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंवर कन्हाई की शिकायत पर 13 लोगों के विरुद्ध धारा 420 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उनके मुताबिक प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा विवेचना के उपरांत दोषियों पर विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी।

*इनके खिलाफ हैं आरोप*

जिन कर्मचारियों के विरूद्ध केस पंजीबद्ध किया गया है उनके जनपद पंचायत कार्यालय के बाबू मो. नुबानी, पंचायत समन्वयक अधिकारी (प्रभारी सहायक लेखा अधिकारी) पतरूराम भगत, चमन सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत भौतरा, फूल सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत महरोई, भुवनेश्वर सिंह ग्राम रोजगार सहायक बरहाई, राजेश कुमार यादव पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कुशमहाखुर्द, राजाराम चंदेल पंचायत सचिव ग्राम पंचायत झांपी जनपद पंचायत करकेली, महावीर सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत खिचकिड़ी, रामचरित सिंह ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कुरकुचा, रामप्रसाद पनिका पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बरदढ़ार, शैलेन्द्र तिवारी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत धौरई, रविन्द्र सिंह ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मुदरिया तथा मो हुसैन खान, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मेंढक़ी शामिल हैं। जिनके द्वारा जनपद पाली की विभिन्न पंचायतों मे रहते हुए धांधली को अंजाम दिया गया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

4 साल के बच्चे को साड़ी से लगी फांसी, मां ने सीपीआर देकर बचाई जान

शहडोल

जिले के संजय नगर में एक मां ने अपनी बहादुरी से 4 साल के बेटे शिवांश की जान बचाई। खेलते समय बच्चा साड़ी में फंस गया, जिससे उसकी सांसें रुक गईं। मां पिंकी कुशवाहा ने तुरंत सीपीआर शुरू किया और मुंह से सांस देकर बच्चे को होश में लाया। अस्पताल जाते समय भी वह सीपीआर देती रहीं। शिवांश का इलाज मेडिकल कॉलेज शहडोल में चल रहा है, और अब वह खतरे से बाहर है।

शिवांश की मां पिंकी कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने मोबाइल और फिल्मों में सीपीआर के बारे में देखा था, जिसके तहत सीने पर दबाव डालकर और मुंह से सांस देकर किसी की जान बचाई जा सकती है। जब बेटे के साथ यह हादसा हुआ, तो उन्होंने तुरंत अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल किया और सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। मेडिकल कॉलेज शहडोल के अधीक्षक डॉ. नागेंद्र सिंह ने कहा कि अगर समय पर बच्चे को सीपीआर नहीं दी जाती, तो उसे बचाना मुश्किल था। मां की तत्परता और सही समय पर दी गई मदद ने बच्चे की जान बचाई।

समाचार 09 फ़ोटो 09

रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने 24वीं बार रक्तदान कर दिया सामाजिक सद्भाव का संदेश

उमरिया

रक्त दान ,जीवनदान ये सलोगन तो आपने भी कई बार सुना होगा। पर क्या आप जानते हैं कि आज भी देश में कई लोग रक्तदान की बात सुनते ही सहम तक जाते हैं। जिले के रहने वाले हिमांशु तिवारी 24 की उम्र में 24 बार रक्तदान कर चुके है। हिमांशु तिवारी ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए रक्तदान की शुरुआत 08 साल पहले हुई थी. इन 08 साल में वो अब तक 24 बार रक्तदान कर चुके हैं. इसका सिलसिला अब भी जारी है।

उन्होंने अब तक 24 बार ब्लड डोनेट करने के पड़ाव को पार कर रक्तवीर बनने का गौरव हासिल किया है।पहली बार उन्होंने 18 साल की उम्र में रक्तदान किया था। उन्होंन बताया कि अब वह युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। जिसका नतीजा रहा कि 25 युवा उनके साथ रक्तदान के लिए तैयार हैं। जो जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी रक्तदान की अपील की है ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए। लोग सुरक्षित रहें।वहीं जो लोग रक्त दान करते हैं उनमें से कई लोगों का इसी रक्त दान के चलते बिना आपसी जान पहचान के खून का रिश्ता तक बन चुका है।जानकारों की मानें तो जागरुकता की कमी के चलते ब्लड डोनेशन नहीं किए जाने की स्थिति में जरूरतमंदों को समय पर ब्लड नहीं मिल पाता जिसके कारण आज भी लोग मौत का शिकार हो रहे हैं।ब्लड डोनेशन को लेकर हमारे समाज में इतनी भ्रांतियां हैं कि लोग अपने परिवार के सदस्यों को भी रक्तदान करने से डरते हैं।अंधविश्वास के कारण ब्लड बैंक में भी अक्सर कैंसर, थैलेसीमिया और एक्सीडेंट के मरीजों को ब्लड के लिए परेशान होना पड़ता है। इस बीच युवा हिमांशु तिवारी ऐसे भी हैं जो न सिर्फ ब्लड डोनेशन कर रहे हैं बल्कि अन्य को प्रेरित भी कर रहे हैं।कोई हर तीन माह में ब्लड डोनेशन करता है तो कोई अपनी पॉकेटमनी से मरीजों की मदद करता है तो कोई बिजनेस या जॉब से छुट्टी लेकर ब्लड देने पहुंच जाता है।उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में अभी भी कई भ्रांतियां है। इसके कारण वह रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आते हैं। रक्तदान शिविर में कई लोग ऐसे थे जो कई बार रक्तदान कर चुके हैं।उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है जिले में या जिले के बाहर किसी भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है तो तत्काल प्रभाव से व्यवस्था करके उन व्यक्तियों को रक्त की व्यवस्था कराई जाती है।

          

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget