अज्ञात वाहन की ठोकर से पति की हुई मौत, घायल पत्नी अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
अनूपपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम सकरिया में राजेंद्रग्राम की ओर से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 जी 0128 से अनूपपुर आ रहे 45 वर्षीय पवन मिश्रा पिता गोविंद प्रसाद मिश्रा की अज्ञात बड़े वाहन के चालक द्वारा पीछे से ठोकर मारने पर पवन मिश्रा को गंभीर चोट आने से स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पीछे बैठी 42 वर्षीय पत्नी अनीता को भी हल्की छोटे आयी घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव को जिला अस्पताल के शव वाहन से अस्पताल भेजा, तथा घायल पत्नी अनीता को जिला अस्पताल भेज कर उपचार कराया, इस दौरान अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, जिला अस्पताल पुलिस चौकी अनूपपुर की पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतक पवन मिश्रा के शव का पंचनामा करते हुए ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की समाचार लिखे जाने तक अज्ञात वाहन की पुलिस के द्वारा खोजबीन की जा रही है।