समाचार 01 फ़ोटो 01

धान के खेत में बैठे विशालकाय अजगर, रसोई में बैठा कोबरा को सर्पप्रहरियों ने किया रेस्क्यू

अनूपपुर

किसान के धान लगे खेत में बैठे विशालकाय अजगर एवं रसोई में बैठे अत्यंत जहरीले कोबरा नांग सांप का जिले के सर्पप्रहरियों ने सूचना पर सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा।

इस संबंध में बताया गया कि राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र के बसनिहा बीट अंतर्गत धीरूटोला निवासी सुंदर सिंह एवं पुरुषोत्तम सिंह के खेत में लगे धान के बीच कई घन्टो से एक बड़ा अजगर बैठे होने की सूचना खेत मालिक द्वारा बीटगार्ड बसनिहा हंसराज सिंह को दिए जाने पर बीटगार्ड द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल एवं छोटेलाल यादव को सूचित किए जाने पर दोनों सर्पप्रहरी तत्काल स्थल पर पहुंचकर धान लगे खेत में बैठे 7 फीट से अधिक लंबा अजगर प्रजाति के सर्प का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया अजगर सांप के बैठे होने के कारण किसान के खेत के धान को काटने गए 15 से 20 पुरुष एवं महिला मजदूर डर के कारण खेत में धान की कटाई का कार्य नहीं कर पा रहे थे जिसके सफलतापूर्वक सर्पप्रहरियों द्वारा रेस्क्यू कर नोनघटी के जंगल में स्वतंत्र विचरण हेतु छोड़ा वहीं रविवार की दोपहर नगरपरिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 2 लाइनपार निवासी निरंजन अग्रवाल के घर के अंदर रसोई में आहार की तलाश में भटक कर आए 2 फीट के लगभग लंबा अत्यंत जहरीला कोबरा नांग प्रजाति के सांप की सूचना पर सर्पप्रहरी अनूपपुर शशिधर अग्रवाल ने स्थल पर पहुंचकर सफलतापूर्वक रेस्क्यू करते हुए स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा। ठंड का समय होने के कारण जीव-जंतु अपनी ऊर्जा को बनाए रखने हेतु तेज धूप निकलने पर ऊर्जा लेने के लिए निकल कर विचरण कर रहे हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

देव उठनी एकादशी पर्व पर नर्मदा तट पर किया जाएगा ग्यारह हजार दीपदान

*अमरकंटक संत मंडल द्वारा रामघाट तट का किया गया अवलोकन*

अनूपपुर           

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी में अमरकंटक संत मंडल ने कल्याण सेवा आश्रम के  पुस्तकालय में देव दीपोत्सव पर्व कार्तिक शुक्ल ग्यारस देवउठनी एकादशी /तुलसी विवाह 12 अक्तूबर 2024 के पावन दिवस पर भव्य देव दीपोत्सव पर्व मनाने हेतु तैयारी संबंधित अंतिम बैठक की गई  , जिसमे सभी संतो ने अपनी अपनी पुर्व में बनाई गई रूपरेखा की जानकारी लेते हुए कुछ और बिंदुओं पर खास ध्यान आकर्षित कराते हुऐ अमरकंटक में प्रथम बार संतो द्वारा ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव पर्व मनाने जा रहा है । जिसके मुख्य यजमान के रूप में अनूपपुर जिला कलेक्टर महोदय श्री हर्षल पंचोली जी होंगे ।

इस दीपोत्सव कार्यक्रम में सर्व प्रथम भजन कीर्तन से शुरुआत बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों द्वारा फिर यजमान द्वारा दीप प्रज्वलित , काशी के ब्राम्हणों द्वारा महाआरती , संत मंडल अध्यक्ष द्वारा आशीर्वचन , आतिशबाजी बाद प्रसाद वितरण जैसे रूपरेखा तैयार की गई है । 

अमरकंटक संत मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक बाद नर्मदा तट राम घाट के दक्षिण तट पर भ्रमण कर स्थल का निरीक्षण बाद महाआरती और पूजन हेतु स्थल को चिन्हित किया । उत्तर तट पर भी दीप प्रज्वलित और आरतियां होंगी ।  जन्हां दोनो तटो पर लाइटिंग , झालर आदि की पूरी व्यवस्था बनाई गई है । दो जगह प्रवेश द्वार भी बनाए जायेंगे । रोड और घाटों पर भव्य लाइटिंग से रोशनी प्रकाशित होगी । प्रशासन से भी इस ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए निवेदन किया गया है की दीपोत्सव पर्व पर किसी तरह कोई व्यवधान उत्पन्न न हो । 

दीपोत्सव कार्यक्रम हेतु कई टोलियां बनाई गई है जिन्हे नर्मदा जी के दोनो तटो पर व्यवस्था कायम रखने हेतु सेवा कार्य पर तैनात किया जावेगा । रंगोली से भी घाटों को सजाया जाएगा । ग्यारह हजार दीप प्रज्वलित हेतु सैकड़ों वालेंटियर रहेंगे जो खास टीशर्ट में नजर आएंगे । इस दीपोत्सव पर्व पर संत मंडल ने सभी से आह्वान किया है की सभी जनमानस समय पर पहुंच कर दीपोत्सव पर्व , मां नर्मदा की महाआरती में सम्मिलित होकर जीवन पवित्र और पुण्यदायी बनाएं ।

संत मंडल रामघाट पर चलाएगा  स्वच्छता अभियान 

अमरकंटक संत मंडल के तत्वाधान में एक दिवसीय देवउठनी एकादशी पूर्व सोमवार को अमरकंटक के सभी संत महात्मा और भक्तजन सोमवार 11 नवंबर 2024 को प्रातः 8 बजे से नर्मदा तट रामघाट उत्तर और दक्षिण तटो पर स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छ अमरकंटक , पवित्र अमरकंटक , निर्मल नर्मदा का संदेश जन जन तक पहुंचाना चाहता है । और लोगो से आह्वान भी करता है की कचड़े को डस्टविन में ही डालें , नगर आपका अपना है इसे  स्वच्छ बनाए रखने में शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करे । स्वच्छता अभियान में सभी सामिल होकर श्रमदान अवश्य करें । 

समाचार 03 फ़ोटो 03

वन विभाग की लापरवाही मिलीभगत व भ्रष्टाचार से वन भूमि पर संकट के बादल

*पर्यावरण व स्थानीय जीवन पर खतरा, वन विभाग की जवाबदेही पर सवाल*

अनूपपुर

जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र के सर्किल लतार अंतर्गत ग्राम कोटमी में आर एफ 442 की वन मुनारा क्रमांक 08 का टूटना और उस पर अवैध कब्जा करना वन विभाग की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। अतिक्रमणकारियों को वन विभाग की तरफ से मिली सह और सरकारी संपत्ति पर बढ़ता अतिक्रमण एक चिंताजनक विषय है।

*विभाग की लापरवाही व मिलीभगत*

वन मुनारे का टूटना और अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि पर कब्जा करना केवल एक अपराध नहीं, बल्कि वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत को भी उजागर करता है। वन विभाग का काम केवल जंगलों की सुरक्षा करना ही नहीं, बल्कि अवैध गतिविधियों को रोकना भी है, लेकिन इस मामले में ऐसा लगता है कि विभाग के अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से त्याग कर दिया है।

*भ्रष्टाचार और निष्क्रियता*

वन विभाग के अधिकारियों पर अतिक्रमणकारियों से सांठगांठ का आरोप है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि विभाग में भ्रष्टाचार और निष्क्रियता का बोलबाला है। ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी का त्याग कर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया है। अभी तक कोई चालान या कार्रवाई न होना दर्शाता है कि विभाग के अधिकारी केवल नाम के ही संरक्षक बने हुए हैं।

*वन विभाग की जवाबदेही पर सवाल*

विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता और मिलीभगत से यह सवाल उठता है कि आखिर वन विभाग की जवाबदेही कहां है। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई न होने से साफ होता है कि विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर नहीं हैं। वन मुनारे का तोड़ना एक संकेत है कि विभाग की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था बेहद कमजोर हो चुकी है, जिससे अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ रहा है।

*पर्यावरण व स्थानीय जीवन पर खतरा*

वन विभाग की लापरवाही और अतिक्रमण की बढ़ती घटनाएं न केवल वन संपत्ति बल्कि पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा हैं। वनों का नाश, अवैध कब्जा और विभाग की उदासीनता पर्यावरण संतुलन के लिए नुकसानदेह साबित हो रहे हैं।

*वन विभाग में सुधार की आवश्यकता*

वन विभाग में व्यापक सुधार की आवश्यकता है, ताकि ऐसे भ्रष्टाचार और लापरवाही की घटनाएं रुक सकें। विभाग में जवाबदेही तय करने, कड़ी सजा देने और पारदर्शिता लाने के लिए कठोर कदम उठाए जाने चाहिए। उच्च स्तर पर जांच करवाई जाए और दोषी अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वन विभाग की नाकामी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बिना सख्त कदम उठाए जंगलों और पर्यावरण की सुरक्षा एक सपना ही बनी रहेगी।

समाचार 04 फोटो 04

9 दिवसीय शिव महापुराण कथा भक्ति में डूबेगे श्रद्धालु

अनूपपुर 

जिले के नगर परिषद् बरगवां अमलाई अंतर्गत सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड में आगामी 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जो 06 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाला है। यह कार्यक्रम सोड़ा फैक्ट्री ग्राउंड, बरगवां, जिला अनूपपुर (म.प्र.) में आयोजित किया जाएगा। कथा व्यास पंडित सोमनाथ शर्मा जी (राष्ट्रीय प्रवक्ता, नर्मदा पुरम) होंगे। आयोजन की शुरुआत 06 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से होगी।  इस आयोजन के लिए शिव भक्ति जनचेतना समिति द्वारा तैयारियों का शुभारंभ हो चुका है। समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने मिलकर प्रथम आमंत्रण बरगवां नाथ स्वामी हनुमान जी महाराज को बैनर अर्पित कर कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रार्थना की।यह कार्यक्रम सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड में आयोजित होगा, जहाँ कथा व्यास, राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवत आचार्य पंडित सोमनाथ शर्मा जी नर्मदा पुरम से पधारकर शिवमहापुराण कथा की अमृत वर्षा करेंगे। इस पावन कथा में नगर, जिला और संभाग के सभी श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों को शामिल होने की अपील की गई है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

पांच दिवासीय नवाकुंडात्मक महा रुद्र यज्ञ, संत समागम भंडारा के साथ प्रारंभ 

अनूपपुर

पावन पवित्र नगरी पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल अमरकंटक नगर के रामघाट तट पर आज दिनांक 9 नवंबर 24 कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी श्रवण नक्षत्र से 13 नवंबर 24 कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी रेवती नक्षत्र 5 दिनी चातुर्मास के समापन समारोह का विष्णु महायज्ञ आज प्रारंभ हो गया उक्त आयोजन नर्मदा परिक्रमा वासी परम पूजनीय संत 1008 ज्ञानेश्वरानंद गिरि  मावली के परम उपस्थिति में नगर के प्रमुख मार्गो से विशाल महिती शोभा यात्रा के साथ नर्मदा तट पूजन कर प्रारंभ हुई । इस पावन पुनीत अवसर पर आचार्य  सुयश शिवपुरी बंडू नायक  रूपेश शिवपुरी पीयूष शर्मा पुरोहितों द्वारा नवाकुंडा त्मक महायज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ शुरू हुआ। महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पुरुष महिला भक्त श्रद्धालु शिष्य गण इस अवसर पर शामिल होने के लिए आए हुए हैं यज्ञ आहुति के लिए दूरस्थ अंचलों से महाराज जी के अनुयाई शिष्य भक्तगण भारी तादाद में अमरकंटक नगर आए हैं शोभा यात्रा कलश रखकर महिलाएं रथ यात्रा के साथ नाचते गाते हुए निकली इस अवसर पर संतो के प्रवचन आशीर्वचन तथा भक्ति श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी भी किया कराया जा रहा है उक्त धार्मिक आयोजन 5 दिनों तक निरंतर चलता रहेगा उल्लेखनीय है कि संत ज्ञानेश्वरानंद गिरी  मावली महाराज जी का नर्मदा  पैदल परिक्रमा 3 वर्ष 3  मास  13 दिन की हुई है यह तीसरा चातुर्मास था जो समाप्त हो रहा है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

राज्य स्थापना दिवस पर फरीदा अख्तर को मिला शिक्षा दूत सम्मान

शहडोल

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड की प्राथमिक शाला बगडेवा की सहायक शिक्षिका एलबी फरीदा अख्तर को सत्र 2024 का शिक्षा दूत सम्मान" प्रदान किया गया है। यह सम्मान अंबिकापुर में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार में सम्मान पत्र के साथ 5 हजार की राशि का चेक भी दिया गया है । उक्त पुरस्कार पाने वाली शिक्षिका फरीदा अख्तर मूलतः शहडोल जिले के धनपुरी की रहने वाली है। जिनका विवाह छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर में हुआ है। वह छात्र जीवन से ही एक मेधावी छात्रा रहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि फरीदा अख्तर नवाचारी शिक्षिका हैं और बच्चों को गीत, संगीत, कला और सामाजिक गतिविधियों से जोड़कर शिक्षा देने में अग्रणी हैं। उनके स्कूलों में टीएम मॉडल के तहत कई संकुल स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित हो चुकी हैं। इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी, और बीआरसी दीपेश पांडेय ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं, साथ ही उनके शिक्षक साथियों ने भी उन्हें बधाई दी है।

समाचार 07 फोटो 07

मंदिर के पुजारी को आया सपना तो कर दी खुदाई, मिली भगवान विष्णु की प्रतिमा; गांव में खुशी का माहौल

शहडोल 

जिले के सिंहपुर क्षेत्र के ग्राम बमुरा में वर्षों पुराने काली मंदिर के पास खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा मिलने से गांव में खुशी का माहौल है। बताया जाता है कि मंदिर के पुजारी को सपना आया था की मंदिर के समीप भगवान की प्रतिमा मौजूद है जिसे खुद निकाल लिया जाए।

सिंहपुर क्षेत्र के ग्राम बमुरा में वर्षों पुराने काली मंदिर के समीप खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली है। भगवान की प्रतिमा निकलने की खबर जैसे ही गांव व आसपास के लोगों को लगी तो दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचना शुरू हो गए। मंदिर में पूजा पाठ के साथ ही भजन कीर्तन का आयोजन शुरू हो गया।

बमुरा निवासी राघवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि कुछ दिनों पहले मंदिर के पुजारी छोटेलाल कोल को सपना आया था, जिसमें मंदिर के समीप भगवान की प्रतिमा होना देखा गया था। इसके पहले भी गांव के लोगों को सपने में मंदिर के पास जमीन के अंदर प्रतिमा होना देखा गया था। जब मंदिर के पुजारी को यह सपना आया तो उन्होंने अकेले ही खुदाई शुरू की तो भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा को मंदिर के सामने परिसर में रखकर पूजा पाठ किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक दशक पहले मंदिर में एक संत आए थे, उन्होंने भी मंदिर के आसपास जमीन में भगवान की प्रतिमा होना बताया था। गांव में स्थित काली मंदिर में लोगों की काफी आस्था है। लोग दूर दराज से यहां पहुंचते हैं और दर्शन लाभ उठाते हैं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

सोन नदी में उतराता मिला नवजात का शव, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही जांच

शहड़ोल

जिले के बुढ़ार के जरवाही सोन नदी पुल के नीचे एक नवजात का शव नदी में उतरता मिला है, जिसे देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। नवजात की उम्र लगभग तीन दिन बताई जा रही है।

जिले के बुढार थाना क्षेत्र के जरवाही सोन नदी पुल के नीचे पानी में नवजात का शव देख स्थानीय लोगों ने मामले की खबर पुलिस को दी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि नदी में गांव के लोग नहाने पहुंचे थे, तभी पानी में उतरता हुआ नवजात का शव देखा और जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर नदी से शव को बाहर निकला और अपने कब्जे में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर अवशक कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को देखने के बाद वहा पहुंचे पुलिसकर्मियों के अनुसार पानी में मिले नवजात का जन्म लगभग तीन दिन पहले हुआ होगा, हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

थाना प्रभारी के अनुसार नवजात की उम्र लगभग 3 दिन हो सकती है। शव को पुलिस ने पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। शव के पीएम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। नवजात यहां कैसे पहुंचा और किसने यहां उसे फेंका हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget