भाभी को गाली देना पड़ा भारी, भाई ने भाई पर चाकू से किया जानलेवा हमला
शहडोल
जिले में पारिवारिक विवाद में जमकर चाकू चले, जहां भाई ने भाई पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है, यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि मनोज बर्मन और उसके चचेरे भाई रवि बर्मन के बीच पारिवारिक विवाद हो गया, तभी मनोज की पत्नी मौके पर पहुंची और उससे भी रवि का विवाद हो गया, रवि अपनी भाभी से गाली-गलौज करने लगा, जो कि पति मनोज को नागवारा गुजरा और दोनों भाइयों में जमकर कहासुनी हुई. फिर क्या था बात हाथापाई तक पहुंच गई।
इसके बाद गुस्साए रवि ने मनोज पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में उसके गले में गंभीर चोट आई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है, इस मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि पारिवारिक विवाद दौरान एक भाई ने दूसरे पर हमला किया गया है, मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।