जंगल मे चीतल का शिकार करके मना रहे थे पार्टी, तीन आरोपी गिरफ्तार, गए जेल
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा पालतू कुत्ते की मदद से जंगल मे चीतल का अवैध शिकार किया जाकर पार्टी मनाई जा रही है। मुखबिर की सूचना के आधार पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद उनके निर्देश पर परिक्षेत्र अधिकारी पतौर अर्पित मैराल के नेतृत्व में पतौर परिक्षेत्र की टीम द्वारा उमरिया बकेली गांव में अलग अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई, और चीतल के शिकारियों रामलाल बैगा पिता स्व. बंगाली बैगा, उम्र 40 वर्ष साकिन उमरिया बकेली, कमलेश बैगा पिता लल्ला बैगा उम्र 35 वर्ष साकिन उमरिया बकेली, छोटेलाल लोनी पिता नर्बदा लोनी उम्र 40 वर्ष साकिन उमरिया बकेली को चीतल के उबले तथा पके हुये मांस के साथ पकड़ा गया।
पतौर रेंजर अर्पित मैराल ने बताया कि उक्त सभी तीनो आरोपियों द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज अंतर्गत बीट बमेरा के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 190 ए के पतमन हार में अवैध प्रवेश कर चीतल का मांस खाने के उद्देश्य से शिकार किया जाना स्वीकार किया है एवं उनके पास से चीतल का कच्चा और पका मांस, रक्त रंजित पत्ते, कुल्हाड़ी जप्त किया गया जिस पर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 454/13 दिनांक दर्ज करने के पश्चात सभी आरोपियों को गिरफ्तार करक जिला न्यायालय उमरिया में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा उक्त सभी तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी पतौर अर्पित मैराल, परिक्षेत्र सहायक पतौर संतोष कुमार चतुर्वेदी, वनरक्षक उमरिया बकेली योगेश कुमार पाण्डेय, वनरक्षक बमेरा वीरेन्द्र कुमार पटेल, वनरक्षक पतौर डी रज्जू सिंह पेन्द्रे, वनरक्षक पतौर सी कैलाश प्रसाद चौधरी तथा परिक्षेत्र पतौर के अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।