शराबी शिक्षक मामले में नया मोड़, एसी ने लिया एक्शन, प्राचार्य पर लगा आरोप, थाने में शिकायत

शराबी शिक्षक मामले में नया मोड़, एसी ने लिया एक्शन,  प्राचार्य पर लगा आरोप, थाने में शिकायत

*आरोप लगाकर पीड़ित होने का कर रहा दिखावा*


शहडोल

विगत दिनों जिले के शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकहो में पदस्थ एक शिक्षक की शराब पीते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। शिक्षा के मंदिर शर्मशार करने वाली तस्वीर के बाद शिक्षा विभाग के आला अधिकारी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। आनंद राय सिन्हा, एसी ट्रायवल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ बुढ़ार को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया है। जिसके बाद जल्द ही आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

आरोपी शिक्षक गोपाल चौधरी अब खुद को अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचाने के लिए रास्ते तलाश रहा है। उन्होंने थाने का रास्ता इख्तियार किया है। जहां पहुंचकर उन्होंने प्रभारी प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए लिखित साथ अमलाई थाने में प्रस्तुत किया है। जिसे विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने झुठा और मनगढ़ंत बताया है। बहरहाल, देखना होगा कि, संबंधित शिकायत पर पुलिस क्या जांच करती है और जांच के बाद क्या सच सामने आता है।

*क्या है शिकायत पत्र*

बता दें कि, शिक्षक गोपाल चौधरी पर अपने ही विद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में बैठकर शराब पीने का आरोप लगाया गया है। जिसे लेकर आरोपी शिक्षक ने अमलाई थाने में दिए अपने शिकायतपत्र में यह उल्लेख किया है कि, शराब पीते हुए वायरल तस्वीर के पीछे विद्यालय के ही प्राचार्य महेंद्र सिंह की साजिश है। उन्होंने बताया है कि, वायरल तस्वीर एक स्थानीय होटल की है। यह उल्लेख भी किया है कि, वह अनुसूचित वर्ग के हैं, मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं।

*कुर्सी के लालच में अनर्गल आरोप लगा*

थाने में दिए गए शिकायत में शिक्षक गोपाल ने लिखा है कि, वह बकहो विद्यालय में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य महेंद्र सिंह से 15 वर्ष वरिष्ठ हैं। ऐसे में प्रभारी प्राचार्य को उनसे खतरा है। लेकिन किसी भी विद्यालय में प्राचार्य की नियुक्ति नीतिगत मामला है। इसके लिए कर्मचारी की कार्यशैली के साथ-साथ पूर्व में लगे आरोपों और शिकायतों को भी दृष्टिगत रखा जाता है। वहीं बताया गया है कि, जबसे विद्यालय में प्राचार्य का प्रभार महेंद्र को मिला है, शिक्षक गोपाल अपनी भड़ास निकालने का कोई भी अवसर नहीं चूकता।

*इनका कहना है*

वायरल तस्वीर को लेकर हमने गंभीरता से लिया है। मामले बीईओ बुढ़ार को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया है। जिसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

*आनंद राय सिन्हा, एसी, ट्रायवल शहडोल*

शिक्षक गोपाल चौधरी ने मुझ पर अनर्गल आरोप लगाया है। मेरे विरुद्ध मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए थाने में झूठी शिकायत की गई है।

*महेंद्र सिंह, प्रभारी प्राचार्य, बकहो*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget