जंगली हाथियों का उत्पात, आंगन में रखा धान खा गए, घरों में किया नुकसान
*ग्रामीणों में भारी नाराजगी, वन विभाग करे रेस्क्यू नही तो करेंगे आंदोलन*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के कई गांवों में जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से उत्पात मचा रहा है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। घर में रखी फसल को भी हाथी चौपट कर रहे हैं, घरों के सामने लगी बाड़ी को भी हाथियों ने तोड़ दिया है।
ब्यौहारी के आखेटपुर, सर्वाही, बोचरो और बनासी में पिछले 10 दिनों से 20 जंगली हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है, जिससे अब ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आखेटपुर के रहने वाले भीमसेन ने बताया कि शनिवार आठ बजे हाथियों का झुंड उनके घर पहुंचा और घर के सामने लगी बाड़ी को तोड़फोड़ करते हुए घर के आंगन में रखे कई क्विंटल धान को हाथी खा गए और बची हुई धान को नष्ट कर आगे बढ़ गए, जिससे किसान का काफी नुकसान हुआ है।
उनका कहना है कि कड़ी मेहनत के बाद धान की फसल पकी और उसे गहाई कर अपने आंगन में रखा था। तभी हाथियों ने उसे पूरा बर्बाद कर दिया। यह भी बताया गया कि बोचरो और बनासी गांव में खेतों की सिंचाई के लिए किसानों ने पंप के पाइप बिछा रखे थे, जिसे हाथियों के झुंड ने तोड़ दिया है, जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है। गांव के आसपास के कई घरों में हाथियों ने यह तोड़फोड़ मचाई है, जिससे लोगों में काफी गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जंगली हाथियों को जल्द से जल्द यहां से रेस्क्यू कर जंगल ले जाया जाए, नहीं तो ग्रामीण अब आंदोलन करेंगे।
जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि गांव के लोगों में काफी दहशत का माहौल है। गांव में हाथियों का मुमेंट रहता है, उन गांवों में वन विभाग रात भर लाइट बंद करवा देता है, जिससे लोगों में और भी डर बना रहता है। एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से यहां 20 जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। टीम लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। किसानों के धान और गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है, मुआवजे की प्रक्रिया करवाई जा रही है।