समाचार 01 फ़ोटो 01

आदिवासी परिवार पर दबंगो ने घर मे घुसकर किया हमला, घर मे रखे बाइक व सामान को तोड़ा

अनूपपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ताराडांड में एक विशेष समुदाय के लोगो ने एक आदिवासी परिवार के साथ पहले गाली गलौच की और मन करने पर हमला कर दिया जिसमें एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए उसके बाद दबंगो ने आदिवासी परिवार के घर मे घुसकर भद्दी भद्दी गालिया दी और घर मे रखी मोटरसाइकिल व अन्य सामान में तोड़फोड़ की, हमले में घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया है। जिसमे गंभीर घायल को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताराडाँड़ के भरिया परिवार पर आधा दर्जन लोगों ने 2 नवम्बर की रात घर पर हमला एक महिला समेत परिवार के 3 सदस्यों को घायल कर दिया जिसमें से एक गंभीर घायल को शहडोल रेफर कर दिया गया है वही दो का जिला अस्पताल अनूपपुर में इलाज जारी है। कोतवाली के ग्राम जमुड़ी के आदतन आपराधिक महाजन के बेटों और उनके साथियों पर हमला करने के आरोप में कोतवाली थाना ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2), 3 (5) के तहत वाहिद खान, मोइद्दीन उर्फ महाजन और कादिर पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित परिवार के अनुसार रात 2 बजे के करीब एक पिकआप में भर कर विशेष समुदाय के लोगो ने हमारे घर मे हमला कर दिया महिलाओं और बच्चों को मारा गम्भीर चोट पर एक महिला को शहडोल अस्पताल में भर्ती कराया गया और लोग जिला अस्पताल अनूपपुर में इलाज चल रहा है एक विशेष समुदाय के लोगो ने हमारे घर मे तोड़ फोड़ व लूट पाट किया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

अवैध वन कटाई में प्रशासन की उदासीनता, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला रवैया

*जनता के भ्रष्टाचारियो के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएफओ से की कार्यवाही की मांग*

अनूपपुर

जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र बीट धुरवासिन कोटमी में व्यापक अवैध वन कटाई और भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होने से स्थानीय जनता में असंतोष और रोष व्याप्त है। स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि कई सरई और साजा के कीमती पेड़ों को अवैध रूप से काटा गया, जिससे वन विभाग को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। इस कृत्य में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा, वन रक्षक  सोमपाल सिंह कुशराम, और तत्कालीन प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी अशोक निगम को दोषी पाया गया, लेकिन आज तक इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

*भ्रष्टाचार के खुले प्रमाण*

प्रशासन का यह उदासीन रवैया न केवल उनके कर्तव्य से विमुख होने को दर्शाता है, बल्कि भ्रष्टाचार को सीधा-सीधा बढ़ावा देता है। जिस प्रकार से जांच रिपोर्ट में अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के प्रमाण सामने आए हैं, उससे यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक प्रशासन भ्रष्टाचारियों को बचाता रहेगा? स्पेशल टास्क फोर्स की स्पष्ट रिपोर्ट के बावजूद संबंधित अधिकारियों को अपने पद पर बनाए रखना वन विभाग की विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

सरकार द्वारा इस मामले में ठोस कदम न उठाना यह दर्शाता है कि वन विभाग खुद अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक प्रभावी निवारण लागू करने में पूरी तरह असमर्थ है। प्रशासन की यह ढिलाई एक खतरनाक संदेश देती है कि ऐसे भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारी बिना किसी डर के अपनी मनमानी कर सकते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।

*पर्यावरण की अनदेखी व धन की बर्बादी*

अवैध कटाई से न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा है, बल्कि इससे जनता के कर के पैसों का दुरुपयोग भी हुआ है। वन विभाग, जिसका उद्देश्य पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा है, अपने ही उद्देश्यों के खिलाफ काम करता नजर आ रहा है। जनता का कहना है कि अधिकारियों पर प्रस्तावित आर्थिक दंड और पदोन्नति रोकने  की नोटिस जैसी मामूली सजा देकर उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। यह भ्रष्टाचारियों के लिए एक तरह की प्रोत्साहना है कि वे जनता के हितों को ताक पर रखकर अपने स्वार्थ को साधें।

*जनता की मांग: कठोर कार्रवाई की जरूरत*

जनता अब इस मामले में त्वरित और कठोर कदम उठाने की मांग कर रही है। जिम्मेदार अधिकारियों को न केवल उनके पद से तुरंत हटाया जाना चाहिए, बल्कि उनके खिलाफ म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 की धारा 16 के अंतर्गत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। यदि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे रहता है, तो यह सरकार की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर गहरा धब्बा होगा।

यह प्रकरण दर्शाता है कि जब तक भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जाएगा, तब तक पर्यावरण और समाज की सुरक्षा असंभव है। सरकारी विभागों की ऐसी लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैया न केवल जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाता है बल्कि सरकार की नीतियों और उद्देश्यों पर भी सवाल खड़े करता है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

म.प्र. स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन में हुई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

अनूपपुर

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के शासकीय एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आडोटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, नागरिक, छात्र-छात्राएं, शिक्षक तथा शासकीय सेवक, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। 

स्थापना दिवस कार्यक्रम के शुभारम्भ के पश्चात् कन्या पूजन किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान व मध्यप्रदेश गान का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समा बांधा गया। इस अवसर पर भारत ज्योति उ.मा.वि. के विद्यार्थियों ने जनजागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। जनजातीय परम्परा के गुदुम दल द्वारा परम्परागत वेशभूषा में पुष्पराजगढ़ के गुदुम दल के नृतकों ने प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उत्साह, उमंग व हर्ष का वातावरण निर्मित किया। कार्यक्रम का संचालन शा. कन्या उ.मा.वि. के प्राचार्य डॉ. कौशलेन्द्र सिंह व जिला पंचायत के पीआरओ श्री अमित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक श्री संतोष बाजपेयी द्वारा किया गया।   

*स्थानीय रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा*

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय एकलव्य आदर्श उ.मा.वि. के आडोटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय आयोजन में विविध सांस्कृतिक लोकरंग की प्रस्तुति के तहत केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर द्वारा स्वागत गीत, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर द्वारा यह देश है वीर जवानों का गीत का, शासकीय कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर द्वारा शुभारंभ हो शुभारंभ मंगल बेला गीत का, सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर द्वारा उठो जवान देश की वसुन्धरा पुकारती, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर द्वारा आयो रे शुभ दिन आयो रे, शासकीय मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर द्वारा डांडिया नृत्य, संकल्प महाविद्यालय अनूपपुर द्वारा कर्मा लोकनृत्य तथा भारत ज्योति उ.मा.वि. अनूपपुर द्वारा नुक्कड़ नाटक की व पुष्पराजगढ़ के गुदुम दल द्वारा लोकनृत्य की शानदार, मनभावन प्रस्तुतियां दी गई। 

*सम्मानित किए गए प्रतिभागी*

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर ने प्रथम स्थान, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर ने द्वितीय स्थान व सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समाचार 04 फोटो 04

पुलिस ने तीन अलग- अलग जुआ फड़ में मारा छापा, 17 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के बिजुरी पुलिस द्वारा जुआँ फड पर रेड कार्यवाही कर 02 प्रकरणो मे कुल 17 जुआडियों पर कार्यवाही 5820 रुपये नगदी जप्त किया। थाना बिजुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जुआ  फड पर रेड कार्यवाही पर 02 प्रकरण कायम किये जिनका विवरण निम्नानुसार है। माइनस कालोनी बिजुरी मे खुले मैदान मे जुआ फड पर रेड कार्यवाही की गयी जिसमें ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 07 आरोपियों संतोष कुमार, प्रवीण कुमार रजक, किशन कुमार सिह, रवि गुप्ता, धनराज सिंह, शिवकुमार बैगा, लवकुश गुप्ता, सभी निवासी माइनस कॉलोनी बिजुरी को रंगे हाथ पकडा जाकर कुल 4170 रुपये तथा ताश के पत्ते जप्त किया।

मुहाडा दफाई बिजुरी मे खुले स्थान में जुआ फड पर रेड कार्यवाही की गयी जिसमें ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 05 आरोपियों राजू कोल, राजकुमार केवट, कमला केवट, चंन्द्रकेश सेन, सुनील साहू, निवासी ग्राम थांनगांव एवं माइनस कॉलोनी को रंगे हाथ पकडा जाकर कुल 1650 रुपये तथा ताश के पत्ते जप्त किया।

बिजुरी पुलिस द्वारा ग्राम भागता लोहसरा ग्राउंड के बगल में जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 05 आरोपी बबलू महरा, मनी लाल साहू, करन केवट,  संजय सिंह, अमित तिवारी सभी  निवासी ग्राम भागता को आरक्षक सतीष मिश्रा आर लक्ष्मण डांगी, राकेश चौहान, राजदेव सिंह,आनंद सिंह, नरेंद्र जाट, सुनील यादव , अनिल मरावी के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा जाकर कुल 3250 रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त गिरफ्तार किया है। तीनो मामले में थाना बिजुरी जिला अनूपपुर ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

मां मनोकामना को दी गई विदाई, फूलों से सजाई गई सड़के, भक्तों का लगा रहा दरबार

अनूपपुर 

बड़े ही उत्साह,उमंग और ढोल-धमाका के साथ 30 अक्टूबर 2024 को राम जानकी मंदिर के पास जय मां मनोकामना का आगमन हुआ था।काफी संख्या में भक्त जनों ने उनकी आगमनी की और उन्हें विराज मानकर तीन दिवस भक्तिमय वातावरण में उनकी पूजा एवं आराधना की।

धर्म प्रेमी,सामाजिक,जागरूक नागरिक शुभम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जय मां मनोकामना का पांचवें वर्ष में प्रवेश हुआ है। मां मनोकामना का भव्य दरबार सजाया गया था।निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को बाजे,गाजे के साथ मां का भव्य आगमन हुआ।दिनांक 31 अक्टूबर 2024 दिन गुरूवार को विशेष पूजन हवन एवं आरती रात्रि 12.00 से सुबह 5.00 बजे तक आयोजित की गई।दिनांक 01 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार प्रातः 11.00 बजे से कन्या भोजन एवं विशाल भंडारा,शाम 7 बजे ढोल बाजों के साथ मां की संध्या कालीन भव्य महा आरती एवं महाप्रसादी वितरण एवं भक्ति मयी संगीतों के साथ ममता भरा देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें अनूपपुर शहर के काफी संख्या में भक्त जनों ने भाग लिया। 02 नवम्बर 2024 दिन शनिवार को नम आंखों से मां की विदाई की गई।इस अवसर पर नगर के विभिन्न मार्गो को फूल मालाओं से सजाया गया। जिस पर से मां मनोकामना को नम आंखों से विदाई दी गई। 

इस अवसर पर भारी संख्या में धर्म प्रेमी नाचते,गाते हुए उत्साह एवं उमंग के साथ ही नम आंखों से मां मनोकामना को विदाई दी।नगर के भक्त जनों ने तीन दिवस मां मनोकामना का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसमें काफी संख्या में पुरुष,महिलाएं,बच्चे सभी सपरिवार शामिल थे।

समाचार 06 फ़ोटो 06

लापरवाही पर सचिव को जिपं. सीईओ ने किया निलंबित 

अनूपपुर

जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परासी के सचिव शिवकुमार पनिका को निर्देश के बाद भी ग्राम पंचायत परासी में 02 नवम्बर को गोवर्धन पूजा कार्यक्रम की व्यवस्था अत्यन्त खराब होने से कार्यक्रम के सम्पादन में बहुत कठिनाई होने के कारण तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश-निर्देश की अवहेलना कर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करते हुए घोर लापरवाही बरतने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999, भाग 2, नियम-4 के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सचिव शिवकुमार पनिका का मुख्यालय जनपद पंचायत अनूपपुर नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

खडेश्वरी बाबा उर्फ भोलागिरी की अंधी हत्या पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

9 अगस्त 2024 को थाना राजेन्द्रग्राम के गढीदादर में अपने शिवदामा आश्रम में खडेश्वरी बाबा उर्फ भोलागिरी उम्र 55 वर्ष का शव पड़ा है। उक्त सूचना को थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम के द्वारा को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंच कर सूचना की तश्दीक किया गया। जहां बाबा मृत अवस्था में अपने आश्रम में पडें थें। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल बाबा के शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर के द्वारा बताया गया कि बाबा की मृत्यु गला दबाने से हुई है। जिसके आधार पर थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध क्र.213/24 हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर जॉच प्रारंभ किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए बाबा के हत्यारे की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बने विशेष टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। जिस पर गठित विशेष टीम के द्वारा घटना का बरीकी से अध्ययन कर हर संभव पहलू पर गंभीरता से जॉच की गयी, आस पास के लगभग 100-150 लोगो से पूछताछ एवं संदिग्ध व्यक्यिों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ किया गया तथा अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए विवेचना प्रारंभ की गयी। विवेचना के दौरान  यह तथ्य सामने आया कि बीरेन्द्र सिंह जो खडेश्वरी बाबा का परिचित था प्रायः खडेश्वरी बाबा से मिलने शिवदामा आश्रम आया करता था। दिनांक 07 अगस्त 2024 को भी बाबा से मिलने बाबा के आश्रम आया था। जहां पर बाबा और बीरेन्द्र सिंह के बीच वाद-विवाद हो गया और बीरेंद्र सिंह अपना आपा खो बैठा और गुस्से में आकर खड़ेश्वरी बाबा की गला घोटकर हत्या कर दी। जिसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट से भी होती है। चूंकि खडेश्वरी बाबा का शिवदामा आश्रम एकांत में था, जिसका फायदा उठाकर आरोपी बीरेन्द्र सिंह घटना स्थल से फरार हो गया। जिसे विशेष टीम के द्वारा आरोपी बीरेन्द्र सिंह को जमशेदपुर झारखण्ड से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

शिकार के लिए बिछाया था करेंट, चपेट मे आने से 2 किसान भाइयों की मौत

शहडोल

जिले में शिकार के लिए लगाए गए करेंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह दिल दहला देने वाली घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी के खड्डा गांव के लोढ़ा धार नाले के पास की है।

ग्राम खड्डा के रहने वाले दो सगे भाई कैलाश और छोटे भाई छोटू कोल खेत से लौट रहे थे, जैसे ही दोनों जंगल के रस्ते लोढ़ा धार नाले के पास पहुंचे वहां शिकार के लिए लगाए करेंट की चपेट में आ गए। करेंट की चपेट में आने से बड़े भाई कैलाश की मौत हो गई, वहीं छोटा भाई छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बिजली तार जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है। शिकार के लिए लगाए गए करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले गोहपारू थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत हुई थी। इसी प्रकार देवलौंद थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हुई थी।

समाचार 09 फ़ोटो 09

रेलवे यार्ड से निकल रही मालागाड़ी के दो डिब्बे हो गए बेपटरी, गिट्टी से भरे थे डिब्बे

*दो डिब्बे हुए क्षतिग्रस्त, रेलवे विभाग ने सुधार कार्य किया शुरू*

शहड़ोल

बिलासपुर-कटनी रेल खण्ड के बीच शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालागाड़ी कुछ देर पहले बेपटरी हो गई। जिसके बाद वहां गहमा गहमी का माहौल बन गया है। रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

बिलासपुर-कटनी रेल खण्ड के बीच शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालागाड़ी बेपटरी हो गईं। जिसके बाद वहां गहमा गहमी का माहौल बन गया। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी स्थानीय रेल प्रबंधन तक पहुंची, वहां अफरा तफरी मच गयी।

जानकारी के अनुसार गिट्टी लोड मालगाड़ी (बीओबी) रेल यार्ड से मेन लाइन की और बढ़ी तभी अचानक एक-एक करके मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरते चले गये। इस हादसे में कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। घटना के स्थानीय रेल प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। हालांकि यार्ड से इतने मध्यम गति से मालगाड़ी निकलने के बावजूद वह बेपटरी कैसे हो गयी, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहें हैं।

घटना के बाद रेल अमला युद्ध स्तर पर सुधार कार्य में जुटा हुआ है। रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी में गिट्टी लोड थी, जो स्थानीय स्तर पर रेल निर्माण कार्य के लिए यहां आई थी। लेकिन जिस तरह मालगाड़ी के पहिये डिब्बे से निकलकर अलग दिखाई दे रहें हैं, इससे किसी बड़ी लापरवाही के संकेत मिल रहे हैं।

इस संबंध में स्थानीय रेल प्रबंधन कुछ भी कहने से कतरा रहा है, क्योंकि जैसी स्थिति पटरी और पहिए की स्थल पर नजर आ रही है, उससे किसी बड़ी लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल स्थानीय रेल अमला सुधार कार्य में लगा हुआ है। स्थिति को देखते हुए मशीनरीज की सहायता के लिए मंगाई जा सकती है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget