कुआं में गिरने से जंगली सुअर की मौत, अधिकारियों ने कराया दाह संस्कार
अनूपपुर
वन परिक्षेत्र जैतहरी के क्योटार बीट अंतर्गत क्योटार गांव में एक किसान के खेत में बने जगत विहीन कुंआ में गिर जाने से जंगली सुअर की मौत हो गई कुआं के चारों ओर खेत में लगे धान को काटने गए किसान ने शुक्रवार की सुबह देखने पर वनविभाग को सूचित किया जिस पर वनविभाग के द्वारा कार्यवाही की।
घटना के संबंध में वन परिक्षेत्र जैतहरी की परिक्षेत्र सहायक आर,एस,सिकरवार ने बताया की सुबह के क्योटार बीट के क्योटार गांव निवासी किसान भीमसेन पिता मिलन राठौर में फोन कर बताया कि उनके खेत में लगे धान के बीच स्थित जगत विहीन कुआं में एक जंगली सुअर मृत स्थिति में है सूचना पर बीट गार्ड क्योटार लक्ष्मी बैगा सहित मैं स्वयं स्थल पर जाकर देखा कि धान के खेतों के बीच स्थित जगत विहीन कुआं में एक जंगली सूअर मृत स्थिति में पानी में उतरा रहा है जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालते हुए पंचनामा की कार्रवाई की गई तथा वन डिपो जैतहरी ला कर कर पशु चिकित्सक सचिन समैया से पी,एम,कराने बाद प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी शिवम कोष्ठी,प्रभारी तहसीलदार जैतहरी संजय जाट,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, परि,सहायक जैतहरी आर,एस,सिकरवार,नगर परिषद जैतहरी के वार्ड 13 पार्षद राजकिशोर राठौर,वनरक्षक लक्ष्मी बैगा एवं सत्येंद्र मिश्रा की उपस्थिति में पूरे सम्मान के साथ कफन,फूल,अगरबत्ती अर्पित करते हुए मृत नर जंगली सूअर का अंतिम संस्कार किया गया।