रोजगार की तलाश में घर से निकला युवक गम्भीर हालत में मिला
उमरिया
उमरिया स्टेशन से 100 मीटर दूर मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम पटेहरा निवासी ब्रजेश पिता सोभे सिंह उम्र 23 वर्ष गम्भीर रूप से जख्मी हालत में मिला है,रेल कर्मियों की जानकारी पर मौके पर 108 पहुंची है और घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है।घायल युवक की हालत देख प्राथमिक दृष्ट्या ट्रेन हादसा प्रतीत होता है,पर बताया जाता है कि घायल युवक मारपीट होने की बात कह रहा है,जिन कारणों से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।सूत्रों की माने तो घायल युवक रोजगार की तलाश में अपने दो से तीन साथियों के साथ किसी दूसरे प्रदेश जाने अपने ग्राम पटेहरा से निकला था,परन्तु दूसरे दिन सुबह को गम्भीर रूप से घायल हालात में मिलना सन्देह खड़ा करता है,बताया यह भी जाता है कि जिन साथियों के साथ घायल युवक घर से निकला था,उनमें से कोई भी साथी घायल युवक के पास नही है।फिलहाल इस मामले में युवक को जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ युवक इलाजरत है।