नाबालिग छात्रों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई

नाबालिग छात्रों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई


अनूपपुर

जिले में नाबालिग छात्रों द्वारा तेज गति और लापरवाही से दोपहिया वाहन चलाने की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। गुरुवार सुबह थाना कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक गोविंद पनिका, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, आरक्षक गोपाल यादव, राजेश बड़ोले और गिरीश चौहान की टीम ने भारत ज्योति स्कूल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान छह नाबालिग छात्रों को बिना वैध लाइसेंस और नियमों के उल्लंघन करते हुए दोपहिया वाहन चलाते पाया गया। इनके वाहन विवरण निम्नलिखित हैं। होंडा लीवो एमपी 65 एमबी 9289, टीवीएस ज्यूपिटर एमपी 65 एस 3014, होंडा मोटरसाइकिल एमपी 65 एमडी 8664, हीरो सुपर स्प्लेंडर एमपी 65 एमई 6615, मोटरसाइकिल एमपी 65 एमडी 0639, बिना नंबर की एक्टिवा मोपेड इन वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जप्त कर चालान की कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। ऐसा करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी अभिभावकों से कानून का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया गया है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए चेकिंग और कार्रवाई जारी रहेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget