नशे की तस्करी, हजारों की नशीली सिरप के साथ दो व गांजा एक गांजा तस्कर भी गिरफ्तार
शहडोल
जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पपौंध पुलिस ने मोटरसाइकिल से नशीली सिरप की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से 15 नग नशीली कफ सिरप बरामद की हैं। खैरहा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद किया है।
पपौंध पुलिस ने बताया कि चांदबहरा गांव से मोटरसाइकिल में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह नशीली सिरप को लेकर ग्राम कुआं विक्रय करने जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में ओमप्रकाश प्रजापति पिता देवीदिन एवं राकेश जायसवाल शामिल है।
थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल में नशीली सिरप की तस्करी हो रही है, तभी पुलिस चांदबहरा गांव पहुंची और नाकेबंदी लगाकर कुआं गांव की ओर जा रही मोटरसाइकिल को रोका। जब बाइक सवार दोनों की चेकिंग की गई तो पुलिस को 15 सीसी नशीली कोरेक्स सिरप मिली। जिसकी कीमत हजारों रुपए बताई गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल भी जब्त की है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इस तरह खैरहा थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सिरौंजा गांव के जंगल में प्रेमलाल बैगा पिता गहनू बैगा (55) निवासी देवगई को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जंगल के रास्ते पैदल ही गांजा लेकर विक्रय करने जा रहा था। तभी पुलिस ने सिरोंजा गांव के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 1 किलो 370 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 12 हजार) बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।