फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अनगरल टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
अनूपपुर
राहुल जैन पिता स्वर्गीय राजेंद्र जैन उम्र 28 साल निवासी महावीर मार्ग कोतमा एवं लक्ष्मण प्रसाद तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी, नितेश जैन के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक प्लेटफार्म में षडयंत्र पूर्वक फर्जी आईडी अनामिका शर्मा के नाम से बनाकर आवेदकों के खिलाफ अनगरल उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करना, जिससे आवेदकगण अपने आप को अपमानित एवं गलत कदम उठाने जैसी हालात होने, लोगों के व्यक्तिगत छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से डरा धमका कर पोस्ट करने की शिकायत प्राप्त होने पर अनामिका शर्मा के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी साइबर सेल से प्राप्त किया गया जिसमें शशांक कुमार सराफ पिता नवल सराफ उम्र 25 साल निवासी गांधी चौक कोतमा के मोबाइल नंबर से उक्त आईडी जेनरेट होना पाए जाने से आरोपी शशांक कुमार सराफ के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में षडयंत्र पूर्वक फर्जी आईडी बनाकर आवेदकों के बारे व्यक्तिगत जीवन व को धूमिल करने उद्देश्य से अनगरल एवं धमकी देने आपत्तिजनक पोस्ट करने, आदि पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 336(4),352, 351 (4) बी एस एस एवं 66(d) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना साइबर सेल के माध्यम से आरोपी को दस्तयाब कर अपराध के संबंध में पूछताछ कर जिस मोबाइल से फर्जी फेसबुक आईडी अनामिका शर्मा के नाम से बनाया गया था उस मोबाइल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर, जुर्म जमानती होने पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।